Ajay Mishra Biography – उप्र में भाजपा बड़ा ब्राहमण चेहरा है अजय मिश्रा

Ajay Misra Biography : Bio, Wiki, Education, Wife, Son, Caste and More

0

Ajay Mishra Biography दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं में से एक और उत्तरप्रदेश से सांसद व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) के बारे में बात करेंगे. अजय मिश्रा उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी से सांसद है. वह अब तक 2 बार सांसद बन चुके हैं. साल 2019 में अजय मिश्रा ने लखीमपुर खीरी से रिकॉर्ड सवा दो लाख मतों से जीत हासिल की थी. सांसद बनने से पहले अजय मिश्रा विधायक भी रह चुके हैं.

दोस्तों हम यह तो जान ही चुके हैं कि अजय मिश्रा कौन है (who is ajay mishra) आगे इस आर्टिकल में हम अजय मिश्रा के परिवार (ajay Mishra family), अजय मिश्रा के बेटे (ajay Mishra son), अजय मिश्रा के राजनीतिक करियर (ajay Mishra Career), अजय मिश्रा की नेट वर्थ (Ajay Mishra Net Worth) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है अजय मिश्रा का जीवन परिचय.

बुरे दौर से गुजर रही भारतीय अर्थव्यवस्था को मनमोहन सिंह ने दी थी संजीवनी

अजय मिश्रा जीवनी (Ajay Mishra Biography)

दोस्तों अजय कुमार मिश्रा का जन्म 25 सितंबर1960 को उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के बनवीर पुर में हुआ था. अजय मिश्रा की छवि एक साफ सुथरे नेता की है. अजय मिश्रा ब्राह्मण समुदाय (Ajay Mishra Cast) से आते हैं.

अजय मिश्रा का परिवार (Ajay Mishra Family)

बता दे कि अजय मिश्रा के पिता (Ajay Mishra Father) का नामअम्बिका प्रसाद मिश्र और माता का नाम प्रेमदुलारी मिश्र है. अजय मिश्रा की पत्नी (Ajay Mishra Wife) का नाम पुष्पा मिश्र है. अजय मिश्रा की एक बेटी और एक बेटा है. अजय मिश्रा के बेटे (Ajay Mishra Son) का नाम आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) है.

गांधी परिवार के सबसे भरोसेमंद नेताओं में से एक है हरीश रावत

अजय मिश्रा शिक्षा (Ajay Mishra Education)

अजय मिश्रा ने अपनी स्कूली शिक्षा हासिल करने के बाद क्राइस्ट चर्च कॉलेज से विज्ञान स्नातक और डीएवी कॉलेज कानपुर से विधि स्नातक की शिक्षा हासिल की है.

अजय मिश्रा का करियर (Ajay Mishra Career)

अजय मिश्रा के बारे में कहा जाता है कि उन्हें राजनीति के अलावा क्रिकेट, पावर लिफ्टिंग और कुश्ती में भी रूचि है. उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा भी लिया और बाद में प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवाया.

अजय मिश्रा साल 2012 में हुए उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में खीमपुर-खीरी की निघासन सीट से चुनाव लड़े और जीत हासिल करके विधायक बने. इसके बाद भाजपा ने उन पर भरोसा जताया और साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में खीरी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा. अजय मिश्रा भी भाजपा की उम्मीदों पर खरे उतरे और करीब 1 लाख 10 हजार वोट से जीत हासिल की.

सिक्का उछाल पोस्टिंग व #MeToo का आरोप, जानिए पंजाब के नए CM चरणजीत सिंह चन्नी कौन है?

इसके बाद अजय मिश्रा साल 2019 में भी खीरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और रिकॉर्ड सवा दो लाख वोट से जीत हासिल की. सितंबर2019 में अजय मिश्रा खाद्य, उपभोक्ता मामले तथा सार्वजनिक वितरण विभाग की स्थायी समिति के सदस्य बने. इसके बाद जुलाई 2021 में अजय मिश्रा को गृह राज्य मंत्री बनाया गया.

अजय मिश्रा का विवाद (Ajay Mishra Controversy)

अक्टूबर 2021 में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर किसानों पर गाड़ी चढाने का आरोप लगा था. हालांकि अजय मिश्रा ने कहा था कि, ‘मेरा बेटा मौके पर मौजूद नहीं था.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.