Surekha Sikri Biography – ‘बालिका वधु’ से मिली थी पहचान, पढ़िए सुरेखा सीकरी की जीवनी

0

Surekha Sikri Biography – दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे भारतीय अभिनेत्री सुरेखा सीकरी के बारे में. सुरेखा सीकरी भारतीय फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा रहा है. उन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया है. सुरेखा सीकरी को लोग टीवी सीरियल ‘बालिका बधु’ में उनके द्वारा निभाए गए किरदार के कारण याद करते है. यह सीरियल जबरदस्त हिट हुआ था और इसमें सुरेखा सीकरी के किरदार को लोगों ने खासा पसंद किया था.

दोस्तों वैसे तो सुरेखा सीकरी को हम सभी जानते हैं, लेकिन आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि सुरेखा सीकरी कौन है? और उनकी फिल्मों और टीवी सीरियल के बारे में बात करेंगे. तो चलिए दोस्तों शुरू करते है सुरेखा सीकरी का जीवन परिचय.

Devoleena Bhattacharjee Biography – विवादों लिए भी जानी जाती है टीवी की लोकप्रिय बहु देवोलीना

सुरेखा सीकरी जीवनी (Surekha Sikri Biography)

दोस्तों सुरेखा सीकरी का जन्म 19 अप्रैल 1945 राजधानी दिल्ली में हुआ था. सुरेखा सीकरी के पिता वायु सेना में थे जबकि उनकी माता एक टीचर थी. सुरेखा सीकरी की एक बहन भी थी, जिसका नाम मनारा सीकरी है. मनारा सीकरी एक्टर नसीरुद्दीन शाह की पहली पत्नी थी.

सुरेखा सीकरी की शिक्षा (Surekha Sikri Education)

सुरेखा सीकरी ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी से आगे की शिक्षा हासिल की है. इसके अलावा सुरेखा सीकरी ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से रंगमंच और नाटक में स्नातक की डिग्री हासिल की है.

Aamir Khan Biography – दो बार हो चुका है आमिर खान का तलाक, कहलाते हैं मिस्टर परफेक्शनिस्ट

सुरेखा सीकरी का फिल्मी करियर (Surekha Sikri Filmy Career)

सुरेखा सीकरी ने अपने करियर के शुरूआती 15 सालों तक नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की रिपोर्ट कंपनी के साथ किया. इसके बाद सुरेखा सीकरी ने साल 1978 में फिल्म ‘किस्सा कुर्सी का’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की. इसके बाद सुरेखा सीकरी ने 1986 में अनाडी अनन्त और तमस जैसी फिल्मों में काम किया. इसके बाद सुरेखा सीकरी ने एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया.

सुरेखा सीकरी का टीवी करियर (Surekha Sikri TV Career)

सुरेखा सीकरी ने वैसे तो कई टीवी सीरियल में काम किया है, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा शोहरत साल 2008 में आए टीवी सीरियल ‘बालिका वधु’ से मिली. इसके अलावा सुरेखा सीकरी ने ‘एक था राजा एक थी रानी’, ‘परदेश में है मेरा दिल’, महाकुंभः एक रहस्य एक कहानी सहित कई टीवी सीरियल में काम किया है.

सुरेखा सीकरी का परिवार- (Surekha Sikri Family)

सुरेखा सीकरी के पति (Surekha Sikri Husband) का नाम हेमंत रेगे है. हेमंत रेगे का साल 2009 में निधन हो गया था. सुरेखा सीकरी का एक बेटा भी है, जिसका नाम राहुल सीकरी है.

Bharti Singh Biography : कौन हैं भारती सिंह ? जानिए भारती के बारे में खास बातें

सुरेखा सीकरी को मिले अवार्ड्स (Surekha Sikri Awards)

सुरेखा सीकरी को फिल्म तमस, मामो और बधाई हो लिए तीन बार सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

Rhea Chakraborty Biography : सुशांत सिंह राजपूत संग रिश्ते से चर्चा में आईं रिया चक्रवर्ती

सुरेखा सीकरी की फ़िल्में (Surekha Sikri Movies)

किस्सा कुर्सी का, अनाडी अनन्त, तमस, सलीम लगंडे पे मात रो, परिणीति, नजर, करामाती कोट, लिटिल बुद्धा, मम्मो, नसीम, सरदारी बेगम, जनमदिनम, सरफरोश, दिल्लगी, कॉटन मैरी, हरी-भरी, जुबैदा, देहम, काली सलवार, मिस्टर एंड मिसेज अय्यर, रघु रोमियो, रेनकोट, तुमसा नहीं देखा, जो बोले सो निहाल, हमको दिवाना कर गये, देव डी, स्निफ, बधाई हो, शीर कोरमा, घोस्ट स्टोरीज.

सुरेखा सीकरी का निधन (Surekha Sikri Death)

16 जुलाई 2021 को ब्रेन स्ट्रोक के कारण सुरेखा सीकरी का निधन हो गया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.