गांधी परिवार के सबसे भरोसेमंद नेताओं में से एक है हरीश रावत

Harish Rawat Biography, Age, , Education, Wife, Family, Property and more

0

Harish Rawat Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में एक हरीश रावत के बारे में बात करेंगे. उत्तराखंड के रहने वाले हरीश रावत की पहचान देश के अन्यो क्षेत्रों में भी है. वह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी भी संभल चुके हैं. इसके अलावा हरीश रावत पंजाब में कांग्रेस के प्रभारी भी रह चुके हैं. हरीश रावत कांग्रेस के उन नेताओं में से एक हैं, जो गाँधी परिवार के विश्वासपात्र है.

दोस्तों अब तक हम यह तो जान ही चुके हैं कि हरीश रावत कौन है? (who is Harish Rawat), आगे इस आर्टिकल में हम हरीश रावत के परिवार (Harish Rawat family), हरीश रावत के राजनीतिक सफर (Harish Rawat political journey), हरीश रावत की उपलब्धियों (Harish Rawat achievements) और हरीश रावत की सम्पत्ति (Harish Rawat Property) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है हरीश रावत का जीवन परिचय.

हरीश रावत जीवनी (Harish Rawat Biography)

दोस्तों हरीश रावत का जन्म 27 अप्रैल 1947 को उत्‍तराखंड के अलमोड़ा जिले के मोहनारी में हुआ था. हरीश रावत का जन्म एक राजपूत परिवार (Harish Rawat Cast) में हुआ है. हरीश रावत के पिता का नाम राजेंद्र सिंह है. हरीश रावत की माता का नाम देवकी देवी है.

Narendra Modi Biography : रोचक है नरेंद्र मोदी का चाय की दुकान से पीएम पद तक का सफर

हरीश रावत शिक्षा (Harish Rawat Education)

हरीश रावत ने अपनी स्कूली शिक्षा उत्तराखंड से ही प्राप्त की है. इसके बाद हरीश रावत ने उत्‍तरप्रदेश के लखनऊ विश्‍वविद्यालय से बीए और एलएलबी की शिक्षा हासिल की है.

हरीश रावत का राजनीतिक सफर (Harish Rawat political journey)

हरीश रावत छात्र जीवन से ही भारतीय युवक कांग्रेस से जुड़ गए थे. साल 1973 में हरीश रावत को कांग्रेस की जिला युवा इकाई का अध्यक्ष चुना गया था. वह उस समय सबसे युवा अध्यक्ष थे. इसके बाद हरीश रावत ने कांग्रेस संगठन में ब्लॉक प्रमुख, जिलाध्यक्ष समेत कई भूमिकाएं निभाई.

साल 1980 में कांग्रेस ने हरीश रावत को ल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र से चुनाव में उतारा और वह चुनाव जीतकर लोकसभा सांसद बने. इसके बाद साल 1984 और साल 1989 में भी हरीश रावत इस सीट से सांसद बने. हालांकि इसके बाद साल 1991, साल 1996, साल 1999 में हरीश रावत इस सीट से हार का सामना करना पड़ा.

साल 1992 में हरीश रावत को सेवा दल का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया जबकि साल 2001 में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बने. हरीश रावत के नेतृत्व में ही कांग्रेस ने साल 2002 में उत्तराखंड विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. हालांकि कांग्रेस ने उनकी जगह एनडी तिवारी उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया और हरीश रावत को साल 2002 में ही राज्यसभा भेज दिया.

क्या आप जानते हैं पीएम मोदी हमेशा क्यों पहनते हैं उल्टी घड़ी?

साल 2009 में हरीश रावत ने हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीतकर एक बार फिर से लोकसभा सांसद बने. इसके साथ ही हरीश रावत को मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी बनाया गया. मनमोहन सिंह सरकार में हरीश रावत ने जल संसाधन मंत्री का पद संभाला. साल 2012 में जब एक बार फिर उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनी तो हरीश रावत की मुख्यमंत्री बनाने की चर्चा चल पड़ी लेकिन कांग्रेस ने विजय बहुगुणा को मुख्यमंत्री पद के कमान सौंप दी.

2 फ़रवरी 2014 को विजय बहुगुणा के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद हरीश रावत को उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री बनाया गया. हरीश रावत करीब तीन साल तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे. कांग्रेस ने साल 2017 में उत्तराखंड का विधानसभा चुनाव हरीश रावत के चेहरे पर ही लड़ा, लेकिन चुनाव में उनको हार मिली और भाजपा ने बहुमत हासिल किया. इस विधानसभा चुनाव में हरीश रावत ने 2 सीटों से चुनाव लड़ा, लेकिन दोनों ही सीट पर उनको हार मिली.

बता दे कि हरीश रावत एक अच्छे राजनेता तो है ही साथ ही वह एक अच्छे खिलाड़ी भी रहे है. हरीश रावत ने फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी और एथलेटिक्स सहित अन्य खेलों में अपने कॉलेज का प्रतिनिधित्व किया है. वह चीन, नेपाल, थाईलैंड, जापान, इंडोनेशिया, इराक सहित कई देशों की यात्राएं भी कर चुके हैं. इसके अलावा हरीश रावत को किताबें पढ़ने का भी बहुत शौक रहा है.

Nitin Gadkari Biography : राजनीति को समाज सेवा की तरह देखते हैं नितिन गडकरी

हरीश रावत का परिवार (Harish Rawat Family)

बता दे कि हरीश रावत की पत्नी (Harish Rawat Wife) का नाम रेणुका रावत है. हरीश रावत के दो बच्चे भी है. हरीश रावत के बेटे (Hairsh Rawat Son) का नाम आनंद सिंह रावत है. आनंद सिंह रावत भी राजनीति से जुड़े हुए हैं. हरीश रावत की बेटी (Hairsh Rawat Daughter) का नाम अनुपमा रावत है. अनुपमा रावत सॉफ्टवेयर के क्षेत्र से हैं, लेकिन राजनीति में भी उनकी गहरी रूचि है. हरीश रावत की दूसरी बेटी का नाम आरती रावत है. आरती का विवाह हल्द्वानी निवासी व्यवसायी गौरव नेगी के साथ हुआ था. आरती की शादी में करीब 35-40 हजार मेहमान पहुंचे थे. इस शादी में शाही इंतजाम किए गए थे.

हरीश रावत की सम्पत्ति (Harish Rawat Property)

जहाँ तक बात करे हरीश रावत की सम्पत्ति की तो बता दे कि साल 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करते समय हरीश रावत द्वारा दिए गए ब्योरे के अनुसार हरीश रावत और उनके परिवार के पास करीब 5 करोड़ रुपए से अधिक की सम्पत्ति है. हरीश रावत के पास जहाँ 1.29 करोड़ रुपए की चल सम्पत्ति है जबकि उनकी पत्नी के पास 3.37 करोड़ रुपए की चल सम्पत्ति है. इसके अलावा हरीश रावत के पास 36 लाख रुपए की अचल सम्पत्ति है वही उनकी पत्नी के पास 64 लाख रूपए की अचल सम्पत्ति है. इसके अलावा हरीश रावत की पत्नी के पास 65 लाख रूपए के कीमती गहने भी है.

Mamta Banerjee Biography- कांग्रेस छोड़ खड़ी की खुद की पार्टी, जानें कौन हैं उनका उत्तराधिकारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.