Narendra Modi Biography : रोचक है नरेंद्र मोदी का चाय की दुकान से पीएम पद तक का सफर

Narendra Modi Biography, age, party, wife, family etc.

0

prime minister Narendra Modi Biography in hindi – 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ना केवल देश में बल्कि विदेशों में भी अपने अंदाज के लिए जाने जाते हैं. नरेंद्र मोदी का नाम विश्व के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में भी शामिल है. उनकी पोपुलिरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे जहां भी जाते हैं वहां उनसे पहले ही उनके चाहने वाले हजारों की संख्या में पहुँच जाते हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में कई ऐसे काम किए हैं जिनके लिए उनकी काफी तारीफ होती है. उनके इन फैसलों में मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, नोटबंदी, डिजिटल इंडिया (make in India, startip India, Notebandi, Digital India) आदि मुहीम शामिल हैं. वे अपने फैंसलों के साथ ही अपने बोलने के अंदाज के लिए और सोशल मीडिया (Narendra Modi on social media) पर एक्टिव रहने के लिए भी जाने जाते हैं. नरेंद्र मोदी को हमेशा सोशल मीडिया पर देश के साथ कनेक्टेड रहते हुए देखा जाता है.

आज के इस आर्टिकल में हम नरेंद्र मोदी की बायोग्राफी (Narendra Modi Biography) या उनके जीवन से जुड़े रोचक तथ्यों (Narendra Modi Rochak Batein) के बारे में ही बात करने जा रहे हैं. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसे एक चाय बेचने वाले ने प्रधानमंत्री पद तक का सफ़र तय किया. और साथ ही बात करेंगे उनकी लाइफ के अहम फैसलों के बारे में. तो चलिए जानते हैं पीएम नरेंद्र मोदी की जीवनी (Narendra Modi Biography) को विस्तार से:

क्या आप जानते हैं पीएम मोदी हमेशा क्यों पहनते हैं उल्टी घड़ी?

1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म (Narendra Modi date of birth) 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वड़नगर में हुआ था. मोदी की उम्र (Narendra Modi age) 71 वर्ष है और आज भी वे काफी फिट नजर आते हैं.

2. नरेंद्र मोदी के पिता का नाम दामोदार दास मूलचंद मोदी और उनकी माता का नाम हीराबेन है. उनके पांच भाई-बहन हैं जिनमें से नरेंद्र मोदी दूसरे नंबर पर हैं.

3. पीएम के बचपन का नाम ‘नरिया’ है. सभी लोग बचपन में उन्हें नारिया (Narendra Modi as Nariya) कहकर ही पुकारते थे.

4. जब मोदी छोटे थे तब वे अपने पिताकी रेलवे स्टेशन पर स्थित चाय की दुकान (Narendra Modi and chai ki dukan) पर भी जाया करते थे और पिताजी का हाथ बंटाते थे. नरेंद्र मोदी ने साल 1965 के दौरान जब भारत और पाकिस्तान का युद्ध हो रहा था. उस दौरान वहां से गुजरने वाले सैनिकों को चाय पिलाने का काम किया था.

5. वे बचपन से ही काफी तेजस्वी रहे हैं. नरेंद्र मोदी भगवताचार्य नारायणाचार्य स्कूल, वडनगर में अध्ययन करते थे. और शुरुआत से ही एक्टिंग की तरफ रूचि  के चलते वाद-विवाद और नाटकों में भाग लिया करते थे. जिसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) में भी हिस्सा लिया.

6. एक्टिंग की दुनिया में अपना शौक रखने वाले नरेंद्र मोदी पर साधु-संतों का भी विशेष प्रभाव रहा है. जिसके चलते ही वे बचपन से ही यह चाहते थे कि वे सन्यासी (Narendra Modi As Monk) बन जाएँ.

7. उन्होंने एक बाद वहां के शर्मिष्ठा तालाब से ही एक घड़ियाल के बच्चे को पकड़ लिया था और उसे लेकर अपने घर आ गए थे. जिसके बाद उनकी मां ने उन्हें समझाया था और तब जाकर वे उसे वापस छोड़कर आए.

8. अपने इसी संकल्प को पूरा करने के लिए नरेंद्र मोदी एक स्कूल कम्पलीट करने के बाद घर छोड़ कर चले गए थे . जिसके बाद उन्होने पश्चिम बंगाल के रामकृष्ण आश्रम में अपना निवास बनाया. यही नहीं वे कई जगहों पर इसके बाद जाते रहे और सन्यासी जीवन के बारे में ज्ञान अर्जित करते रहे.

Narendra Modi Stadium- सरदार पटेल स्टेडियम कैसे बना नरेंद्र मोदी स्टेडियम ?

9. वैसे तो नरेंद्र मोदी अपने बाल्यकाल से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Narendra Modi in Rashtriya Swayamsevak Sangh) से जुड़ चुके थे लेकिन साल 1958 की दिवाली के दिन ही उन्हें गुजरात आरएसएस के प्रचारक लक्ष्मण राव इनामदार ने बाल स्वयंसेवक की शपथ दिलाई.

10. नरेंद्र मोदी बचपन से ही आरएसएस की तरफ रूचि रखते थे और उनके द्वारा आयोजित किए जाने वाले कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लेते थे. यहाँ तक की आरएसएस के बड़े नेताओं के बस और ट्रेन रिजर्वेशन की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर थी.

11. सन्यासी जीवन में साधुओं के बीच रहते हुए उन्होंने हिमालय पर दो साल साधुओं के साथ बिताए. इसके बाद वे घर लौटे और साथ ही इस सन्यासी जीवन को त्यागने का भी फैसला किया.

