Aamir Khan Biography – दो बार हो चुका है आमिर खान का तलाक, कहलाते हैं मिस्टर परफेक्शनिस्ट

0

Aamir Khan Biography in Hindi –

मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने वाले आमिर खान (Mister Perfectionist Aamir Khan) बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से अपना अच्छा नाम बना चुके हैं. आमिर खान की फ़िल्में रिलीज से पहले ही लोगों के द्वारा सुपरहिट करार दे दी जाती हैं. एक्टर ने लोगों के दिलों पर अपनी एक्टिंग का कुछ ऐसा जादू चलाया है कि आमिर की फ़िल्में (Aamir Khan Movies) देखना सभी पसंद करते हैं.

ऐसा नहीं हैं कि आमिर खान किसी एक वर्ग की पसंद बने हों, बल्कि वे हर वर्ग और हर ऐज ग्रुप की पहली पसंद बने हुए हैं. एक्टर की फ़िल्में समाज की बाते करती हैं और उनकी यही क्वालिटी है कि वे अपनी फिल्मों का सिलेक्शन बहुत सोच समझकर करते हैं. शायद यही वजह है कि आमिर की सभी फिल्मों को दर्शकों का प्यार मिलता है.

आज के इस आर्टिकल में हम आमिर खान की बायोग्राफी के बारे में बात करने जा रहे हैं. और आपको बताने जा रहे हैं आमिर खान की लाइफ से जुड़े सभी पहलुओं को विस्तार से. इसमें हम आमिर खान कौन हैं ? से लेकर आमिर खान की पत्नी, आमिर खान की जीवनी, आमिर खान की पर्सनल लाइफ, आमिर खान की फ़िल्में इन सभी के बारे में बात करेंगे.

Aamir Khan Biography in Hindi, Aamir Khan life story, Aamir Khan personal life, Aamir Khan wife name, Aamir Khan daughter, Aamir Khan movie list etc. 

आमिर खान की जीवनी : (Aamir Khan Life Story in Hindi)

1. आमिर खान का जन्म (Aamir Khan date of birth) 14 मार्च 1965 को सपनों के शहर मुंबई में हुआ था. एक्टर के डैड का नाम ताहिर हुसैन और मॉम का नाम जीनत हुसैन है. आमिर के एक भाई और दो बहनें है और एक्टर भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं.

2. एक्टर पढ़ाई के मामले में बहुत आगे नहीं हैं. जी हाँ, आमिर खान की पढ़ाई (Aamir Khan study) 12 वीं कक्षा तक हुई है और एक्टर की यह पढ़ाई मुंबई से ही हुई है. आमिर खान का पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान है.

3. आमिर खान के छोटे भाई का नाम फैज़ल खान (Aamir Khan brother Faizal Khan) है और वे भी एक एक्टर हैं. फैज़ल खान को हमने फिल्म मेला में आमिर खान के साथ अभिनय करते हुए देखा है. एक्टर की बहनों के नाम फरहत खान और निखत खान है.

4. बचपन से ही आमिर खान को एक्टिंग का शौक रहा है. इसके चलते ही उन्होंने बचपन में ही फिल्मों में काम करना स्टार्ट कर दिया था. महज 8 साल की छोटी उम्र में ही उन्होंने साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म ‘यादों की बारात’ (Yadon ki barat) में काम किया था.

5. जिसके बाद साल 1974 में एक्टर ने एक और फिल्म में काम किया. इस फिल्म का नाम मदहोश था और इस फिल्म का निर्माण भी आमिर के पिता ने किया था.

6. आमिर खान का बॉलीवुड डेब्यू हुआ फिल्म ‘होली’ (Aamir Khan Debut film Holi) से, यह फिल्म साल 1984 में आमिर खान की झोली में आई थी. इस फिल्म को केतन मेहता के द्वारा बनाया गया था. फिल्म तो नहीं चली लेकिन इस फिल्म में आमिर खान के किरदार को काफी पसंद किया गया था.

7. इस फिल्म के पहले से ही एक्टर कई डॉक्यूमेंट्री फिल्मों में सहायक निर्देशक के तौर पर काम करना भी शुरू कर चुके थे और इस काम में भी उनका मन लगने लगा था. जिसके बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया में भी अपना हाथ अजमाना शुरू कर दिया.

मिस्टर परफेक्शनिस्ट के जीवन से जुडी 10 बातें जो आपके दिल को छु लेगी

8. इसके बाद साल 1988 में आमिर खान को फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ (Kayamat se Kayamat Tak) ऑफर हुई और आमिर ने इस फिल्म में ख़ुशी ख़ुशी काम करने का मन बना लिया. ‘कयामत से क़यामत तक’ फिल्म आमिर खान के करियर की पहली हिट फिल्म साबित हुई. इस फिल्म में आमिर खान के साथ जूही चावला (joohi chawla) भी नजर आईं. फिल्म को कई अवार्ड भी मिले थे.

