Rekha Biography : बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस हैं रेखा, अरबों की हैं मालकिन

Rekha Biography, wikipedia, net worth, income, career, bollywood, affairs and more

0

Bollywood Actress Rekha Biography in hindi :

बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस के नाम से जानी जाने वाली रेखा देशभर में अपनी एक्टिंग और अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. रेखा ने सैंकड़ों फिल्मों में अभिनय किया है और लोगों के दिलों में एक स्पेशल जगह भी बनाई है. रेखा ने हिंदी के साथ ही कुछ और भाषाओँ में भी काम किया है लेकिन मुख्य रूप से इन्होने बॉलीवुड में ही काम किया है. रेखा के बारे में एक खास बात बता दें कि रेखा का पूरा नाम भानुरेखा गणेशन (BhanuRekha Ganesan) है.

रेखा एक वर्सटाइल एक्ट्रेस (Rekha) हैं और उन्हें हिंदी फिल्म सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में जगह मिली है. रेखा के एक्टिंग करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के तौर पर हुई थी. उन्होंने बतौर बाल कलाकार साल 1966 में फिल्म ‘रंगुला रतलाम’ सेे एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. वहीँ बॉलीवुड में रेखा का अभिनय फिल्म ‘सावन भादो’ से हुआ था.

रेखा बेहद ही खूबसूरत है. आज भी वे पहले की तरह ही ग्लैमरस और ब्यूटीफुल नजर आती हैं. एक्ट्रेस के बारे में कई ऐसी बातें हैं जिन्हें हम सब जानते हैं लेकिन इसके बावजूद भी कुछ बातें अब तक हम नहीं जानते हैं. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको रेखा की बायोग्राफी (Rekha Biography) से लेकर,रेखा कौन हैं, रेखा का फिल्म करियर, रेखा की लव स्टोरी, रेखा और अमिताभ बच्चन का रिश्ता, रेखा के अफेयर्स, रेखा के पति, रेखा की पर्सनल लाइफ आदि के बारे में बताने जा रहे हैं. चलिए शुरू करते हैं रेखा की जीवनी (Rekha Biography) :

सांवला रंग और लडखडाती हिंदी से लेकर अलग पहचान बनाने वाली रेखा का सफ़र 

कौन हैं रेखा ? Who is Rekha ?

रेखा एक ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने हुस्न और अपनी अदाकारी के दम पर बॉलीवुड में राज किया है. रेखा ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया और लोगों के दिलों में अपनी पहचान बनाई है. एक्ट्रेस की सुपरहिट फिल्मों में मुकद्दर का सिकन्दर, उमराव जान, सिलसिला, खून भरी माँग, घर, उत्सव, इजाजत, आस्था  आदि का नाम शामिल है. रेखा की लव स्टोरी भी काफी रोमांटिक रही है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में रेखा का नाम कई स्टार्स के साथ जोड़ा गया.

रेखा का शुरूआती जीवन :

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा का जन्म 10 अक्टूबर 1954 को (Rekha Date of Birth) हुआ था. तमिलनाडु के चेन्नई में जन्मी रेखा की उम्र 67 साल (Rekha age) है. वे आज भी अपनी उम्र के लिहाज से काफी यंग दिखाई देती हैं और पहले की तरह ही खूबसूरत भी हैं. एक्ट्रेस ने अपने पिता की तरह ही फिल्मों में आने का मन बनाया और अपना नाम भी बनाया है. एक्ट्रेस का पिता का नाम जेमिनी गणेशन और माता का नाम पुष्पावली है.

रेखा की पढ़ाई : Rekha Education :

बॉलीवुड अदाकारा की पढाई चर्च पार्क कान्वेंट, चेन्नई से हुई है. हलाकि कुछ समय के बाद रेखा ने अभिनय की दुनिया में अपने बढ़ते क़दमों के चलते अपनी पढ़ाई को भी बीच में ही छोड़ दिया था. हलाकि वे कभी पर्सनली यह नहीं चाहती थीं कि वे एक्टिंग की दुनिया में कदम रखें. लेकीन परिवार की माली हालत ठीक नहीं होने के कारण उन्हें इस इंडस्ट्री में कदम रखना पड़ा.

