Harivansh Rai Bachchan Biography – कभी नहीं पी शराब और लिख डाली मधुशाला

Harivansh Rai Bachchan Biography - Wiki, Bio, Poems, Wife, Story,

0

Harivansh Rai Bachchan Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम 20 वीं सदी में भारत के सर्वाधिक प्रशंसित हिंदी भाषी कवियों और लेखकों में से एक हरिवंश राय बच्चन (Harivanshrai Bachchan) के बारे में बात करेंगे. हरिवंश राय बच्चन को सदी का रचियता भी कहा जाता है. इसका कारण यह है कि उनकी शैली उनसे पहले के कवियों से अलग थी. खासकर हरिवंश राय बच्चन के द्वारा लिखी कविता ‘मधुशाला’ अत्यधिक लोकप्रिय हुई. हिंदी साहित्य में हरिवंश राय बच्चन के योगदान को देखते हुए उन्हें साहित्य अकादमी और पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था.

दोस्तों हरिवंश राय बच्चन कौन थे? (Who was Harivansh Rai Bachchan?) यह तो हम जान ही चुके है. आगे इस आर्टिकल में हम हरिवंश राय बच्चन के परिवार (Harivansh Rai Bachchan’s family), हरिवंश राय बच्चन की कविताओं (Poems of Harivansh Rai Bachchan), हरिवंश राय बच्चन को मिले अवार्ड्स (Harivansh Rai Bachchan’s Awards) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है हरिवंश राय बच्चन का जीवन परिचय.

Maithili Thakur Biography : शास्त्रीय संगीत से बनाई है मैथिली ठाकुर ने पहचान

हरिवंश राय बच्चन जीवनी (Harivansh Rai Bachchan Biography)

दोस्तों हरिवंश राय बच्चन का जन्म 27 नवम्बर 1907 को इलाहाबाद से सटे प्रतापगढ़ जिले के एक छोटे से गाँव में हुआ था. हरिवंश राय बच्चन का असली नाम (real name of harivansh rai bachchan) हरिवंश श्रीवास्तव था. लेकिन बचपन में उन्हें सभी बच्चन कहकर बुलाते थे, जिसका मतलब होता है संतान. बाद में हरिवंश राय ने अपने नाम से श्रीवास्तव हटाकर बच्चन जोड़ लिया.

हरिवंश राय बच्चन का परिवार (Harivansh Rai Bachchan’s family)

हरिवंश राय बच्चन के पिता (Harivansh Rai Bachchan’s father) का नाम प्रताप नारायण श्रीवास्तव था. हरिवंश राय बच्चन की माता (Harivansh Rai Bachchan’s mother) का नाम सरस्वती देवी था. हरिवंश राय बच्चन ने दो शादियां की थी. हरिवंश राय बच्चन की पहली पत्नी का नाम श्यामा देवी था. हरिवंश राय बच्चन ने साल 1926 में श्यामा देवी से प्रेम विवाह किया था. हरिवंश राय बच्चन की दूसरी पत्नी का नाम तेजी बच्चन था. श्यामा देवी के आकस्मिक निधन के बाद हरिवंश राय बच्चन ने साल 1942 में तेजी सूरी से शादी की थी. हरिवंश राय बच्चन के दो बेटे हुए, जिनका नाम अमिताभ बच्चन और अजिताभ बच्चन है.

हरिवंश राय बच्चन शिक्षा (Harivansh Rai Bachchan Education)

हरिवंश राय बच्चन ने कायस्थ स्कूल में पहले उर्दू की पढाई की जो उस समय कानून की डिग्री के लिए पहला कदम माना जाता था. उन्होने प्रयाग विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में एम. ए. और कैमिब्र्ज विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य के विख्यात कवि डब्लू बी यीट्स की कविताओं पर शोध कर पीएच. डी. पूरी की.