12. इस जीवन को त्यागने के बाद वे अपने भाई के साथ मिलकर अहमदाबाद में कई जगहों पर चाय की दुकान भी लगाने लगे. काफी कठिनाई के समय में भी उन्होंने काम करना नहीं छोड़ा.

13. जब नरेंद्र मोदी की उम्र 18 साल थी तब उनका विवाह जसोदा बेन (Narendra Modi wife Jasoda Ben) से हुआ. जसोदा बेनबांसकाठा जिले के राजोसाना गांव की रहने वाली हैं. लेकिन विवाह (Narendra Modi Marriage) के कुछ समय के बाद ही नरेंद्र मोदी ने घर को छोड़ दिया और आरएसएस के प्रचारक के तौर पर काम करने लगे.

14. उन्होने संघ (Narendra Modi in RSS) में रहते हुए कई काम किए. जैसे वहां की साफ सफाई करना, कपडे धोना, चाय बनाना आदि. उन्हें इस दौरान स्कूटर भी चलाना नहीं आता था और इस कारण उन्हें शंकरसिंह वाघेला अपनी स्कूटर पर घुमाया करते थे.

15. वे किसी भी नए काम ही शुरुआत से पहले अपनी माँ से आशीर्वाद लेने जरुर पहुँचते हैं. चुनाव में जीतने के बाद भी वे अपनी मां क पास गए थे और उनसे आशीर्वाद लिया था.

16. नरेंद्र मोदी ने अपने स्टाइल से भी एक ट्रेंड (Modi trend) स्थापित किया है. उन्होंने अपने कुर्ते की बांहें छोटी करवाई ताकि वे काम करते हुए गंदी ना हों लेकिन यह एक ट्रेंड बन गया और आज हर जगह मोदी कुर्ते के नाम से फेमस है. इसके अलावा वे दाढ़ी भी रखते हैं जो काफी फेमस है.

17. साल 1975 में जब देश में इमरजेंसी लगाया गया था तब वे सरदार के रूप में घूमते थे, जिस कारण कभी पुलिस वालो को भी उनपर शक नहीं हुआ और वे बेझिझक घूमते रहे.

Nitin Gadkari Biography : राजनीति को समाज सेवा की तरह देखते हैं नितिन गडकरी

18. वे एक लेखक और कवि भी हैं और स्वामी विवेकानंद से काफी प्रभावित हैं. इसके चलते ही नरेंद्र मोदी ने गुजरात में विवेकानंद युवा विकास यात्रा का आयोजन भी किया था.

19. पीएम नरेंद्र मोदी की लाइफ की बात करें तो वे शुद्ध शाकाहारी हैं और शराब से भी दूर हैं. अपनी हर छोटी-छोटी बात का ध्यान भी वे बखूबी रखते हैं. इसके अलावा वे टाइम को लेकर भी काफी पाबन्द हैं. वे केवल साढ़े 3 घंटे सोते हैं और सुबह 5.30 बजे उठ भी जाते हैं.

20. साल 1990 के दौरान उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा (सोमनाथ से अयोध्या) में मुख्य भूमिका निभाई थी. अडवाणी को ही मोदी का राजनैतिक गुरु भी माना जाता है. 

21. गुजरात का मुख्मंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने चीन के डेवलपमेंट को काफी नजदीक से देखा और उससे काफी हद तक प्रभावित भी हुए. मुख्यमंत्री के पद पर रहने के दौरान ही उन्होंने राज्य में इन्वेस्टमेंट को आगे बढ़ाया.

22. नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को गुजरात का ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया और इसके लिए अमिताभ ने कोई चार्ज भी नहीं लिया.

23. जब बंगाल में टाटा नैनो कार के प्लांट का विरोध किया गया तो नरेंद्र मोदी ने टाटा को एक मैसेज किया और गुजरात में टाटा का प्लांट लगाने के लिए कहा.

24. पीएम नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर 2001 से लेकर 22 मई 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री (Narendra Modi as Gujarat Chief Minister) रहे. और इस दौरान उन्होंने गुजरात के विकास के लिए काफी काम किया. साल 2005 में गुजरात दंगों के कारण नरेंद्र मोदी को अमेरिका ने वीजा देने से भी मना कर दिया था.

Who is Anshul Saxena : कौन हैं अंशुल सक्सेना, जिन्हें फॉलो करते हैं पीएम मोदी

25. गुजरात राज्य में मौजूद मुसलमान कट्टरपंथी मोदी के विरोधी थे, जिनमें से एक नाम जफ्फर सरेशवाला था. वे लंदन जाने के बाद नरेंद्र मोदी के विरोध में काफी बातें करते थे लेकिन जब वे नरेंद्र मोदी से मिले तो उन्होंने विरोध करना बंद कर दिया और वे करीबी हो गए.

26. 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने देश के 15वें प्रधानमंत्री (15th Prime Minister of India Narendra Modi) हैं. इसके साथ ही इस पद की गरिमा बढाने वाले पहले स्वतंत्र भारत में जन्मे प्रधानमंत्री भी हैं.

27. नरेंद्र मोदी नियमित रूप से योग करते हैं, यही वजह है कि वे आज भी बेहद फिट हैं. अपनी फिटनेस (Narendra Modi Yoga and Fitness) को लेकर पीएम मोदी सजग हैं अपने खानपान का भी ध्यान रखते हैं.

आपको नरेंद्र मोदी की बायोग्राफी (Narendra Modi Biography) कैसी लगी हमें कमेंट्स के माध्यम से जरुर बताएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.