अदाकारा को हमने अक्सर ही हिंदी में बात करते हुए देखा है. लेकिन आपको बता दें कि एक्ट्रेस तेलुगु को अपनी मातृभाषा मानती हैं और इसके साथ ही अंग्रेजी भी बहुत अच्छी बोलती हैं.

बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री फिर भी आम महिला की तरह जया बच्चन!

रेखा की शादी : Rekha Marriage :

एक्ट्रेस ने साल 1990 में दिल्ली के एक बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी लेकिन कुछ समय के बाद ही मुकेश ने आत्महत्या कर ली. हालाँकि इस बीच यह खबर भी सामने आई थी कि रेखा ने साल के दौरान एक्टर विनोद मेहरा से शादी की थी लेकिन कुछ सालों ने खुद ही इस बात को इंकार किया था और विनोद को अपना मित्र बताया था.

रेखा की मांग में हमेशा से सिन्दूर (Rekha put Sindoor) देखा जाता है और इस सिन्दूर को लेकर कई तरह के सवाल भी उठते रहते हैं. लोग अक्सर उनके नाम को किसी एक्टर के साथ जोड़ते हुए सिन्दूर के बारे में बात करते हैं तो कभी यह भी पूछते नजर आते हैं कि रेखा किसके नाम का सिन्दूर लगाती हैं ? हालाँकि खुद एक्ट्रेस ने एक बार इंटरव्यू में यह कहा था कि वे फैशन के लिए सिन्दूर लगाती हैं. उन्हें सिन्दूर पसंद है और इसलिए वे इसे लगाती है.

रेखा के अफेयर्स/ बॉयफ्रेंड : Rekha affairs and Boyfriends :

बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के साथ जोड़ा जा चुका है जिसमें से कई के नाम तो सभी जानते भी हैं. इन नामों में सबसे चर्चित नाम है अमिताभ बच्चन का. लेकिन इसके साथ ही कुछ और नाम भी इस लिस्ट में है जोकि इस प्रकार हैं:

विश्वजीत चेटर्जी, विनोद मेहरा, साजिद खान, नवीन निश्चल, जितेन्द्र, शत्रुघन सिन्हा, यश कोहली, अमिताभ बच्चन, मुकेश अग्रवाल, अक्षय कुमार, संजय दत्त.

सादगी और मासूमियत को अपनी  ताकत बनाकर  नंदा दामोदर बनी बेहतरीन अभिनेत्री

रेखा का फ़िल्म करियर : Rekha film career/Rekha Biography :

अभिनेत्री रेखा ने अपने अभिनय की शुरुआत बतौर बाल कलाकार तेलुगु फिल्म ‘रंगुला रतलाम’ से की थी. जिसके बाद वे साल 1969 मेंकन्नड़ फिल्म ‘ऑपरेशन जैकपाट नल्ली सीआईडी 999’ में भी नजर आई थीं. इसी साल में उनकी एक और फिल्म ‘अंजाना’ भी रिलीज हुई थी. बॉलीवुड में रेखा की डेब्यू फिल्म साल 1970 में आई ‘सावन भादो’ फिल्म रही है.

यह फिल्म हिट रही और रेखा का नाम काफी तेजी से एक एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में फ़ैल गया. इसके बाद रेखा की कई फ़िल्में रामपुर का लक्ष्मण, कहानी किस्मत की, प्राण जाए पर वचन ना जाए आदि भी आई और इन फिल्मों को लोगों ने काफी पसंद भी किया. रेखा की सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ आई फिल्म ‘दो अंजाने’ भी लोगों को पसंद आई.

लेकिन फिल्म ‘घर’ से रेखा के करियर को काफी सपोर्ट मिला और इस फिल्म के लिए रेखा को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेेयर पुरस्कार में नामांकम भी मिला. जिसके बाद इसी साल में उनकी एक और फिल्म ‘मुकद्दर का सिंकंदर’ भी आई. यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट रही.