Birju Maharaj Biography – कथक को बिरजू महाराज ने दी थी नई पहचान

हरिवंश राय बच्चन की काव्य शैली और रचनाएं

हरिवंश राय बच्चन की प्रसिद्ध रचना मधुशाला है, इन्होने उम्र खैय्याम की रुबाइयों से प्रेरित होकर लिखी थी. उस समय मधुशाला बहुत ही प्रसिद्ध हुई थी और इससे हरिवंश राय बच्चन को एक नई पहचान मिली. कहा जाता है कि उनकी मधुशाला जब प्रकाशित हुई तो पाठकों ने अनुमान लगाया था कि इसका रचयिता तो शराब के नशे में चूर रहता होग, लेकिन हकीकत ये है कि हरिवंशराय बच्चन ने ताउम्र शराब को हाथ नहीं लगाया. हरिवंश राय जी की मुख्य कृतियाँ निशा निमंत्रण, मधुशाला, एकांत संगीत, दो चट्टानें और आरती व अंगारे प्रसिध्द रही है.

हरिवंश राय बच्चन का करियर (Career of Harivansh Rai Bachchan)

हरिवंश राय बच्चन ने साल 1955 में आल इंडिया रेडियो में काम किया. इसके अलावा हरिवंश राय बच्चन ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय में हिन्दी विशेषज्ञ के रूप में भी 10 साल तक काम किया. साल 1966 में हरिवंश राय बच्चन को राज्यसभा सांसद बनाया गया. हरिवंश राय बच्चन की पत्नी तेजी बच्चन और इंदिरा गाँधी के बीच मधुर संबंध थे. हरिवंश राय बच्चन ने साल 984 में इन्दिरा गांधी की हत्या पर आधारित अपनी अंतिम कृति (कविता) लिखी थी.

हरिवंश राय बच्चन की उपलब्धियां (Harivansh Rai Awards)

हरिवंश राय बच्चन को साल 1968 में अपनी कविता ‘दो चट्टानें’ के लिए भारत सरकार द्वारा ”साहित्य अकादमी” पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

साल 1976 में हरिवंश राय बच्चन को भारत सरकार द्वारा ‘पद्म भूषण’ पुरुस्कार से भी सम्मानित किया गया था.

इनके अलावा हरिवंश राय बच्चन को सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार, एफ्रो एशियाई सम्मेलन का ‘कमल’ पुरस्कार और बिड़ला फाउण्डेशन द्वारा ‘सरस्वती’ पुरुस्कार से भी सम्मानित किया गया था.

Swami Vivekananda Biography : पूरे विश्व में स्वामी विवेकानंद ने सनातन धर्म को दिलाया नया मुकाम

हरिवंश राय बच्चन का निधन (Harivansh Rai Bachchan passes away)

हरिवंश राय बच्चन ने 95 साल की उम्र में 18 जनवरी 2003 को मम्बई में अंतिम साँस ली थी.

FAQ

Q – हरिवंश राय बच्चन का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

A – हरिवंश राय बच्चन का जन्म 27 नवम्बर 1907 को इलाहाबाद से सटे प्रतापगढ़ जिले के एक छोटे से गाँव में हुआ था.

Q – हरिवंश राय बच्चन के पिता का नाम क्या था?

A – हरिवंश राय बच्चन के पिता का नाम प्रताप नारायण श्रीवास्तव था.

Q – हरिवंश राय बच्चन की पत्नी का क्या नाम था?

A – हरिवंश राय बच्चन ने दो शादियां की थी. हरिवंश राय बच्चन की पहली पत्नी का नाम श्यामा देवी था. हरिवंश राय बच्चन की दूसरी पत्नी का नाम तेजी बच्चन था.

Q – क्यों की हरिवंश राय बच्चन ने दूसरी शादी ?

A – पहली पत्नी श्यामा देवी के आकस्मिक निधन के बाद हरिवंश राय बच्चन ने साल 1942 में तेजी सूरी से शादी की थी.

Q – हरिवंश राय बच्चन को ”साहित्य अकादमी” पुरस्कार से कब सम्मानित किया गया था?

A – हरिवंश राय बच्चन को साल 1968 में अपनी कविता ‘दो चट्टानें’ के लिए भारत सरकार द्वारा ”साहित्य अकादमी” पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

Q – हरिवंश राय बच्चन को ‘पद्म भूषण’ पुरस्कार से कब सम्मानित किया गया था?

A – साल 1976 में हरिवंश राय बच्चन को भारत सरकार द्वारा ‘पद्म भूषण’ पुरुस्कार से भी सम्मानित किया गया था.

Q – हरिवंश राय बच्चन का निधन कब हुआ था?

A – हरिवंश राय बच्चन ने 95 साल की उम्र में 18 जनवरी 2003 को मम्बई में अंतिम साँस ली थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.