BYJU’S देने जा रही 4000 लोगों को नौकरी, जानिए कौन और क्या है BYJU’S?

0

हेलो दोस्तों ! स्कूल के बच्चों की पढ़ाई आजकल पहले के मुकाबले और भी ज्यादा चैलेंजिंग होती जा रही है. ऐसे में सभी पेरेंट्स यही चाहते हैं कि उनके बच्चे भी पढ़ाई में आगे रहे. बच्चों की पढ़ाई जहाँ स्कूल में होती है तो इसके साथ ही आजकल कई मोबाइल एप्स भी हैं जो बच्चों को पढ़ने में काफी सहायता करते हैं. ऐसा ही एक एप है BYJU’S जो बच्चों को ऑनलाइन एजुकेशन सर्विस देता है. तो चलिए बताते हैं आपको इस BYJU’S एप के बारे में:

क्या है BYJU’S ?

BYJU’S एक लर्निंग एप है जो कि इंडियन एजुकेशनल टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन टुटोरिअल के द्वारा 2011 में बनाया गया है. इसके फाउंडर Byju Raveendran हैं. बात करें सितंबर 2020 की तो इस दौरान BYJU’S को 11.1 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन के साथ दुनिया की सबसे मूल्यवान एडटेक कंपनी घोषित किया जा चुका है. जबकि BYJU’S के द्वारा 27 मई 2020 को यह दावा किया गया था कि उन्होंने इस वित्तीय वर्ष में 2800 करोड़ का मुनाफा कमाया है. साथ ही यह भी बता दें कि इसके ब्रांड एम्बेसेडर शाहरुख़ खान हैं.

BYJU’S का नया ऑफर :

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही हम लॉकडाउन का सामना कर चुके हैं. इस दौरान BYJU’S के द्वारा बच्चों को ऑनलाइन क्लास दी गई. जिससे बच्चों को जानकारी के साथ ही उनकी पढ़ाई से भी नाता नहीं तोडना पड़ा. ऐसे में अब यह जानकारी सामने आई है कि BYJU’S के द्वारा करीब 4 हजार लोगों को रोजगार दिया जाना है. इस सभों लोगों को BYJU’S अपने बिज़नस, कंटेंट और प्रोडक्ट डेवलपमेंट के लिए नौकरी देगा.

इस मामले में कम्पनी ने अपना बयान जारी किया है. इसके तहत यह कहा गया है कि कम्पनी आने वाले 6 महीने में अपने कोर्सेज की लिस्ट को एक्सपांड कर रही है इसलिए उन्हें और भी अधिक लोगों की आवश्यकता होगी.

पहले कम्पनी के द्वारा इसी साल मार्च महीने में ‘फ्रीमियम’ मॉडल को लांच किया था. इस दौरान एजुकेशन सेंटर्स यानि स्कूल और कॉलेज के बंद होने के बावजूद भी बच्चों को फ्री में क्लासेज मिल रही थीं. इस पीरियड के दौरान ही BYJU’S ने करीब 60 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को जोड़ा था. वहीँ कंपनी के द्वारा यह दावा किया गया था कि अप्रैल माह में स्टूडेंट्स की यह संख्या 75 लाख के पार पहुची थी.

अपनी पॉपुलैरिटी के इस तरीके से आसमान छूने को लेकर कंपनी के सीओओ मृणाल मोहित ने कहा था कि स्टार्टअप के लिए अप्रैल और मई माह बेहद ही अच्छे रहे हैं. क्योंकि इस टाइम पीरियड में प्लेटफार्म के द्वारा कई मुफ्त यूजर्स को कीमत देने या भुगतान करने वाले यूजर्स में तब्दील कर दिया था.

उन्होंने आगे यह भी बताया कि इन सभी रिक्त पदों के लिए कंपनी के द्वारा मार्च से ही भारती भी शुरू कर दी गई है. यूजर्स BYJU’S एप का इस्तेमाल अधिकता के साथ कर रहे हैं और इसलिए उन्हें काम करने के लिए अधिक लोगों की आवश्यकता है. BYJU’S  ने अपने दावे में यह भी कहा है कि उन्होंने अप्रैल में 340 करोड़ रुपए तो मई में 370 करोड़ रुपए का बिज़नस किया है. कंपनी ने जो फ्रीमियम मॉडल लांच किया था उससे उन्हें काफी फायदा हुआ है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.