Bhagwant Mann Biography – कॉमेडी, राजनीति और विवाद, जानिए भगवंत मान कौन है?

Bhagwant Mann Biography - Wiki, Bio, AAP, Family, Wife, Cast, Controversy, Net Worth

0

Bhagwant Mann Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के बारे में बात करेंगे. एक हास्य कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले भगवंत मान पंजाब के बड़े नेताओं में के बीच अपनी जगह बना चुके हैं. वह लगातार 2 बार आम आदमी पार्टी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीत चुके है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पूरे देश में भगवंत मान एकमात्र नेता थे, जिसने आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता. भगवंत मान की लोकप्रियता को देखते हुए ही आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को साल 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री उम्मीदवार भी बनाया था.

दोस्तों भगवंत मान कौन है? (who is Bhagwant Mann) यह तो हम सभी जान ही चुके है. आगे इस आर्टिकल में हम भगवंत मान के परिवार (bhagwant mann family), भगवंत मान की जाति (bhagwant mann cast), भगवंत मान की शिक्षा (bhagwant mann Education), भगवंत मान के करियर (bhagwant mann career), भगवंत मान के राजनीतिक जीवन (bhagwant mann political life), भगवंत मान के विवाद (Bhagwant Man Controversy) और भगवंत मान की संपत्ति (Bhagwant Mann’s property) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है भगवंत मान का जीवन परिचय.

क्रिकेट से लेकर राजनीति तक, नवजोत सिंह सिद्धू ने की हमेशा बगावत

भगवंत मान जीवनी (Bhagwant Mann Biography)

दोस्तों आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान का जन्म 17 अक्टूबर 1973 को पंजाब के संगरूर के सतौज नामक स्थान पर हुआ था. भगवंत मान को लोग जुग्नू नाम से भी जानते है. वहीँ बात करे भगवंत मान की जाति (bhagwant mann cast) की तो बता दे कि भगवंत मान का जन्म एक जाट सिख परिवार में हुआ था.

भगवंत मान का परिवार (Bhagwant Mann’s family)

भगवंत मान के पिता (Bhagwant Mann father) का नाम मोहिंदर सिंह है. भगवंत मान की माता (Bhagwant Mann Mother) का नाम हरपाल कौर है. वहीं बात भगवंत मान की पत्नी (bhagwant mann wife) की तो बता दे कि भगवंत मान की शादी इंदरजीत कौर से हुई थी, लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया. भगवंत मान का एक बेटा और एक बेटी भी है.

सिक्का उछाल पोस्टिंग व #MeToo का आरोप, जानिए पंजाब के नए CM चरणजीत सिंह चन्नी कौन है?

भगवंत मान शिक्षा (bhagwant mann Education)

भगवंत मान ने 12वीं तक की शिक्षा ली है. इसके बाद साल 1992 में उन्होंने संगरूर स्थित सुनम शहर के शहीद उधम सिंह गवर्नमेंट कॉलेज से बीकॉम में दाखिला लिया मगर पढ़ाई एक साल तक ही हो सकी.

भगवंत मान करियर (Bhagwant Mann Career)

भगवंत मान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर कॉमेडियन की थी. अपने कॉलेज के दिनों में भगवंत मान युवा कॉमेडी उत्सवों और इंटर-कॉलेज की प्रतियोगिताओं में भाग लेते थे. उन्होंने अपने कॉलेज के लिए दो स्वर्ण पदक भी जीते. साल 1994 में भगवंत मान ने ‘कचेहरी’ नाम की पंजाबी फिल्म से अभिनय की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने टी-सीरिज के अंतर्गत अपना पहला कॉमेडी वीडियो ‘भगवंत मान हाजिर हो’ भी जारी किया. इसके बाद भगवंत मान ने अल्फा ईटीसी पंजाबी पर कॉमेडी एल्बम “जुगनू कहना है” के लिए जगतार जग्गी के साथ जोड़ी बनाई.

भगवंत मान और जगतार जग्गी की जोड़ी को लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया गया. दोनों ने इंग्लैंड और कनाडा में भी शो किए. साल 2008 में भगवंत मान ने स्टार प्लस के कॉमेडी शो ‘ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में हिस्सा लिया. इस शो में उनके साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी हिस्सा लिया था. इस तरह भगवंत मान ने अपनी कॉमेडी से लोगों के दिलों में ख़ास जगह बनाई. इसके अलावा उन्होंने करीब 12 फिल्मों में भी काम किया है.

