Avika Gor Biography : बालिका वधु की आनंदी के रूप में जानी जाती हैं अविका गौर

0

Avika Gor Biography in Hindi –

टीवी शो ‘बालिका वधु’ (Balika Vadhu) की ‘आनंदी’ के रूप में हर घर में पहचान बना चुकी अविका गौर (Avika Gor) लगातार सफलता की सीढियाँ चढ़ रही हैं. अविका अब टीवी इंडस्ट्री (TV actress Avika Gor) का एक जाना माना चेहरा बन चुकी हैं. यही नहीं हम अविका को कई वेब शोज में भी अभिनय करते हुए देख चुके हैं, जिसके बाद से ना केवल उनकी पोपुलिरिटी में इजाफा हुआ है बल्कि साथ ही उनकी फैन फ़ॉलोइंग (Avika Gor Fan Following) भी बढ़ गई है.

अविका गौर ने अपने एक्टिंग करियर (Avika Gor acting career) की शुरुआत काफी कम उम्र में ही कर दी थी. महज 10 वर्ष की उम्र में अविका ने रैंप वॉक किया था जिसके बाद से ही उन्हें पहचाना जाने लगा. एक्ट्रेस ने भी अपने इस हुनर का साथ ना छोड़ते हुए लगातार मेहनत कर अपना मुकाम बनाया है.

वैसे तो हम सभी आनंदी यानि अविका (Anandi aka Avika Gor) के बारे में कई बातें जानते हैं. लेकिन फिर भी कुछ बातें हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं. आज के आर्टिकल में हम आपको बताते हैं अविका गौर कौन हैं ? अविका गौर की बायोग्राफी, एक्ट्रेस अविका गौर की फैमिली, अविका गौर का एक्टिंग करियर आदि के बारे में विस्तार से.

Who is Avika Gor? Avika Gor Biography In Hindi, Avika Gor Family, Avika Gor Careeer, Avika Gor Relationship etc.

अविका गौर का जन्म (Avika Gor DOB) 30 जून 1997 हुआ था. उनका जन्म सपनों के शहर मुंबई (महाराष्ट्र) में हुआ था. एक्ट्रेस एक गुजराती फैमिली से बिलोंग करती हैं.

एक्ट्रेस अविका के पिता का नाम समीर गौर (sameer gor) है और वे एक इंश्योरेंस एजेंट के तौर पर काम करते हैं. अविका की मां का नाम चेतना (chetna gor) है और वे एक हाउसवाइफ हैं.

एक्ट्रेस 24 साल की हो चुकी हैं और अपने अब तक के करियर में अविका गौर ने कई तरफ के रोल्स किए हैं और हर रोल में वे फिट भी बैठी हैं.

अविका गौर ने मात्र 10 साल की उम्र में ही लैक्मे फैशन वीक (lakme fashion week) (2007) में गिनी एंड जॉनी के लिए रैम्प वॉक किया था. इसके लिए एक्ट्रेस ने बेस्ट मॉडल का अवार्ड भी अपने नाम किया था.

इसके बाद अविका गौर को साल 2008 में टीवी शो ‘बालिका वधु’ (Balika Vadhu) में आनंदी के किरदार में देखा गया. इस किरदार ने अविका को हर घर में पहचान दिलाई. इस शो में अविका को मुख्य रोल मिला था, जिसमें अविका ने बहुत ही खुबसूरत एक्टिंग की और अपने आप को एक नई पहचान दिलाई.

बालिका वधु के बारे में बता दें कि यह शो उस समय के सबसे पोपुलर शोज में शामिल हो गया था. और अविका को सभी लोग बहुत प्यार भेजने लगे थे. अविका ने इस शो में आनंदी जगदीश सिंह का किरदार निभाया था.

Sumona Chakravarti Biography – जानिए कौन है सुमोना चक्रवर्ती, जूझ रही हैं खतरनाक बीमारी से

इस शो के बाद अविका को साल 2009 में कलर्स के टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ (Avika Gor in Sasural Simar Ka) में देखा गया था. इस शो में भी भी मुख्य किरदार में नजर आई थीं. अविका गौर ने इस शो में रोली सिद्धांत भरद्वाज का रोल निभाया था.

इस साल और शो के बीच में ही अविका को फिल्मों में काम करने का भी मौका मिला और उन्होंने ‘मॉर्निंग वॉक’ (Morning Walk) फिल्म में काम किया. फिल्म में उनका किरदार लोगों को पसंद भी आया.

अविका ने इसके बाद कई फिल्मों में काम किया जैसे साल 2009 में मॉर्निंग वॉक, साल 2010 में पाठशाला, साल 2012 में तेज. तेज फिल्म में अविका ने बोमन ईरान की बेटी का किरदार निभाया था.

साल 2013 में आई एक तेलुगु फिल्म ‘उय्यला जम्पला’ (Avika Gor in Uyyala Jampala) में अविका ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के लिए अविका को दूसरा दक्षिण भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी दिया गया.

अविका को इस फिल्म के साथ ही कई और तेलुगु फिल्मों में मुख्य किरदार में देखा जा चुका है. जैसे : केयर ऑफ फूटबाथ 2, लक्ष्मी रावे माँ इंतिकी, सिनेमा चूपिसता मावा आदि. वे हिंदी और तेलुगु फिल्म्स का एक जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं.

एक समय ऐसा था जब अविका गौर का वजन (Avika Gor weight) काफी बढ़ गया था. जिसे लेकर हर जगह उनका मजाक भी बनाया जाने लगा था. एक्ट्रेस ने खुद इस बारे में बात करते हुए कहा था कि, जब उन्होंने खुद को ऐसा देखा था तो उन्हें रोना आ गया था.

अविका कहती हैं कि यह ऐसा समय था जब वे खुद को ही नापसंद करने लगी थीं. उनके दिमाग में खुद को लेकर कई नेगेटिव बातें चल रही थीं और वे खुद को ही जज करना शुरू कर रही थीं. जिसके बाद उन्होंने अपना वजन कम करने का फैसला किया.

एक्ट्रेस ने आखिरकार वजन कम करने की ठानी और खुद की हेल्थ पर ध्यान देना शुरू किया. एक्ट्रेस ने वर्कआउट किया और डाइट का भी ध्यान रखा. इसका परिणाम यह हुआ कि अविका ने अपना 13 किलो तक वजन कम (Avika Gor weight loss) कर लिया.

Priyamani Biography : साउथ फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड में भी फेमस हैं प्रियामणि

अविका गौर सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम (Avika Gor instagram account) पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने फोटोज और वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस के पोस्ट्स को फैंस का काफी प्यार मिलता है.

एक्ट्रेस अवीका अपने रिलेशनशिप (Avika Gor relationship) के कारण भी चर्चा में बनी रहती हैं. उन्हें फिल्म मिलिंद चंदवानी (Avika with milind chandwani) के साथ रिलेशन में देखा जा रहा है. उनके साथ के फोटोज आपको अविका के इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखने को मिल जाएँगे.

कुछ समय पहले ही अविका का एक म्यूजिक वीडियो ‘दिल को मेरे’ (Avika Gor music video Dil ko Mere) भी रिलीज किया गया था. इस वीडियो को काफी पसंद किया था और यह काफी वायरल भी हुआ था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.