Amitabh Bachchan Biography – कभी एंग्री यंग मैन तो कभी शहंशाह हैं अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan wikipedia, Biography, age, family, net worth, bollywood and more

0

Amitabh Bachchan Biography in hindi –

बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो अमिताभ को ना जानता हो. बच्चों से लेकर बड़ों तक अमिताभ आज हर किसी के पसंदीदा एक्टर बन चुके हैं. अमिताभ ने इस मुकाम पर पहुँचने में काफी मेहनत की है. उन्हें बॉलीवुड की दुनिया में 40 साल से भी अधिक हो चुके हैं और अब भी वे कई फिल्मों का हिस्सा बन रहे हैं.

अमिताभ बच्चन को लोग कई नामों से जानते हैं. इन नामों में बिग बी,शहंशाह, एंग्री यंग मैन, सदी के महानायक आदि नाम शामिल हैं. एक्टर अपनी फ़िल्मी दुनिया के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपने फोटोज और वीडियोज अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं. वे टेक्नोलॉजी के मामले में काफी आगे हैं.

अमिताभ बच्चन के बारे में वैसे तो हम सभी काफी जानकारी रखते हैं लेकिन इसके बावजूद भी कई ऐसी बातें एक्टर के बारे में हैं. जिनसे हम अब तक अंजान हैं. तो चलिए बताते हैं आपको अमिताभ बच्चन की बायोग्राफी (Amitabh Bachchan Biography) से लेकर, अमिताभ बच्चन का करियर (Amitabh Bachchan Career), अमिताभ बच्चन की संपत्ति (Amitabh Bachchan Net Worth), अमिताभ बच्चन का परिवार (Amitabh Bachchan Family), अमिताभ बच्चन का राजनैतिक सफर (Amitabh Bachchan politics) और कई बातें. जानते हैं अमिताभ बच्चन की जीवनी (Amitabh Bachchan Biography) विस्तार से.

कौन हैं अमिताभ बच्चन? Who is Amitabh Bachchan ?

अमिताभ बच्चन एक बॉलीवुड अभिनेता हैं. वे 40 सालों से भी अधिक समय से हिंदी फिल्म सिनेमा में सक्रिय हैं और लगातार कई हिट फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर देते रहे हैं. अमिताभ बच्चन बॉलीवुड स्टार्स में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले सितारे हैं. एक्टर ने अब तक सैंकड़ों फिल्मों में अभिनय किया है. वे फिल्मों के साथ ही बतौर होस्ट कौन बनेगा करोड़पति में भी नजर आते हैं. इसके साथ ही वे कई एडवरटाईजमेंट में भी नजर आते हैं.

इंग्लिश का वो प्रोफेसर जो हिंदी में रच गया इतिहास

अमिताभ बच्चन का शरुआती जीवन :

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को हुआ था. उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में जन्मे अमिताभ बच्चन की उम्र 79 वर्ष (Amitabh Bachchan date of birth and Age) हो चुकी है. बिग बी की पढ़ाई शेरवुड कॉलेज, नैनीताल से हुई है. लेकिन इसके बाद की पढ़ाई (Amitabh Bachchan Education) के लिए उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोरीमल कॉलेज का रुख किया. अमिताभ हमेशा से पढ़ाई में भी सबसे आगे रहे हैं.

अमिताभ बच्चन का परिवार : Amitabh Bachchan family :

बिग बी एक फेंस परिवार से बिलोंग करते हैं. अमिताभ बच्चन के पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन था और वे हिंदी साहित्य के महान कवि रहे हैं. जबकि एक्टर की माँ का नाम तेजी बच्चन था. अमिताभ बच्चन के भाई का नाम अजिताभ बच्चन है. पहले बिग बी का नाम इंकलाब रखा गया था मगर बाद में उनके पिता के मित्र सुमित्रानंदन पंत के कहने उन्हें अमिताभ नाम दिया गया.

अमिताभ बच्चन की पत्नी का नाम जया बच्चन (Amitabh Bachchan wife Jaya Bachchan) है. जया अपने समय की बेहतरीन अभिनेत्री रह चुकी हैं और अब भी फिल्मो में सक्रीय हैं. बिग बी के बेटे का नाम अभिषेक बच्चन और बेटी का नाम श्वेता नंदा (Amitabh Bachchan Children Abhishek and Shweta) है. अभिषेक बच्चन एक एक्टर हैं और उनकी शादी ऐश्वर्या राय बच्चन से हुई है. इस कपल की एक बेटी है जिसका नाम आराध्या है.

अमिताभ बच्चन का एक्टिंग करियर : Amitabh Bachchan acting career :

महानायक ने अपने करियर की शुरुआत बतौर वॉयस नैरेटर की थी. उन्होंने सबसे पहले फिल्म ‘भुवन शोम’ में काम किया था लेकिन यह उनकी एक्टर के तौर पर फिल्म नहीं थी. जिसके बाद अमिताभ बच्चन की पहली बॉलीवुड फिल्म हुई ‘सात हिंदुस्तानी’. फिल्म और अमिताभ की एक्टिंग को लोगों ने पसंद किया लेकिन उनकी आगे कि फिल्मे लोगों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हुईं.

