Asha Kandara Success Story – सड़कों पर झाड़ू लगाने वाली आशा कंडारा अब SDM बनकर करेगी लोगों की सेवा

0

Asha Kandara Success Story – दोस्तों जब राजस्थान की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2018 (Rajasthan Administrative Service 2018)  का परिणाम जारी हुआ तो इस परिणाम में कई युवाओं ने सफलता हासिल करके एक नया मुकाम हासिल किया. लेकिन इन युवाओं में एक ऐसी महिला उम्मीदवार ऐसी थी, जिसकी सफलता ने लोगों का अपनी ओर ध्यान आकर्षित किया. उस महिला उम्मीदवार का नाम है आशा कंडारा.

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे सफाईकर्मी आशा कंडारा (Sweeper Asha Kandara) की कहानी के बारे में. आशा कंडारा की कहानी देश की उन लाखों महिलाओं के सामने एक मिसाल है जो जीवन में कुछ करना चाहती है. किसी समय जोधपुर की सड़कों पर सफाई करने वाली सफाईकर्मी आशा कंडारा ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2018 (Rajasthan Administrative Service 2018)  में सफलता हासिल कर ली है. आशा कंडारा अब एसडीएम बनकर लोगों की सेवा करेगी.

Sucheta Dalal Biography – जानिए सुचेता दलाल कौन है?

आशा कंडारा की कहानी (Asha Kandara Success Story)

दोस्तों आशा कंडारा ने यह सफलता हासिल करने के लिए काफी संघर्ष किया है. साल 1997 में आशा कंडारा की शादी हुई थी. इस शादी से आशा कंडारा को दो बच्चे भी हुए. कुछ सालो पहले आशा कंडारा और उनके पति के बीच अनबन होने लगी, जिसके बाद आशा कंडारा का अपने पति से तलाक हो गया.

2016 में पूरा किया ग्रेजुएशन

पति से तलाक लेने के बाद दोनों बच्चों की जिम्मेदारी आशा कंडारा पर आ गई. आशा कंडारा ने अकेले ही बच्चों की देखभाल की और साथ ही अपनी पढ़ाई भी जारी रखी. आशा कंडारा ने साल 2016 में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया.

Nusrat Jahan Biography : अपने ग्लैमरस अंदाज से फेमस हैं TMC सांसद नुसरत जहां

राजस्थान प्रशासनिक सेवा

ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आशा कंडारा ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा में जाने का निश्चय किया. इसके लिए आशा कंडारा ने ऑनलाइन पढ़ाई के साथ कोचिंग क्लास भी की. इस बीच आशा कंडारा ने साल 2018 में सफाई कर्मचारी भर्ती की परीक्षा दी. इसके बाद उन्होंने राजस्थान प्रशासनिक सेवा प्री-परीक्षा भी दी.

जोधपुर की सड़कों पर लगाया झाड़ू

राजस्थान प्रशासनिक सेवा प्री-परीक्षा देने के कुछ दिन बाद ही आशा कंडारा का चयन सफाई कर्मचारी के पद पर हो गया. इसके बाद आशा कंडारा जोधपुर नगर निगम में सफाई कर्मचारी के पद पर काम करने लगी. आशा कंडारा को पावटा की मुख्य सड़क पर सफाई करने का काम दिया गया, जिसे उन्होंने बिना हिचक के बखूबी किया.

शहीद पति से निभाया आखिरी वादा पूरा, पुलवामा शहीद मेजर विभूति की पत्नी नितिका कौल सेना में शामिल

अब बनेगी SDM

सफाईकर्मी के पद पर तैनात आशा कंडारा को जब पता चला कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा में उनका चयन हो गया है तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. आशा कंडारा की इस सफलता से उनके रिश्तेदार भी काफी खुश है. वहीं सोशल मीडिया पर लोग भी उनकी खूब तारीफ़ कर रहे हैं.

निगम में अफसरों को देखकर जागा जुनून

आशा कंडारा के अनुसार नगर निगम में काम करने के दौरान नगर निगम में बैठे अफसरों को देखकर उसके मन में भी अफसर बनने का जुनून और बढ़ गया. इसके बाद उन्होंने पूरी मेहनत और लगन से राजस्थान प्रशासनिक सेवा की तैयारी की और आख़िरकार उन्हें सफलता भी मिली.

“तुम कहीं की कलेक्टर हो?” महिला की बात सुन छोड़ी डॉक्टरी और बन गई IAS ऑफिसर

Leave A Reply

Your email address will not be published.