कभी IPL में स्पॉट फिक्सिंग में जुड़ा था नाम, जानिए समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर कौन है?

Kranti Redkar Biography - Wiki, Bio, Career, Husband, Movies, Controversy and More

0

Kranti Redkar Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम मराठी फिल्मों की बड़ी अभिनेत्री क्रांति रेडकर (Kranti Redkar) के बारे में बात करेंगे. क्रांति रेडकर ने कई मराठी फिल्मों में काम किया है. फिल्मों के अलावा क्रांति रेडकर ने टेलीविजन शो और थिएटर में भी काम किया है. फिल्म अभिनेत्री के अलावा क्रांति रेडकर की पहचान मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की पत्नी (Sameer Wankhede Wife) के रूप में भी की जाती है.

दोस्तों क्रांति रेडकर कौन है (who is kranti redkar) यह तो हम सब जान ही चुके हैं. आगे इस आर्टिकल में हम क्रांति रेडकर के परिवार (Kranti Redkar Family), क्रांति रेडकर के करियर (Kranti Redkar Career), क्रांति रेडकर लव स्टोरी (kranti redkar love story), क्रांति रेडकर के पति (Kranti Redkar Husband) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है क्रांति रेडकर का जीवन परिचय.

क्रांति रेडकर जीवनी (Kranti Redkar Biography)

दोस्तों क्रांति रेडकर का जन्म 17 अगस्त 1982 को राजधानी मुंबई में हुआ था. क्रांति रेडकर के पिता (Kranti Redkar Father) का नाम दीनानाथ रेडकर है. दीनानाथ रेडकर एक अभिनेता, प्रोडूसर और डायरेक्टर रहे है. क्रांति रेडकर की माता का नाम उर्मिला रेडकर है. क्रांति रेडकर की दो बहनें भी है, जिनका नाम संजना वहल और हृदया बनर्जी है.

Aryan Khan Biography – ड्रग्स पार्टी को लेकर विवादों में आ चुके हैं आर्यन खान

क्रांति रेडकर शिक्षा (Kranti Redkar Education)

क्रांति रेडकर ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के कार्डिनल ग्रासिअस हाई स्कूल से पूरी की है. स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद क्रांति रेडकर ने रामनारायण रुइया कॉलेज से स्नातक की शिक्षा हासिल की है.

क्रांति रेडकर करियर (Kranti Redkar Career)

क्रांति रेडकर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में मराठी फिल्म ‘Soon Asavi Ashi’ से की थी. इसके बाद क्रांति रेडकर ने साल 2003 में बॉलीवुड फिल्म गंगाजल में एक कैमियो भूमिका निभाई है. फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म में क्रांति रेडकर ने अपूर्वा नाम की अपह्रत लड़की की भूमिका निभाई थी.

क्रांति रेडकर साल 2006 में हिट मराठी फिल्म ‘Jatra’ के सुपरहिट मराठी गीत ‘कोम्बडी पल्ली’ में नजर आई. इस गाने से क्रांति रेडकर की मराठी फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनी. साल 2010 में क्रांति रेडकर की फिल्म ‘शिक्षाच्य आयचा घो’ को काफी सराहा गया.

Nawab Malik Biography – NCP का बड़ा मुस्लिम चेहरा है नवाब मलिक, जानिए उनके विवादित बयान

इसके अलावा साल 2011 में ‘फकता लध म्हाना’ फिल्म के लिए भी क्रांति रेडकर के अभिनय की प्रशंसा की गई. क्रांति रेडकर को साल 2014 में मदर टेरेसा के जीवन पर बनी फिल्म ‘द लेटर्स’ में उनके अभिनय को लेकर काफी सराहा गया. क्रांति रेडकर को साल 2015 में काकन, साल 2017 में करार और साल 2019 में रॉकी जैसी मराठी फिल्मों में देखा गया था. फिल्मों के अलावा क्रांति रेडकर ने टेलीविजन शो और थिएटर में भी काम किया है.

क्रांति रेडकर का परिवार (Kranti Redkar family)

क्रांति रेडकर ने साल 2017 में इंडियन रेवेन्यू सर्विस (आईआरएस) समीर वानखेड़े के साथ शादी की थी. समीर वानखेड़े और क्रांति रेडकर की दो जुड़वा बेटियों भी है, जिनका नाम Zyda और Ziya है. क्रांति रेडकर, समीर वानखेड़े की दूसरी पत्नी है.

क्रांति रेडकर की फ़िल्में (Kranti Redkar movies)

Soon Asavi Ashi, Gangaajal, Jatra: Hyalagaad Re Tyalagaad, Majha Navra Tujhi Bayko, Gharatyasathi Sare Kahi, Full 3 Dhamaal, Mata Ekvira Navsala Pavli, Shikshanachya Aaicha Gho, Laadi Godi, On Duty 24 Taas, Shahanpan Dega Deva, Fakta Ladh Mhana, No Entry Pudhe Dhoka Aahey, Pipani, Kho-Kho, Kuni Ghar Deta Ka Ghar, The Letters (film), Kaakan, Yudh, Sugar Salt Ani Prem, Murder Mestri, Karaar, Baalaa, Rocky.

नियमों को लेकर सख्त है समीर वानखेड़े, 200 से अधिक सेलेब्रिटीज पर कर चुके हैं कार्रवाई

क्रांति रेडकर के विवाद (Kranti Redkar controversy)

साल 2013 में क्रांति रेडकर का नाम आईपीएल मैच फिक्सिंग कांड में सामने आया था. यह दावा एक टीवी चैनल द्वारा किया गया था. इस मामले में क्रांति रेडकर ने उस टीवी चैनल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. बाद में, इसे ‘गलत पहचान’ का मामला करार दिया गया था.

साल 2021 में NCP नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया था कि समीर वानखेड़े पैदाइशी मुसलमान हैं, लेकिन जातिगत आरक्षण का लाभ उठाने के लिए अपनी पहचान छिपाकर खुद को दलित बता रहे है. मलिक के आरोपों के बाद क्रांति रेडकर खुलकर अपने पति के समर्थन में आकर खड़ी हो गई थी. इस दौरान क्रांति रेडकर काफी मीडिया की सुर्ख़ियों में रही थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.