Divya Agarwal Biography – जानिए बिग बॉस OTT विनर दिव्या अग्रवाल कौन है?

0

Divya Agarwal Biography in Hindi –

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) की विनर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) टीवी की दुनिया की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. वे अपने काम से पहले ही अपनी पहचान बना चुकी हैं. दिव्या अग्रवाल (Indian Actress Divya Agarwal) एक एक्ट्रेस होने के साथ ही मॉडल और डांसर भी हैं. वे पहले भी कई बार कुछ टीवी शोज में अपने हुस्न का जलवा तो दिखा ही चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने डांस (Divya Agarwal Dancer) से भी लोगों को अपना दीवाना बनाया है.

दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) के बारे में यह भी बता दें कि वे टीवी की दुनिया पर तो मशहूर हैं ही साथ ही वे फिल्म दुनिया में भी एक्टिव हैं. वे काफी खुबसूरत हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी उनका खासा नाम है. दिव्या की उम्र 28 साल है और वे खूबसूरती के मामले में किसी भी टीवी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. उनके सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम (Divya Agarwal Instagram) का अकाउंट उनके फोटोज और वीडियोज से भरा हुआ है.

आज हम दिव्या अग्रवाल की लाइफ के बारे में बात करने जा रहे हैं. इस दौरान हम बात करेंगे दिव्या अग्रवाल कौन हैं ? दिव्या अग्रवाल की बायोग्राफी, दिव्या अग्रवाल की पर्सनल लाइफ, दिव्या अग्रवाल की फैमिली आदि के बारे में विस्तार से. तो चलिए जानते हैं दिव्या अग्रवाल की लाइफ को करीब से ;

who is Divya Agarwal? Divya Agarwal biography in hindi, Divya Agarwal personal life, Divya Agarwal career etc.

Bigg Boss Winners List – जानिए बिग बॉस के अब तक के सभी सीजन के विजेताओं के नाम

कौन हैं दिव्या अग्रवाल ? (who is Divya Agarwal?)

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि दिव्या अग्रवाल एक टीवी एक्ट्रेस (Tv actress Divya Agarwal) हैं जिन्हें कई शोज में अपने अभिनय का जादू चलाते हुए देख चुके हैं. इसके अलावा वे एक मॉडल और डांसर (model and dancer Divya Agarwal) के रूप में भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उनके डांसिंग स्किल्स भी काफी अच्छे हैं और लोग इनकी काफी तारीफ भी करते हैं. दिव्या अग्रवाल ने आज अपने हुनर के दम पर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है.

दिव्या अग्रवाल का शुरूआती जीवन :

टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल का जन्म (Divya Agarwal date of birth) 04 दिसम्बर 1992 को सपनो के शहर मुंबई में हुआ. दिया की पढ़ाई के बारे में बात करें तो उनकी शुरूआती पढ़ाई सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, मुंबई से हुई है. जबकि इसके बाद की पढ़ाई उन्होंने सनापा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड टेक्नोलॉजी से की है. यही नहीं दिव्या अग्रवाल की आगे की पढ़ाई कनाडाई विश्वविद्यालय, दुबई से हु जहाँ से उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में डिग्री हासिल की.

दिव्या अग्रवाल का परिवार (Divya Agarwal Family) :

महाराष्ट्र के हिंदू परिवार में जन्मीं दिव्या अग्रवाल की माता का नाम रोजी अग्रवाल है. दिव्या का एक भाई भी है जिसका नाम प्रिंस अग्रवाल है. वे अपनी फैमिली से काफी प्यार करती हैं और सबको अपने दिल के काफी करीब रखती हैं. उनका मानना है कि उनकी फैमिली उनकी सबसे बड़ी सहायक हैं. वे अक्सर ही अपने फैमिली टाइम के फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

Heena Panchal Biography : एक्ट्रेस होने के साथ ही बेहतरीन डांसर भी हैं हिना पांचाल

दिव्या अग्रवाल का करियर (Divya Agarwal Career) :