साल 1980 में रेखा ने फिल्म ‘खूबसूरत’ में काम किया और एक कॉमेडी भूमिका निभाई. इस फिल्म के लिए रेखा को फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार  दिया गया. रेखा ने इसके साथ ही फिल्म ‘सिलसिला’, ‘उमराव जान’, ‘कामसूत्र’, ‘खिलाडि़यों का खिलाड़ी’ जैसी फिल्मों में भी काम किया.

हालाँकि साल 2000 तक रेखा ने फिल्मों में काम करता काफी हद तक कम कर दिया. उन्हें इसके बाद कम ही फिल्मो में एक्टिव देखा जाता है. वे कुछ फिल्मों जैसे कृष, लज्जा, परिणीता, कोई मिल गया. सुपर नानी आदि में भी दिखाई दी हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में 100 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है.

रेखा की फ़िल्में : Rekha movies list :

सावन भादो, रामपुर का लक्ष्मण, नमक हराम, प्राण जाए पर वचन ना जाए, दो अंजाने, खून पसीना, गंगा की सौगंध, घर, मुकद्दर का सिकंदर, मिस्टर नटवरलाल, सिलसिला, उमराव जान, खून भरी मांग, इजाजत, बीवी हो तो ऐसी, फूल बने अंगारे, खिलाडि़यों का खिलाड़ी, बुलंदी, लज्जा, दिल है तुम्हारा, कोई मिल गया, सदियां, सुपर नानी आदि हैं.

Saira Banu Biography – शादीशुदा राजेन्द्र कुमार से प्यार करती थी सायरा बानो, जानिए सायरा बानो…

रेखा और अमिताभ की लव स्टोरी : Rekha and Amitabh Bachchan Love Story :

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा और अमिताभ बच्चन का नाम कई बार एकदूजे साथ जोड़ा जा चुका है. रेखा और अमिताभ कई सुपरहिट फिल्मों में साथ में काम किया है. इन फिल्मों में मिस्टर नटवरलाल, सिलसिला, दो अनजाने, नमक हराम, मुकद्दर का सिकंदर आदि फिल्मों के नाम शामिल हैं. इन फिल्मों के दौरान ही रेखा और अमिताभ की लव स्टोरी की शुरुआत के किस्से आए दिन अखबरों में दिखाई देते थे.

इस बारे में बात करते हुए आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी की शादी के बाद रेखा और बिग बी की बातें मीडिया में आना शुरू हुई थी. जया भी इन खबरों से परेशान थीं. लेकिन एक दिन जब बिग बी शूटिंग के चलते शहर से बाहर गए थे तब जया ने रेखा को अपने घर डिनर के लिए बुलाया. रेखा का स्वागत करने के बाद जया ने उनसे काफी बातें की. लेकिन जब रेखा वापस आने के लिए निकलने लगीं तो जया ने उनसे कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, मैं अमित को नहीं छोड़ूंगी.

कहा जाता है कि उस दिन के बाद से ही रेखा और अमिताभ के बीच दूरियां बढ़ने लगीं और फिर दोनों ने एकदूजे के साथ काम भी नहीं किया. हालाँकि आज भी रेखा को देखकर लोग अमिताभ के बारे में बात करने लग जाते हैं.

रेखा की कुल संपत्ति कितनी है ? Rekha net worth ?

रेखा ने अपनी लाइफ में सैंकड़ों फिल्मों में अभिनय किया है. इसके साथ ही वे कई शोज का हिस्सा भी बनती रहती हैं. खबरों के मुताबिक रेखा की कमाई (Rekha income) का जरिया फिल्म और ब्रांड प्रमोशन है. एक रिपोर्ट के अनुसार रेखा एक साल में 60 से 70 लाख रुपए तक कमाती हैं. रेखा की कुल संपत्ति 25 अरब रुपए (Rekha net worth) बताई जाती है.

रेखा के अवार्ड्स : Rekha Awards :

रेखा को फिल्म ‘उमराव जान’ के किरदार के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था और फिल्म ‘खिलाडियों का खिलाडी’ के लिए रेखा को फिल्मफेयर अवार्ड मिला. यह नहीं साल 1998 में रेखा को फिल्म ‘खून भरी मांग’ के लिए फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया था. साल 2010 में भारत सरकार ने रेखा को पद्मश्री अवार्ड (Padma Shri Rekha) से भी सम्मानित किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.