Nawab Malik Biography – NCP का बड़ा मुस्लिम चेहरा है नवाब मलिक, जानिए उनके विवादित बयान

Nawab Malik Biography - Wiki, Bio, Family, Controversy, NCP, Net Worth, Politics

0

Nawab Malik Biography दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के बारे में बात करेंगे. नवाब मलिक एक ऐसे नेता है अक्सर अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्ख़ियों में रहते है. नवाब मलिक महाराष्ट्र की सरकार में अल्पसंख्यक, विकास, महाराष्ट्र के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री है. इसके अलावा वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता और एनसीपी मुंबई के अध्यक्ष भी है.

दोस्तों हम यह तो जान ही चुके हैं कि नवाब मलिक कौन है? (who is nawab malik) आगे इस आर्टिकल में हम नवाब मलिक के परिवार (Nawab Malik family), नवाब मलिक के करियर (nawab malik career), नवाब मलिक की नेट वर्थ (Nawab Malik net worth), नवाब मलिक के विवादित बयान (Nawab Malik controversial statement) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है नवाब मलिक का जीवन परिचय.

Ajay Mishra Biography – उप्र में भाजपा बड़ा ब्राहमण चेहरा है अजय मिश्रा

नवाब मलिक जीवनी (Nawab Malik Biography)

दोस्तों एनसीपी नेता नवाब मलिक का जन्म 20 जून 1959 को उत्तरप्रदेश के दुसवा में हुआ था. नवाब मलिक मूल रूप से उत्तरप्रदेश के ही रहने वाले है. हालाँकि साल 1970 में नवाब मलिक का परिवार मायानगरी मुंबई में आकर बस गया था. उनका परिवार होटल और कबाड़ का व्यापार करता था.

नवाब मलिक का परिवार (Nawab Malik family)

दोस्तों नवाब मलिक की पत्नी (Nawab Malik wife) का नाम महजबीन है. नवाब मलिक के बेटों (nawab malik son) का नाम फ़राज़ और आमिर है. नवाब मलिक की बेटियों (nawab malik daughter) के नाम निलोफर और सना है. नवाब मलिक के दामाद (Nawab Malik son-in-law) का नाम समीर खान है.

देश के सबसे महंगे वकील है कपिल सिब्बल, राम मंदिर मामले में दिया था विवादित बयान

नवाब मलिक की शिक्षा (Nawab Malik Education)

नवाब मलिक ने अंजुमन इस्लाम हाई स्कूल से 10वीं तक पढ़ाई की है. इसके बाद नवाब मलिक ने बुरहानी कॉलेज से 12वीं पास किया है. नवाब मलिक ने बुरहानी कॉलेज से ही BA की शिक्षा भी हासिल की है.

नवाब मलिक के करियर (nawab malik career)

नवाब मलिक ने अपने करियर की शुरुआत व्यापार से की थी. एक इंटरव्यू के दौरान नवाब मलिक ने कहा था कि राजनीति में आने से पहले वह कबाड़ का काम करते थे.लेकिन इस बीच उनकी दिलचस्पी राजनीति में बढ़ी तो वह राजनीति के मैदान में कूद पड़े. नवाब मलिक पहली बार साल 1996 में नेहरू नगर से विधायक चुने गए. इसके बाद नवाब मलिक ने साल 1999 और साल 2004 में भी नेहरू नगर विधानसभा से जीत दर्ज करके विधायक बने.

साल 2009 में नवाब मलिक ने अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ा और चौथी बार विधायक बने. हालाँकि इस सीट पर उन्हें साल 2014 में मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद साल 2019 में नवाब मलिक ने एक बार फिर अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट चुनाव लड़ा और चुनाव जीतकर पांचवीं बार विधायक बने. यहीं नहीं नवाब मलिक महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री भी बने. नवाब मलिक को एनसीपी प्रमुख शरद पवार का बेहद विश्वासी और खास माना जाता है.

Digvijaya Singh Biography – विवादों से हमेशा रहा है दिग्विजय सिंह का नाता

नवाब मलिक के विवादित बयान (Nawab Malik controversial statement)

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने पुलवामा हमले की बरसी पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि, ‘एक साल में ये पता नहीं चल पाया कि आरडीएक्स कहां से आया. 40 जवान शहीद हुए, चुनाव का मुद्दा बना और मोदी जी चुनाव जीत गए.’ उनके इस बयान को लेकर काफी विवाद हुआ था.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जब NCB ने नशे और ड्रग्स के कार्रवाई की थी तो उस मामले में एक संदिग्ध ने नवाब मलिक के दामाद समीर खान का नाम लि.या था. इसके बाद NCB ने समीर खान को गिरफ्तार भी किया था.

अक्टूबर 2021 में नवाब मलिक ने NCB के अफसर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर बॉलीवुड के लोगों से वसूली का आरोप लगाया था. नवाब मलिक ने कहा था कि वसूली करने के लिए समीर वानखेड़े दुबई और मालदीव गए थे. यहीं नहीं नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े को जेल भेजने की भी धमकी दी थी.

फ़रवरी 2022 में ED ने अंडरवर्ल्ड से रिश्तों के आरोप में गिरफ्तार भी किया था. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी से पहले ED ने मलिक से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की थी.

नियमों को लेकर सख्त है समीर वानखेड़े, 200 से अधिक सेलेब्रिटीज पर कर चुके हैं कार्रवाई

नवाब मलिक की नेट वर्थ (Nawab Malik net worth)

एक वेबसाइट के अनुसार नवाब मलिक की सम्पत्ति 5 करोड़ रूपए के आसपास हो सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.