Anup Soni Biography : पहली पत्नी को छोड़कर अनूप सोनी ने की थी दूसरी शादी

0

Anup Soni Biography in Hindi – टीवी एक्टर अनूप सोनी (Actor Anup Soni) अपने अभिनय से अपने फैंस के बीच अपनी अलग ही पहचान बना चुके हैं. उन्होंने टीवी जगत में अपनी छवि टीवी शो ‘क्राइम पेट्रोल’ (Anup Soni in Crime Petrol) से बनाई है और आज सभी उन्हें उस किरदार ने ही अधिक जानते हैं. उनकी एक्टिंग से तो दर्शक प्रभावित हैं ही साथ ही उनकी ग्लैमर लाइफ भी काफी रॉयल है और किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है.

अनूप सोनी के बारे में काफी कम लोग ही यह बात जानते हैं कि वे बॉलीवुड एक्टर राज बब्बर के दामाद हैं. क्राइम पेट्रोल में एक्टिंग करने के लेकर बड़े पर्दे तक भी अनूप सोनी ने काफी काम किया है और फैंस को इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

आज हम बात करने जा रहे हैं अनूप सोनी की बायोग्राफी, अनूप सोनी की नेट वर्थ, अनूप सोनी की फैमिली और अनूप सोनी के एक्टिंग करियर के बारे में. तो चलिए जानते हैं :

Surekha Sikri Biography – ‘बालिका वधु’ से मिली थी पहचान, पढ़िए सुरेखा सीकरी की…

अनूप सोनी की बायोग्राफी (Anup Soni Biography in Hindi) :

अनूप सोनी का जन्म (Anup Soni DOB) 30 जनवरी 1975 को लुधियाना में हुआ था. छोटे और बड़े पर्दे पर अपनी एक अलग ही पहचान बना चुके अनूप का एक्टिंग करियर साल 1999 में फिल्म ‘गॉडफादर’ से हुआ था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया और उन्हें लोगों का प्यार भी मिला.

इसके बाद अनूप सोनी ने कई फिल्मों फिजा, दीवानापन, खुशी, शीन, कर्कश आई में भी काम किया और अपनी पहचान बनाना शुरू किया. बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बनाने में अधिक सफलता नहीं मिलने के बाद अनूप ने छोटे पर्दे पर काम करना शुरू किया.

इसके बाद उन्होंने कुछ टीवी शोज (Anup Soni TV Shows) में काम करना शुरू किया. इन शोज में बालिका वधु, कॉमेडी सर्कस, शांति, रात होने को है, कहानी घर-घर की, रिमिक्स, ब्योमकेश बक्शी, तहकीकात, आहट शामिल हैं

इन शोज से अनूप सोनी को ना केवल पहचान मिलना शुरू हुई बल्कि साथ ही उनके अंदाज को लोगों ने काफी पसंद किया और उनकी फैन फ़ॉलोइंग बढ़ने लगी. क्राइम पेट्रोल से उनका एक डायलॉग ”सावधान रहिए, सतर्क रहिए’ को काफी पसंद किया गया और यह काफी फेमस भी हुआ.

Disha Parmar Biography – जानिए दिशा परमार कौन है?, राहुल वैद्य के साथ की है शादी

‘क्राइम पेट्रोल’ (Crime Petrol Anup Soni) के लिए लोगों ने जहां अनूप सोनी को पसंद किया तो वहीं कई स्टेट्स में तो उनके खिलाफ कंप्लेंट होना भी शुरू हो गया.

अनूप सोनी को कई टीवी शोज और फिल्मों का हिस्सा बनते हुए देखा गया है और आज वे देश के लगभग हर घर में अपनी पहचान बनाने में भी सफल हो गए हैं.

अनूप सोनी की पर्सनल लाइफ (Anup Soni Personal Life) :

एक्टर की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि अनूप सोनी ने दो शादियाँ की हैं. खबरें बताती हैं कि अनूप ने अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया और इसके बाद दूसरी शादी की. अनूप सोनी की दूसरी शादी राज बब्बर की बेटी जूही से हुई है. जबकि अनूप की पहली पत्नी का नाम ऋतू सोनी (Anup Soni first wife name Ritu Soni) है.

अनूप सोनी की पहली शादी को लेकर उनकी पहली पत्नी ऋतू सोनी (Ritu Soni) का कहना था कि शादी के थोड़े लम्बे समय के बाद अनूप के व्यवहार में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे थे. जिसके बाद ऋतू ने अनूप के बारे में पता करना शुरू किया.

ऋतू ने अनूप सोनी की कॉल डिटेल्स निकलवाई और उन्हें तब यह पता चला कि अनूप, ऋतू से छिपकर जूही से बात कर रहे थे. इसके बाद ऋतू से इस बात को जूही से पूछा और यह बात सामने आई कि जूही और अनूप की बातें हो रही हैं.

दोनों ने ही अपने प्यार में होने की बात को माना. अनूप सोनी के सबकुछ कबूल करने के बाद दोनों ने साल 2010 में तलाक ले लिया लेकिन उन्होंने अपनी दोनों बेटियों की जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया. इसके बाद साल 2011 में अनूप और जूही (Anup Soni Wife Juhi Babbar) ने शादी कर ली. दोनों का एक बेटा भी है.

अनूप सोनी के बारे में खास बात :

कई सालों तक ‘क्राइम पेट्रोल’ में का करने के बाद अब रियल लाइफ में भी पुलिस की तरह काम करने और इन्वेस्टीगेशन करने का मन बनाया है. इस कारण ही अनूप ने एक ऑफिसियल सर्टिफिकेट कोर्स भी किया है.

अनूप सोनी की नेट वर्थ (Anup Soni Net Worth) :

एक्टर अनूप सोनी की कमाई के बारे में बात करें तो उन्हें अपने शोज के लिए अच्छा पैसा मिलता है. अनूप सोनी की कुल संपत्ति यानि नेट वर्थ 20 लाख से 50 लाख रुपए के बीच बताई जाती है. 

Leave A Reply

Your email address will not be published.