अपना करियर दिव्या ने कोरियोग्राफर (choreographer Divya Agarwal) के रूप में शुरू किया है. इसके अंतर्गत उन्होंने एक साल तक डांस मास्टर टेरेंस लुईस के डांस इंस्टीट्यूट में डांस की भी प्रैक्टिस की है. जिसके बाद उन्होंने खुद का भी एक इंस्टिट्यूट खोला जिसका नाम उन्होंने एलिवेट डांस इनसिट्रेट (elevate dance institute divya) रखा. वे अपने इंस्टिट्यूट में जहाँ सभी को डांस सिखाती हैं. तो वहीँ वे कई एक्ट्रेसेस जैसे शिल्पा शेट्टी और इलियाना डिक्रूज (Shilpa Shetty and Ileana D’Cruz) को भी डांस सीखा चुकी हैं.

उन्होंने कई टीवी विज्ञापनों के लिए भी काम किया है. वे एक अव्वल दर्जे की कोरियोग्राफी हैं और अपने काम के चलते ही काफी नाम भी कमा चुकी हैं. दिव्या अग्रवाल के नाम मिस नवी मुंबई, मिस इंडियन प्रिंसेस और मिस टूरिज्म इंटरनेशनल इंडिया जैसे खिताब भी हैं.

डांस में अपना नाम बनाने के साथ ही वे एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं. दिव्या अग्रवाल को एमटीवी के रियलिटी शो स्प्लिट्सविला के सीजन 10 (divya agarwal in MTV Splitsvilla season 10) में देखा गया था. दिव्या ने इस शो में बढ़-चढकर हिस्सा लिया था. इस शो से दिव्या अग्रवाल की पोपुलिरिटी को भी चार चाँद लग गए और देखते ही देखते हर तरफ उनका नाम पहचाना जाने लगा.

इसके साथ ही दिव्या अग्रवाल ने साल 2021 के बिग बॉस ओटीटी (divya agarwal in bigg boss ott) में हिस्सा लिया और बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की.

दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद का रिलेशन (Divya Agarwal and Varun Sood) :

कई बार यह बात सामने आ चुकी हैं कि दिव्या अग्रवाल अपने दोस्त वरुण सूद के साथ रिलेशन में हैं. MTV के शो ऐस ऑफ स्पेस के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बी बढ़ी थीं और दोनों को प्यार हो गया. इस दौरान वरुण ने दिव्या को प्रपोज किया था और दिव्या ने भी हाँ में जवाब दिया था.

दोनों का प्यार समय के साथ ही परवान चढ़ने लगा था. यही नहीं दोनों सोशल मीडिया पर भी अक्सर ही अपने फोटोज शेयर करते हैं. वे अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस भी हैं और फ्यूचर को लेकर भी अक्सर ही बातें करते नजर आते हैं. दिव्या अग्रवाल और वरुण की शादी को लेकर अभी कोई बात सामने नहीं आई है. 

दिव्या अग्रवाल के बारे में बता दें कि वे वरुण सूद के साथ रिलेशन में आने से पहले प्रियांक शर्मा (Priyank sharma) को भी डेट कर चुकी हैं. जब वे बिग बॉस के घर में गई थीं तब भी उनकी मुलाकात प्रियांक से हुई थी.

Shweta Tiwari Biography – कभी 500 रु महिना थी सैलरी, दोनों शादियां नहीं चली

दिव्या अग्रवाल के बारे में खास बातें :

एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल को डांसिंग के साथ ही बाइक्स का भी काफी शौक है.

बॉलीवुड एक्टर हृतिक रोशन को वे सबसे अधिक पसंद करती हैं तो वहीँ विकास गुप्ता उनके काफी करीबी दोस्त माने जाते हैं.

दिव्या अग्रवाल ने एक पाकिस्तानी कोरियोग्राफर की एक फिल्म के विज्ञापन के लिए मदद की थी.

वे साल 2010 के आईपीएल के दौरान 3000 डांसर्स को भी कोरियोग्राफ कर चुकी हैं.

दिव्या कई बड़े ब्रांड्स जैसे लोरियल, हेड एंड शोल्डर आदि के विज्ञापनों के लिए भी काम कर चुकी हैं.

उन्होंने MTV का रियलिटी शो ऐस ऑफ़ स्पेस भी अपनने नाम किया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.