जानिए सुखजिंदर सिंह रंधावा कौन है?, पिता 2 बार रहे है पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष

भगवंत मान का राजनीतिक करियर (Political career of Bhagwant Mann)

भगवंत मान ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 2011 में की थी. वह सबसे पहले पंजाब की मनप्रीत सिंह बादल पीपुल्स पार्टी में शामिल हो गए. उन्होंने साल 2012 में लहरगागा से विधानसभा चुनाव भी लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए और साल 2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर संगरूर से जीत हासिल की. भगवंत मान ने वह चुनाव 2 लाख वोट से जीता था. इसके बाद साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी भगवंत मान ने संगरूर से जीत हासिल की. इस चुनाव में भगवंत मान एकमात्र ऐसे नेता थे, जिन्होंने चुनाव जीता हो. भगवंत मान की लोकप्रियता को देखते हुए ही आम आदमी पार्टी ने साल 2022 में भगवंत मान को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया था. आम आदमी पार्टी का यह फैसला सहित साबित हुआ और भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड जीत हासिल की थी. इसके बाद भगवंत मान ने 16 मार्च 2022 को शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

भगवंत मान के विवाद (Controversies of Bhagwant Mann)

भगवंत मान ने अपनी पत्नी से तलाक लेने के बाद सोशल मीडिया पर लिखा था कि, ‘पंजाब की सेवा करने के लिए वह अपनी पत्नी को छोड़ रहे है.’ उनके इस बयान के चलते उनकी काफी आलोचना हुई थी. लोगों ने भगवंत मान पर व्यक्तिगत मुद्दे का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए करने का आरोप लगाया था.

साल 2014 में भगवंत मान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि, ‘दिल्ली में विकास की बात करने वाली कांग्रेस के विधायक से ज्यादा तो लालू प्रसाद यादव के बच्चे है.’ उनके इस बयान पर लोकसभा में काफी हंगामा हुआ था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2015 में शहीदी समारोह में भगवंत मान शराब पीकर पहुँच गए थे. जब आयोजकों को इसकी खबर हुई तो उन्होंने भगवंत मान को स्टेज से उतारकर बाहर कर दिया.

जुलाई 2016 में भगवंत मान ने संसद में प्रवेश करते समय विभिन्न सुरक्षा घेरो को पार करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. उनकी इस हरकत को संसद की सुरक्षा से खिलवाड़ बताकर उनकी काफी आलोचना भी की गई थी.

Balbir Singh Rajewal Biography – किसान नेता से लेकर मुख्यमंत्री उम्मीदवार तक, जानिए बलबीर सिंह…

साल 2019 में भगवंत मान पर लोकसभा में शराब पीकर भाषण देने का आरोप भी लगाया गया था. एक बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी संसद में भगवंत मान पर चुटकी लेते हुए कहा था कि, ‘चार्वाक कहते थे, जब तक जिओ सुख से जिओ, उधार लो और घी पिओ. उस जमाने में घी पीने का दौर था इसलिए घी कहा, भगवंत मान रहते तो कुछ और पीने के लिए कहते.’

जुलाई 2016 में ही भगवंत मान ने रैली के दौरान विवादित बयान देकर सभी को चौंका दिया. सांसद भगवंत मान ने कहा कि हर सांसद का रोजाना डोप टेस्ट होना चाहिए. इससे जो लोग उनको बिना वजह बदनाम करते हैं, उनकी सारी सच्चाई जनता के सामने आ जाएगी.

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से उन पर मादक पदार्थों के धंधे में शामिल होने का आरोप लगाने के मामले में माफी मांगने से भगवंत मान नाराज हो गए थे और उन्होंने आप की पंजाब इकाई के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था.

भगवंत मान की संपत्ति (Bhagwant Mann’s property)

साल 2019 में दिए हलफनामे में भगवंत मान ने बताया था कि उनके पास कुल 1 करोड़ 64 लाख 28 हजार रुपये की संपत्ति है. उन्होंने बताया था कि उनके पास एक टोयोटा फॉर्च्यूनर कार, एक क्रूज कार और एक गन भी है.

FAQ

Q – भगवंत मान कौन है?

A – भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता है. आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को साल 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री उम्मीदवार भी बनाया था.

Q – भगवंत मान का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

A – भगवंत मान का जन्म 17 अक्टूबर 1973 को पंजाब के संगरूर के सतौज नामक स्थान पर हुआ था.

Q – भगवंत मान की जाति क्या है?

A – भगवंत मान का जन्म एक जाट सिख परिवार में हुआ था.

Q – भगवंत मान की पत्नी कौन है?

A – भगवंत मान की शादी इंदरजीत कौर से हुई थी, लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया. भगवंत मान का एक बेटा और एक बेटी भी है.

Q – भगवंत मान की सम्पत्ति कितनी है?

A – साल 2019 में दिए हलफनामे में भगवंत मान ने बताया था कि उनके पास कुल 1 करोड़ 64 लाख 28 हजार रुपये की संपत्ति है. उन्होंने बताया था कि उनके पास एक टोयोटा फॉर्च्यूनर कार, एक क्रूज कार और एक गन भी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.