खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 के विजेता है अर्जुन बिजलानी

0

Arjun Bijlani Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम टीवी की दुनिया के मशहूर अभिनेता और खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 के विजेता (Khatron Ke Khiladi Season 11 Winner) अर्जुन बिजलानी के बारे में बात करेंगे. अर्जुन बिजलानी ने कई हिंदी टीवी सीरियल और रियलिटी शो में काम किया है. इसके अलावा अर्जुन बिजलानी कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. एकता कपूर के टीवी शो से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अर्जुन बिजलानी ने ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’, ‘मिले जब हम तुम’, ‘मेरी आशिकी तुम से ही’, ‘नागिन’, ‘परदेस में है मेरा दिल’ और ‘इश्क में मरजावां’ जैसी कई टीवी सीरियल में काम किया है.

दोस्तों हम यह तो जा ही चुके हैं कि अर्जुन बिजलानी कौन है? (Who is Arjun Bijlani) आगे इस आर्टिकल में हम अर्जुन बिजलानी के करियर (Arjun Bijlani Career), अर्जुन बिजलानी की पत्नी (arjun bijlani wife), अर्जुन बिजलानी के टीवी शो (arjun bijlani tv shows) सहित उनकी लाइफ से जुड़ी अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं अर्जुन बिजलानी का जीवन परिचय.

मजेदार है शाहरुख़ खान का बॉलीवुड का किंग खान बनने का सफ़र

अर्जुन बिजलानी की जीवनी (Arjun Bijlani Biography)

दोस्तों अर्जुन बिजलानी का जन्म 31अक्टूबर 1982 को मायानगरी मुंबई में एक एक सिंधी परिवार में हुआ था. अर्जुन बिजलानी के पिता का नाम सुदर्शन बिजलानी है. अर्जुन बिजलानी की माता का नाम शक्ति बिजलानी है. अर्जुन बिजलानी के भाई का नाम निरंजन बिजलानी है जबकि उनकी एक बहन भी है, जिसका नाम रोहिणी  बिजलानी है.

अर्जुन बिजलानी की शिक्षा (Arjun Bijlani Education)

अर्जुन बिजलानी ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से प्राप्त की है. इसके बाद अर्जुन बिजलानी ने एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से स्नातक की शिक्षा हासिल की है. अर्जुन बिजलानी को बचपन से ही अभिनय का भी शौक था और वह स्कूल के दिनों से ही मॉडलिंग और अन्य कार्यकर्मो में भाग लेने लगे थे.

अर्जुन बिजलानी का करियर (Arjun Bijlani Career)

अर्जुन बिजलानी ने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 2004 में एकता कपूर के ‘बालाजी टेलीफिल्म्स’ के सीरियल ‘कार्तिका’ के साथ की थी. इस फिल्म में अर्जुन बिजलानी के साथ ‘जेनिफर विंगेट’ ने भी काम किया था. इसके बाद अर्जुन बिजलानी ने साल 2005 में स्टार वन के सीरियल ‘रीमिक्स’ में काम किया. इसके बाद अर्जुन बिजलानी ने टीवी सीरियल ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ में ‘कैडेट आलेख शर्मा’ का किरदार निभाया था. इस सीरियल को लोगों ने खूब पसंद किया था.

पद्मश्री अवार्ड से भी नवाजे जा चुके हैं सैफ अली खान, कहलाते हैं छोटे नवाब

साल 2008 में अर्जुन बिजलानी ने ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ से ब्रेक ले लिया और कलर्स टीवी के सीरियल ’मोहे रंग दे’ में संजय की भूमिका निभाई. इसी साल अर्जुन बिजलानी ने रोमांटिक सीरियल ‘मिले जब हम तुम’ में मयंक शर्मा की भूमिका निभाई. इस सीरियल को भी लोगों ने खूब पसंद किया था. इसके बाद अर्जुन बिजलानी ने ‘परदेस में मिला कोई अपना’ नाम के टीवी सीरियल में काम किया. इसके बाद साल 2012 में अर्जुन बिजलानी ने स्टार प्लस के सीरियल ‘तेरी मेरी लव स्टोरीज’ में काम किया.

साल 2012 में ही अर्जुन बिजलानी ने ‘फुल फुकरे’ नाम की फिल्म में काम किया. इसके अलावा साल 2013में उन्होंने ‘आई गेस’ और ‘कॉट इन द वेब’ नाम की दो फिल्मों में अभिनय किया. इसके बाद अर्जुन ‘काली – एक पुनर अवतार’, ‘ये है आशिकी’, ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’, ‘नागिन’, ‘झलक दिखला जा’, ‘कवच … काली शक्तियों से’, ‘नागिन 2’, ‘परदेस में है मेरा दिल’, ‘इश्क में मरजावां’, ‘डांस दीवाने’, ‘किचन चैंपियन’ जैसी टीवी सीरियल में काम किया. साल 2021 में अर्जुन बिजलानी भारतीय टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाडी -11 में नजर आए. इस शो को रोहित शेट्टी ने होस्ट किया है. अर्जुन बिजलानी ने इस शो में शानदार प्रदर्शन किया और इस शो के विनर भी बने.

अर्जुन बिजलानी लव लाइफ (arjun bijlani love life)

अर्जुन बिजलानी की मुलाकात एक पार्टी में नेहा स्वामी से हुई थी. नेहा स्वामी भी एक अभिनेत्री है. अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुए थी. पहली मुलाकात में ही अर्जुन बिजलानी ने नेहा स्वामी पसंद कर लिया था. जल्द ही दोनों दोस्त बन गए और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई.

Sana Khan Biography : सना खान का मॉडलिंग से लेकर अनस से निकाह का सफ़र

अर्जुन बिजलानी की शादी (Arjun Bijlani Marriage)

अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी (Arjun Bijlani and Neha Swamy) ने लगभग 8 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. 20 मई 2013 को अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी ने शादी कर ली. अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी का एक बेटा भी है. अर्जुन बिजलानी के बेटे का नाम अयान है.

अर्जुन बिजलानी नेट वर्थ (Arjun Bijlani Net Worth)

एक वेबसाइट के अनुसार अर्जुन बिजलानी टीवी सीरियल के एक एपिसोड को शूट करने के लिए 80 हजार रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं. अर्जुन बिजलानी की सम्पत्ति लगभग 7 करोड़ रुपए हो सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.