9. आमिर खान ने ‘कयामत से क़यामत तक’ के बाद भी कई फिल्मों में अभिनय किया लेकिन उनकी बाकि फ़िल्में कुछ कमाल नहीं कर पाई और फ्लॉप रहीं. इन फिल्मों में राख, लव लव लव, अव्वल नंबर, तुम मेरे हो, दीवाना मुझ सा नहीं और जवानी जिंदाबाद शामिल हैं.

10. एक्टर ने एक के बाद एक 6 फ्लॉप मूवीज दीं. लेकिन उन्होंने कभी खुद को निराश नहीं होने दिया और इनके बाद फिल्म ‘दिल’ में काम किया. फिल्म लोगों को पसंद आई और आमिर खान की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीतना भी शुरू कर दिया. इस फिल्म में आमिर के साथ माधुरी दीक्षित (Aamir Khan with Madhuri Dixit) लीड रोल में नजर आई थीं.

11. वैसे तो आमिर खान की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है और हिट भी हुई हैं. लेकिन इन हिट फिल्मों में एक नाम ‘लगान’ (Aamir Khan film Lagaan) का सबसे पहले आता है. आमिर खान की लगान साल 2001 में रिलीज हुई थी और फिल्म सुपरहिट रही थी. लगान ने कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड्स अपने नाम किए थे.

12. फिल्म लगान (Lagaan) उस साल की सबसे अधिक पसंद की जाने फिल्मों में शामिल हुई. यही नहीं इस फिल्म लगान को 74वें अकादमी अवार्ड्स में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज मूवी के लिए नॉमिनेशन भी मिला था. इस फिल्म में आमिर के साथ ग्रेसी सिंह भी नजर आई थीं.

13. इस साल के दौरान ही आमिर खान की एक और फिल्म ‘दिल चाहता है’ (Aamir Khan Dil chahta hai) को भी रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों का बहुत प्यार मिला और यह भी एक हिट साबित हुई थी.

14. आमिर की यह फिल्म चाहे लोगों को बेहद पसंद आई लेकिन इस फिल्म में बाद ही आमिर खान ने 4 सालों तक किसी भी फिल्म में काम नहीं किया. यही नहीं इस दौरान ही वे अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से अलग भी हो गए.

15. साल 2005 में आमिर खान ने फिर से एक बार फिल्मों की तरफ अपना रुख किया और इसके बाद फिल्म ‘मंगल पांडे: राइजिंग प्लेइंग’ में काम किया. फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया. और यहाँ से ही आमिर का सितारा फिर से बॉक्स ऑफिस पर चमकने लगा.

16. आमिर खान ने इसके बाद कई सुपरहिट फिल्मों जैसे – रंग दे बसंती, फना, तारे जमीन पर, गजनी आदि में काम किया. सभी फ़िल्में दर्शकों के दिलों पर जादू चलने में कामयाब हुई और आमिर का दर्जा एक अच्छे एक्टर का बनता चला गया.

Mandira Bedi Biography : एक्ट्रेस होने के साथ ही सफल फैशन डिज़ाइनर, फिटनेस मॉडल और एंकर भी हैं मंदिरा…

17. एक्टर ने साल 2009 के दौरान फिल्म ‘3 इडियट्स’ (Aamir Khan in 3 idiots) में काम किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी रिकार्ड्स को तोड़ दिया और बॉलीवुड की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई. फिल्म को देश के साथ ही कई और भी देशों में पसंद किया गया. यही नही विदेशों में भी यह फिल्म सबसे अधिक कमाई करने वाली इंडियन मूवी बन गई.

18. फिल्म ‘3 इडियट्स’ के बाद से ही आमिर खान को जापान में पहचान मिलना शुरू हुई और उनका यहाँ आना जाना भी शुरू हुआ. आमिर की इसके बाद सभी फिल्मे यहाँ देखने को मिल जाएंगी.

19. ‘3 इडियट्स’ ने 6 फिल्मफेयर अवार्ड ,10 स्टार स्क्रीन पुरस्कार, 8 आईआईएफए अवार्ड और 3 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम किया. इनके अलावा कुछ इंटरनेशनल अवार्ड भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

20. आमिर खान ने साल 2014 में फिल्म ‘पीके’ (PK) में काम किया. यह फिल्म भी लोगों को काफी पसंद आई और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी मात्रा में बिज़नेस किया. फिल्म की विश्वभर में कुल कमाई 854 करोड़ रुपए के करीब रही.

21. इसके बाद आई आमिर की फिल्म ‘दंगल’ ने भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. लेकिन इस फिल्म ने आमिर की ही पिछली फिल्म की कमाई का आंकड़ा तोड़ते हुए विश्वभर में 2122.3 करोड़ रुपए की कमाई की. जबकि फिल्म का बजट केवल 70 करोड़ रुपए था.

22. साल 2018 में आमिर ने फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ में काम किया था. फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई. इस फिल्म में पहली बार आमिर खान और अमिताभ बच्चन (Aamir Khan and Amitabh Bachchan) ने साथ में काम किया था. फिल्म में उनके साथ फातिमा सना शेख भी नजर आई थीं.

