Who is Anshul Saxena : कौन हैं अंशुल सक्सेना, जिन्हें फॉलो करते हैं पीएम मोदी

Anshul Saxena career, passion, videos work and more

0

Who is Anshul Saxena In Hindi – 

सोशल मीडिया (social media) का दौर चल रहा है और इस दौर में कब, कौन फेमस हो जाए यह कहा नहीं जा सकता. आप अंशुल सक्सेना (Anshul Saxena) को ही देख लीजिए. आज अंशुल सक्सेना एक ऐसा नाम बन चुके हैं जिन्हें लोग उनके नाम से ही जानने लगे हैं. अंशुल सक्सेना एक इंडियन एथिकल हैकर (Indian ethical hacker Anshul Saxena) हैं और अपने काम के जरिए अपना नाम बना रहे हैं.

एथिकल हैकर अंशुल सक्सेना (Anshul Saxena Twitter) के ट्विटर अकाउंट पर गौर करें तो यहाँ से यह बात सामने आती है कि एक वे न्यूज़ जंकी हैं, जबकि साथ ही उनकी रूचि पॉलिटिक्स, फॉरेन मेटर्स, नेशनल सिक्यूरिटी आदि में भी है. वे अपने वीडियोज के जरिए अक्सर इन मामलों पर बात करते रहते हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं अंशुल सक्सेना की बायोग्राफी (Anshul Saxena Biography) के बारे में. इसके साथ ही हम जानेंगे अंशुल सक्सेना कौन हैं ? (Who is Anshul Saxena?) से लेकर उनकी लाइफ (Anshul Saxena Life story) के बारे में. तो चलिए जानते हैं.  

कौन हैं घनश्याम ध्रुव? जो 20 सालों से युवाओं को दे रहे हैं फ्री में सेना भर्ती की ट्रेनिंग

एक यूट्यूब चैनल के माध्यम से बात करते हुए अंशुल सक्सेना (Anshul Saxena) ने यह भी कहा था कि वे दर्शकों के सामने केवल वे चीजें ही रखते हैं जो सही हैं. क्योंकि वे अपने फैन्स को सही जानकारी देना चाहते हैं.

अंशुल सक्सेना के ट्विटर अकाउंट पर उन्हें फॉलो करने वालों में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi follow Anshul Saxena on Twitter) का भी नाम शामिल है. इसके साथ ही कई ऐसे बड़े नाम हैं जिनके नाम अंशुल सक्सेना को ट्विटर पर फॉलो करने वालों में शामिल है.

हैकर होने के साथ ही अंशुल सक्सेना वीडियोज में भी नजर आते हैं. उनका नाम कुछ समय पहले ‘मेरा येशू येशू’ (Mera yeshu yeshu) वीडियो के साथ काफी चर्चा में आया. दरअसल इस वीडियो में क्रिस्चियन मिशनरी को लेकर अंशुल ने एक केस फाइल किया था कि ये लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. लेकिन कुछ समय के बाद उस मिशनरी के द्वारा ही अंशुल पर केस लगाया गया और अंशुल को झूठा बताया गया और कहा गया कि यह हमें बदनाम कर रहा है.  

अंशुल सक्सेना एक एक्टिविस्ट (Anshul Saxena Activitist) के तौर पर काम करते हैं और आए दिन फैक्ट्स को लेकर ट्वीट भी करते नजर आते हैं.

इसके साथ ही अंशुल सक्सेना ने साइबर पुलिस (Anshul Saxena with Cyber Police) के साथ भी काम किया है और राष्ट्रद्रोहियों के खिलाफ अपने कदम भी बढाए हैं. अंशुल की मदद से ही कई आतंकवादियों के इरादों को नाकाम किया गया है.

उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर तेजी से फॉलोअर्स की संख्या बढ़ रही है. यही नहीं जब उनके द्वारा डाले गए एक वीडियो पर विरोध देखा तो उनके फैन्स ने #istandwithanshulsaxena के साथ ट्वीट करना भी शुरू कर दिया.

कौन हैं IAS टीना डाबी? जानिए कैसे बनीं टीना डाबी आईएएस ऑफिसर ?

अंशुल सक्सेना के बारे में सोशल मीडिया पर यह जानकारी भी सामने आई थी कि उन्होंने पाकिस्तान सरकार की कई वेबसाइट को भी हैक कर लिया था, जिनमें पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट का नाम भी शामिल रहा. हालाँकि इसके कुछ समय बाद खुद अंशुल में इसे झूठ बताया था.

दरअसल अंशुल सक्सेना का नाम पुलवामा अटैक के बाद काफी तेजी से वायरल हुआ था. पुलवामा हमले (Anshul Saxena and Pulwama Attack) में हमारे देश के कई सैनिक शहीद हुए थे. जहाँ देश में इस घटना को लेकर जबरदस्त रोष देखने को मिल रहा था तो वहीँ अंशुल सक्सेना ने पाकिस्तान के साथ साइबर वॉर शुरू कर दिया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.