Babul Supriyo Biography – प्रसिद्द गायक है बाबुल सुप्रियो, बाबा रामदेव से मिलने के बाद राजनीति में रखा कदम

0

Babul Supriyo Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता और वर्तमान में TMC नेता बाबुल सुप्रियो के बारे में बात करेंगे. पश्चिम बंगाल के एक छोटे से शहर में जन्में बाबुल सुप्रियो आज देश के बड़े नेताओं में से एक है. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि बाबुल सुप्रियो कौन है? (Who is Babul Supriyo), बाबुल सुप्रियो की शिक्षा (Babul Supriyo Education) और बाबुल सुप्रियो के परिवार (Babul Supriyo Family) के बारे में भी बात करेंगे. साथ ही जानेंगे बाबुल सुप्रियो के करियर (Babul Supriyo Career) और उनके अब तक के सफ़र के बारे में. तो चलिए शुरू करते है बाबुल सुप्रियो का जीवन परिचय.

बाबुल सुप्रियो कौन है? (Who is Babul Supriyo)

दोस्तों बाबुल सुप्रियो एक भारतीय पार्श्व गायक, टीवी होस्ट, अभिनेता और राजनीतिज्ञ है. बाबुल सुप्रियो पश्चिम बंगाल में भाजपा के महत्वपूर्ण चेहरों में से एक थे. बाबुल सुप्रियो केंद्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार में मंत्री रह चुके है. बाबुल सुप्रियो को एक गायक के रूप में भी पहचाना जाता है. बाबुल सुप्रियो ने हिंदी सिनेमा और बंगाली सिनेमा के लिए कई गाने भी गाए है.

Captain Amarinder Singh Biography – राजघराने से ताल्लुक रखते है अमरिंदर सिंह

बाबुल सुप्रियो जीवनी (Babul Supriyo Biography)

बाबुल सुप्रियो का जन्म 15 दिसंबर 1970 को पश्चिम बंगाल के उत्तरपारा में हुआ था. बाबुल सुप्रियो का पूरा नाम बाबुल सुप्रियो बरल है. बाबुल सुप्रियो के पिता का नाम सुनील चंद्र बरल है. बाबुल सुप्रियो की माता का नाम सुमित्रा बरल है. बाबुल सुप्रियो की पत्नी (Babul Supriyo Wife) का नाम रचना शर्मा है. रचना शर्मा एक एयर होस्टेस रह चुकी है. बाबुल सुप्रियो ने दो शादियां की है. बाबुल सुप्रियो की पहली पत्नी का नाम रिया सुप्रियो है. साल 2006 में बाबुल सुप्रियो और रिया सुप्रियो का तलाक हो गया.

बाबुल सुप्रियो की शिक्षा (Babul Supriyo Education)

बाबुल सुप्रियो ने अपनी स्कूली शिक्षा डॉन बोस्को हाई एंड टेक्निकल स्कूल से पूरी की है. इसके बाद बाबुल सुप्रियो ने वाणिज्य विषय में कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक की शिक्षा हासिल की है.

बाबुल सुप्रियो का करियर (Babul Supriyo Career)

बाबुल सुप्रियो बचपन से ही अपने दादा बांकीकांठा NC बरल से काफी प्रभावित थे.. बांकीकांठा बरल एक बंगाली संगीतकार और गायक थे. बाबुल सुप्रियो ने अपने दादा से ही संगीत की शिक्षा हासिल की है. संगीत की शिक्षा लेने के बाद बाबुल सुप्रियो ने स्कूल, इंटर कॉलेज, दूरदर्शन और आल इंडिया रेडियो में अपनी गायकी का प्रदर्शन किया.

Adhir Ranjan Chowdhury Biography – नक्सल आंदोलन से लोकसभा में कांग्रेस नेता तक

साल 1991 में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद बाबुल सुप्रियो स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में नौकरी करने लगे. इसके बाद बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए बाबुल सुप्रियो मुंबई आ गए. यहां संगीतकार कल्याणजी ने बाबुल सुप्रियो को विदेशी लाइव शो के लिए चुना. इसके बाद बाबुल सुप्रियो ने अमिताभ बच्चन और आशा भोसले के साथ भी विदेश में लाइव शो किए.

लाइव शो के अलावा बाबुल सुप्रियो ने बॉलीवुड फिल्मों में भी गाने गाए है. बाबुल सुप्रियो ने फिल्म ‘कहो न प्यार है’, ‘हम तुम’ और ‘फना’ सहित कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए गाने गाए है. हिंदी फिल्मों के अलावा बाबुल सुप्रियो ने बंगाली सहित कई भाषाओं में गाने गाए है. गाना गाने के अलावा बाबुल सुप्रियो ने कुछ टीवी शो भी होस्ट किए है.

बाबुल सुप्रियो का पॉलिटिकल करियर (Babul Supriyo Political Career)

बाबुल सुप्रियो ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि 28 फरवरी 2014 में एक विमान में उनकी मुलाकात योग गुरु बाबा रामदेव से हुई. इस मुलाकात के बाद ही बाबुल सुप्रियो ने राजनीति में कदम रखने की सोची. बाबुल सुप्रियो के अनुसार उन्हें उस वक़्त यह जानकार बुरा लगा कि बीजेपी को बंगाल में एक भी सीट मिलने की उम्मीद नहीं है.

Kiren Rijiju Biography – जानिए किरेन रिजिजू कौन है?, कानून का छात्र बना कानून मंत्री

बाबा रामदेव से हुई बातचीत के बाद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति में आने का निर्णय लिया. बाबुल सुप्रियो ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर आसनसोल निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीतकर सांसद बने. सांसद बनने के बाद बाबुल सुप्रियो को मोदी सरकार में शहरी विकास और आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालयों में केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया. इसके बाद साल 2019 में एक बार फिर से बाबुल सुप्रियो आसनसोल से चुनाव जीतकर लोकसभा सांसद बने.

राजनीति से सन्यास (Retired from Politics)

31 जुलाई 2021 को बाबुल सुप्रियो ने अचानक राजनीति से सन्यास लेने का निर्णय लिया. बाबुल सुप्रियो ने इस बात की घोषणा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि सामाजिक कार्य करने के लिए राजनीति को छोड़ना पड़ रहा है. हालांकि 18 सितम्बर 2021 को बाबुल सुप्रियो, ममता बनर्जी की पार्टी TMC में शामिल हो गए.

Ravi Shankar Prasad Biography – कुशल राजनेता होने के साथ ही वकील भी हैं रवि शंकर प्रसाद

बाबुल सुप्रियो की संपत्ति (Babul Supriyo Property)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाबुल सुप्रियो की सम्पत्ति (Babul Supriyo Net Worth) लगभग 8 करोड़ रुपए है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.