Anil Deshmukh Biography – शिवसेना-बीजेपी सरकार में बने थे पहली बार मंत्री

Anil Deshmukh Biography - Wiki, Bio, Family, NCP, controversy, Net Worth and More

0

Anil Deshmukh Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रहे अनिल देशमुख के बारे में बात करेंगे. अनिल देशमुख का पूरा नाम अनिल वसंतराव देशमुख है. अनिल देशमुख महाराष्ट्र की 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं और 14वीं विधानसभा के सदस्य रहे है. उन्होंने कई साल बतौर मंत्री भी काम किया है. अनिल देशमुख को NCP प्रमुख शरद पंवार का करीबी माना जाता है.

दोस्तों हम यह तो जान ही चुके हैं कि अनिल देशमुख कौन है? (Who is Anil Deshmukh) आगे इस आर्टिकल में हम अनिल देशमुख के परिवार (Anil Deshmukh family), अनिल देशमुख की शिक्षा (Anil Deshmukh Education), अनिल देशमुख के राजनीतिक करियर (Anil Deshmukh Political Career), अनिल देशमुख के विवाद (Anil Deshmukh controversy), अनिल देशमुख की नेट वर्थ (Anil Deshmukh net worth) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है अनिल देशमुख का जीवन परिचय.

Nawab Malik Biography – NCP का बड़ा मुस्लिम चेहरा है नवाब मलिक, जानिए उनके विवादित बयान

अनिल देशमुख जीवनी (Anil Deshmukh Biography)

दोस्तों अनिल वसंतराव देशमुख का जन्म 9 मई 1950 को महाराष्ट्र के नागपुर जिले में काटोल के पास वड विहिरा गाँव में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. अनिल देशमुख के पिता का नाम वसंतराव देशमुख है. वसंतराव देशमुख पेशे से किसान और व्यापारी थे. अनिल देशमुख की माता हाउस वाइफ थी.

अनिल देशमुख शिक्षा (Anil Deshmukh Education)

अनिल देशमुख ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा काटोल हाई स्कूल से पूरी की है. स्कूली शिक्षा पूर्ण करने के बाद अनिल देशमुख ने नागपुर विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर में दाखिला लिया और वहां से कृषि में मास्टर ऑफ साइंस में स्नातक की शिक्षा हासिल की.

अनिल देशमुख का परिवार (Anil Deshmukh family)

अनिल देशमुख की पत्नी (Anil Deshmukh Wife) का नाम आरती देशमुख है. अनिल देशमुख और आरती देशमुख के दो बेटे भी है. अनिल देशमुख के बेटो (Anil Deshmukh Son) के नाम ऋषिकेश देशमुख और सलिल देशमुख है. अनिल देशमुख की एक बहन भी है.

नियमों को लेकर सख्त है समीर वानखेड़े, 200 से अधिक सेलेब्रिटीज पर कर चुके हैं कार्रवाई

अनिल देशमुख का राजनीतिक करियर (Anil Deshmukh Political Career)

अनिल देशमुख ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1970 के दशक में की थी. साल 1992 में अनिल देशमुख जिला परिषद का चुनाव जीतकर नागपुर जिला परिषद के अध्यक्ष बने. साल 1995 में अनिल देशमुख ने काटोल से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. पहली बार विधायक बने अनिल देशमुख ने उस समय की शिवसेना और बीजेपी गठबंधन की सरकार को अपना समर्थन दिया. इसके बाद अनिल देशमुख महाराष्ट्र की तत्कालीन सरकार में स्कूली शिक्षा और सांस्कृतिक विभाग के मंत्री भी बने.

साल 1999 में शरद पवार ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बनाई तो अनिल देशमुख भी उसका हिस्सा बन गए. उसी साल महाराष्ट्र में हुए चुनाव में अनिल देशमुख ने एक बार फिर से काटोल से चुनाव लड़ा और जीतकर विधायक व मंत्री बने. साल 2004 में भी अनिल देशमुख विधानसभा का चुनाव जीते और महाराष्ट्र की सरकार में PWD मंत्री बने. इसके बाद साल 2009 के विधानसभा चुनाव में अनिल देशमुख एक बार फिर से विधायक बने और अशोक चव्हाण व पृथ्वीराज चव्हाण की सरकार में मंत्री रहे.

साल 2014 में महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में अनिल देशमुख को हार का सामना करना पड़ा. यह चुनाव अनिल देशमुख 5557 वोटों से हार गए. इसके बाद साल 2019 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अनिल देशमुख ने फिर चुनाव और जीत हासिल की. इस बार महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के गठबंधन वाली उद्धव ठाकरे की सरकार बनी. इस सरकार में अनिल देशमुख को गृहमंत्री बनाया गया. हालांकि बाद में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर अनिल देशमुख को इस्तीफा देना पड़ा.

कभी IPL में स्पॉट फिक्सिंग में जुड़ा था नाम, जानिए समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर कौन है?

अनिल देशमुख के विवाद (Anil Deshmukh controversy)

जिस समय अनिल देशमुख महाराष्ट्र के गृहमंत्री थे तब तत्कालीन मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक चिट्ठी लिखकर अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगे. परमबीर सिंह ने उद्धव ठाकरे को लिखा था कि, ‘आपके गृहमंत्री 100 करोड़ मांग रहे थे.’ इस मामले के सामने आने के कुछ दिनों बाद अनिल देशमुख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. साथ ही ED द्वारा इस मामले में अनिल देशमुख को गिरफ्तार भी किया गया.

अनिल देशमुख नेट वर्थ (Anil Deshmukh net worth)

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अनिल देशमुख की सम्पत्ति लगभग 14 करोड़ रूपए हो सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.