Barkha Dutt Biography – जानिए बरखा दत्त कौन है?, विवादों से रहा है नाता

0

Barkha Dutt Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे भारत की एक प्रसिद्ध पत्रकार और न्यूज़ एंकर बरखा दत्त के बारे में. बरखा दत्त ने अपनी पत्रकारिता देश और दुनिया में नाम कमाया है. वह देश की जानी-मानी पत्रकारों में से एक हैं. उन्होंने अब तक कई अवार्ड्स भी अपने नाम किए है. अपने काम के आलावा बरखा दत्त अपने निजी जीवन को लेकर भी अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं.

दोस्तों इस आर्टिकल में हम बरखा दत्त के अब तक के सफ़र और उनके निजी जीवन के बारे में बात करेंगे. हम जानेंगे कि बरखा दत्त कौन है?, बरखा दत्त के पति कौन है?, बरखा दत्त का धर्म क्या है?, बरखा दत्त का अब तक का सफ़र कैसा रहा है? तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं बरखा दत्त का जीवन परिचय.

Sucheta Dalal Biography – जानिए सुचेता दलाल कौन है?, हर्षद मेहता से भी बड़े स्कैम का कर चुकी है

बरखा दत्त की जीवनी (Barkha Dutt Biography)

बरखा दत्त का जन्म 18 दिसंबर 1971 को देश की राजधानी दिल्ली में हुआ था. बरखा दत्त के पिता (Barkha Dutt Father) का नाम एस पी दत्त है. बरखा दत्त की माता का नाम प्रभा दत्त है. बरखा दत्त के पिता एयर इंडिया के एक अधिकारी थे. वहीं बरखा दत्त की माता पत्रकार थी. बरखा दत्त की बहन का नाम बहार दत्त है. बरखा दत्त की बहन भी एक टेलीविजन पत्रकार है.

बरखा दत्त की शिक्षा (Barkha Dutt Education)

बरखा दत्त ने दिल्ली के स्टीफन कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में डिग्री हासिल की है. इसके अलावा बरखा दत्त ने जामिया मिलिया इस्लामिया से मास कम्युनिकेशंस में मास्टर डिग्री हासिल की है. साथ ही बरखा दत्त ने न्यूयॉर्क के कोलंबिया विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है.

Rubika Liyaquat Biography – जानिए रुबिका लियाकत के पति का नाम क्या है?, कितनी है उनकी सैलरी

बरखा दत्त का करियर (Barkha Dutt Career)

बरखा दत्त ने अपने करियर की शुरुआत NDTV के साथ की. बरखा दत्त ने लगभग 21 साल तक NDTV में काम किया. बरखा दत्त ने जब NDTV में काम करना शुरू किया तब उनकी उम्र महज 21 वर्ष थी. बरखा दत्त को पहली बार प्रसिद्धी मिली साल 1999 में हुए कारगिल युद्ध के दौरान. उस समय बरखा दत्त ने कैप्टेन बिक्रम बत्रा का इंटरव्यू लिया था, जोकि काफी लोकप्रिय हुआ. बरखा दत्त ने अपने करियर में साल 2002 में गुजरात में हुए दंगों, 2004 में आए भूकंप और सुनामी, 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले सहित कई महत्वपूर्ण मामलों पर रिपोर्टिंग की है. बरखा दत्त ने साल 2017 तक NDTV में काम किया.

बरखा दत्त ने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्रों के लिए कॉलम भी किया. इसके बाद बरखा दत्त तिरंगा टीवी में बतौर टीवी एंकर और परामर्श संपादक के रूप में काम करना शुरू किया. हालाँकि बाद में तिरंगा टीवी मालिकों कपिल सिब्बल और उनकी पत्नी प्रोमिला सिब्बल ने बरखा दत्त को ‘अनुशासनात्मक आधार’ पर बर्खास्त कर दिया. इस मामले के बाद बरखा ने चैनल के मालिक कपिल सिब्बल और उनकी पत्नी पर कर्मचारियों के वेतन रोकने और बिना नोटिस के हटाने का आरोप लगाया था.

Amish Devgan Biography : सीधे आर-पार की बातें करते हैं जर्नलिस्ट अमिश देवगन

बरखा दत्त के पति (Barkha Dutt Husband)

बरखा दत्त ने दो बार शादी की है. बरखा दत्त के पहले पति (Barkha Dutt First Husband) का नाम मीर है और वह एक कश्मीरी मुस्लिम है. हालांकि दोनों की शादी ज्यादा दिन नहीं चली और शादी के 6 महीने बाद ही बरखा दत्त और मीर का तलाक हो गया. बरखा दत्त के दुसरे पति (Barkha Dutt Second Husband) का नाम डॉ हसीब ड्राबू है और वह भी एक कश्मीरी मुस्लिम है. डॉ हसीब ड्राबू जम्मू कश्मीर बैंक के अध्यक्ष थे. हालांकि बरखा दत्त की यह शादी भी नहीं चली और उनका तलाक हो गया.

बरखा दत्त का धर्म (Barkha Dutt Religion)

एक न्यूज़ वेबसाइट के अनुसार बरखा दत्त का जन्म हिन्दू परिवार में हुआ है, लेकिन वह खुद को अज्ञेयवादी कहती है जो धर्म को खारिज करती है. हालाँकि बरखा दत्त ने ट्रिपल तालक और मुस्लिम पितृसत्ता के खिलाफ अपनी राय व्यक्त की है.

Sudhir Chaudhary Biography – जानिए कितनी है सुधीर चौधरी की सैलरी, साल 2012 में जा चुके जेल

बरखा दत्त के विवाद (Barkha Dutt Controversy)

साल 2002 में गुजरात में हुए दंगों की रिपोर्टिंग के दौरान बरखा दत्त ने प्रेस परिषद के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पीड़ितों की पहचान हिंदू और मुस्लिम के रूप में की.

साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के दौरान बरखा दत्त सहित कई पत्रकारों पर लापरवाही के साथ रिपोर्टिंग करने का आरोप लगा था. आरोप था कि उनकी लाइव रिपोर्टिंग के कारण आतंकियों को सुरक्षाबलों के बारे में जानकारी मिल रही थी.

साल 2010 में 2जी घोटाले में राडिया टेप विवाद के दौरान बरखा दत्त की नीरा राडिया के साथ बातचीत लीक हो गई और वह राडिया टेप विवाद का चेहरा बन गईं. हालांकि बरखा दत्त ने बाद में माफी मांगी थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.