जिसके बाद अमिताभ ने फिल्म ‘जंजीर’ में काम किया. यह फिल्म काफी सफल रही और उन्हने हर जगह पहचान मिलना शुरू हुई. इसके बाद अमिताभ को कई फ़िल्में मिलना शुरू हो गई और देखते ही देखते वे लोगों को पसंदीदा स्टार भी बन गए. ‘जंजीर’ ऐसी फिल्म थी जिसे कई बड़े स्टार्स को देने के बाद वह अमिताभ के हाथ आई थी और अमिताभ को इस फिल्म ने ही स्टार बना दिया.

बॉलीवुड के टॉप-10 फिल्म स्टार्स और उनके असली नाम

बात करें 70 और 80 के दशक की तो इस दौरान फिल्मों में सबसे अधिक जो चेहरा देखने को मिलता था वह था अमिताभ बच्चन का. उन्हें अपनी लगातार आने वाली फिल्मों के चलते ही ‘वन मैन इंडस्‍ट्री’ कहा जाने लगा था. हालाँकि वे अपने करियर की शुरुआत में कई मुश्किलों का सामना भी कर चुके हैं.

अमिताभ की फिल्मों का कमाल चल रहा था कि फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान 26 जुलाई 1982 को उन्हें एक गंभीर चोट लग गई. इस चोट के बाद अमिताभ को ऐसा लगने लगा था कि वे अब फिल्मों में काम नहीं कर पाएंगे. जिसके चलते वे राजनीति की दुनिया में चले गए. और उन्होंने लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद सीट से एचएन बहुगुणा को हराया भी. लेकिन बावजूद इसके वे राजनीति में अधिक समय नहीं रहे और फिर से फिल्मों में आ गए.

उनकी इसके बाद आई फिल्म ‘शहंशाह’ लोगों को अच्छी लगी. इसके साथ ही उनका फिल्म ‘अग्निपथ’ वाला किरदार भी सभी को पसंद आया. परन्तु उनकी कई फ़िल्में इसके बाद चल नहीं सकीं और उनका करियर नीचे जाने लगा. मगर फिल्म ‘मोहब्‍बतें’ ने उनकी इस डूबती नौका को सहारा दिया और उनका करियर फिर पटरी पर आ गया. 

इसके बाद अमिताभ ने कई फिल्मों जैसे ब्‍लैक, पा, सरकार, भूतनाथ, शमिताभ, पिंक आदि में काम किया और अपने नाम का लोहा फिल्म इंडस्ट्री को मनवाया.

यही नहीं वे अपनी इन फिल्मों में अभिनय के लिए 3 राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार, 14 फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार और कई अवार्ड्स भी अपने नाम कर चुके हैं. अमिताभ बच्चन को फिल्मों में अपने योगदान के लिए भारत सरकार ने साल 1984 में पद्मश्री, साल 2001 में पद्मभूषण और 2015 में पद्मविभूषण अवार्ड से भी सम्मानित किया है.

अमिताभ बच्चन हिंदी फिल्म सिनेमा के साथ ही कई भाषाओँ की फिल्मों में काम कर चुके है. उन्हें हर भाषा के दर्शक पर्दे पर देखना पसंद करते हैं. वे टीवी की दुनिया में भी एक्टिव हैं. उनका शो ‘केबीसी’ यानि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ काफी पापुलर है.

अमिताभ बच्चन की संपत्ति : Amitabh Bachchan Net Worth :

बिग बी अभिनय की दुनिया में लम्बे समय से एक्टिव हैं. वे सालाना 150 करोड़ रुपए के करीब कमाते हैं. अमिताभ बच्चन की नेट वर्थ 3500 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है.

Rekha Biography : बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस हैं रेखा, अरबों की हैं मालकिन

अमिताभ से जुड़ी अन्य बातें :

अमिताभ बच्चन लम्बे समय से गुजरात पर्यटन के ब्रांड एम्बेसेडर बने हुए हैं. उन्हें हम ऐड ‘कुछ दिन तो गुजारिये गुजरात में’ में देख ही चुके हैं.

बिग बी लोगों की मदद के लिए भी आगे आते हैं. वे कई सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देते रहते हैं. 

अमिताभ बच्चन एशिया के पहले ऐसे शख्स हैं जिनकी मूर्ति साल 2000 में लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में लगी थी.

महानायक अमिताभ बच्चन पर कई किताबें लिखी जा चुकी हैं. इनमें अमिताभ बच्‍चन: द लिजेंड, टू बी ऑर नॉट टू बी: अमिताभ बच्‍चन, एबी: द लिजेंड, अमिताभ बच्‍चन: एक जीवित किंवदंती, अमिताभ : द मेकिंग ऑफ ए सुपरस्‍टार, लुकिंग फॉर द बिग बी: बॉलीवुड, बच्‍चन एंड मी, बच्‍चनालिया आदि शामिल हैं.

अमिताभ शाकाहारी हैं और पेटा इंडिया ने उन्हें साल 2012 में हॉटेस्‍ट वेजिटेरियन भी कहा है.

अमिताभ बच्चन की फिल्में : Amitabh Bachchan Movies :

सात हिंदुस्तानी, आनंद, जंजीर, चुपके-चुपके, दीवार, शोले, अमर अकबर एंथनी, डॉन, मिस्टर नटवरलाल, लावारिस, कालिया, सत्ते पे सत्ता, कुली, मर्द, शहंशाह, अग्निपथ, मोहब्बतें, बागबान, ब्लैक, सरकार, चीनी कम, भूतनाथ, पा, शमिताभ, पिंक आदि.

Leave A Reply

Your email address will not be published.