23. आमिर खान की आने वाली फिल्मों में ‘लाल सिंह चड्ढा’ का नाम शामिल है. इस फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान (Aamir Khan with Kareena Kapoor Khan) भी लीड रोल में दिखाई देंगीं.

24. इसके अलावा खबरों के माध्यम से यह बात भी सामने आई हैं कि आमिर खान ‘महाभारत’ नामक फिल्म का भी निर्माण कर सकते हैं.

25. आमिर खान ने साल 2012 के दौरान टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ में भी काम किया था. इस शो को काफी पोपुलिरिटी मिली थी और एक्टर का नाम काफी तेजी से फेमस हुआ था. इस शो के तीन सीजन आ चुके हैं.

आमिर खान की पर्सनल लाइफ : Aamir Khan personal life :

एक्टर की पहली शादी 1986 में हुई थी. आमिर खान की पहली पत्नी का नाम रीना दत्ता है. उनकी शादी साल 1986 में हुई थी और यह शादी साल 2002 तक चली थी. आमिर खान और रीना दत्ता (Aamir Khan and Reena Dutta) के दो बच्चे हैं जिनका नाम जुनैद खान और इरा खान है.

अपनी पहली पत्नी रीना से तलाक लेने के बाद आमिर खान ने साल 2005 में किरण राव (Aamir Khan and Kiran Rao) से शादी की. दोनों का एक बेटा आजाद राव खान है. आमिर खान और किरण राव (Aamir Khan and Kiran Rao divorce) का भी तलाक हो गया है. आमिर और किरण का तलाक साल 2021 में हुआ. दोनों की मुलाकात भी आमिर की फिल्म ‘लगान’ के दौरान हुई थी.

फिल्म ‘ठग्‍स ऑफ हिंदुस्‍तान’ की शूटिंग के दौरान आमिर खान का नाम फातिमा सना शेख के साथ जोड़ा गया था. लेकिन बाद में इसे एक्टर ने महज एक अफवाह बताया था.

आमिर खान के बारे में और खास बातें :

1. आमिर खान का झुकाव फिल्मों की तत्फ ही अधिक था और इस कारण ही उन्होंने 12 वीं कक्षा से आगे पढ़ाई न करते हुए अभिनय की दिशा में ही अपने कदम बढ़ाए.

2. एक्टर के माता और पिता यह नहीं चाहते थे कि आमिर खान अभिनेता बने. वे चाहते थे कि आमिर आगे पढ़ाई करें और अपने करियर को ध्यान में रखकर आगे बढाएं.

3. आमिर खान ने नासिर हुसैन के साथ मंजिल और जबरदस्त फिल्मों का निर्देशन कार्य भी किया है. इस दौरान उन्होंने सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था.

Sonam Wangchuk Biography – जानिए कौन है सोनम वांगचुक, जिनके ऊपर बनी है 3 इडियट्स फिल्म

4. अपनी एक्टिंग को एक नई दिशा में बढाने के लिए आमिर ने अपने शुरूआती समय में ‘अवांतर’ नाम के थियेटर में काम किया था, जिसके बाद उन्होंने कई नाटकों में भी काम किया.

5. आमिर ने अपनी फिल्म ‘गुलाम’ के दौरान खुद ही ट्रेन वाला स्टंट किया था. इस स्टंट में आमिर खान एक ट्रेन के सामने कूदे थे और उनका यह स्टंट पूरी तरह से सफल भी रहा था. इस स्टंट को फिल्म फेयर अवार्ड में बेस्ट स्टंट अवार्ड भी मिला था लेकिन आमिर ने इसे लेने से मना कर दिया था.

6. एक्टर ने अपनी सुपरहिट फिल्म पीके के किरदार के लिए एक हजार पान खाए थे. जैसे उन्होंने पहले अपनी फिल्म राजा हिन्दुस्तानी के एक सीन के लिए शराब भी पी थी.

7. आमिर खान को बॉलीवुड का सबसे महंगा अभिनेता भी कहा जाता है. उनकी संपत्ति के बारे में बात करें तो आमिर खान की कुल संपत्ति कुल 1300 करोड़ की है.

आमिर खान की फ़िल्में : Aamir Khan movies list :

यादों की बारात, मदहोश, क़यामत से क़यामत तक, राख, दिल, दीवाना मुझ सा नहीं, अफ़साना, दिल है की मानता नहीं, जो जीता वही सिकंदर, परंपरा, हम हैं राही प्यार के, अंदाज अपना-अपना, बाज़ी, अकेले हम अकेले तुम, राजा हिन्दुस्तानी, इश्क, सरफ़रोश, मन, मेला, लगान, मंगल पांडे: द राइज़िंग, रंग दे बसंती, तारे ज़मीन पर, गजनी, थ्री इडियट्स, धोबीघाट, तलाश : द आंसर लाइज वीथिन, धूम 3, पीके, दंगल, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान.3

Leave A Reply

Your email address will not be published.