harnaaz sandhu biography – मिस यूनिवर्स से पहले कई ख़िताब जीत चुकी है हरनाज़

Harnaaz Sandhu Biography - Wiki, Bio, Family, Awards, Miss Universe 2021, Net Worth

0

Harnaaz Sandhu Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भारतीय मॉडल और मिस यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम करने वाली हरनाज संधू के बारे में बात करेंगे. हरनाज संधू ने साल 2021 में मिस यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम किया था. हरनाज संधू ऐसा करने वाली तीसरी भारतीय है. हरनाज संधू से पहले सुष्मिता सेन और लारा दत्ता भी मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीत चुकी है.

तो चलिए दोस्तों हम यह तो जान ही चुके हैं कि हरनाज संधू कौन है? (Who is Harnaaz Sandhu?) आगे इस आर्टिकल में हम हरनाज संधू के परिवार (Harnaaz Sandhu’s family), हरनाज़ संधू  की शिक्षा (Harnaaz Sandhu Education ), हरनाज़ संधू के करियर (Harnaaz Sandhu Career ), हरनाज़ संधू को मिले अवार्ड्स (Harnaaz Sandhu Awards), हरनाज़ संधू का धर्म (Harnaaz Sandhu’s cialis 10 mg lilly la chine renforce ses religion), हरनाज़ संधू की नेट वर्थ (Harnaaz Sandhu net worth) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है हरनाज संधू का जीवन परिचय.

Malaika Arora Biography : 100 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं मलाइका अरोड़ा

हरनाज संधू जीवनी (Harnaaz Sandhu Biography)

दोस्तों हरनाज संधू का जन्म 2 मार्च 2000 को पंजाब के गुरदासपुर में एक सिख परिवार में हुआ था. हरनाज संधू का पूरा नाम हरनाज़ कौर संधू है. हरनाज संधू के पिता (Harnaaz Sandhu Father) का नाम प्रीतम सिंह संधू है. हरनाज संधू की माता का नाम रबिंदर कौर संधू है. हरनाज संधू का एक भाई भी है, जिसका नाम हरनूर कौर संधू है.

हरनाज़ संधू की शिक्षा (Harnaaz Sandhu Education)

हरनाज़ संधू ने अपनी स्कूली शिक्षा चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से पूरी की है. इसके बाद हरनाज़ संधू ने चंडीगढ़ के ही गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स कॉलेज से सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक की शिक्षा हासिल की है.

हरनाज़ संधू का करियर (Harnaaz Sandhu Career )

हरनाज़ संधू को बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था. यही वजह है कि उन्होंने किशोरावस्था से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. हरनाज़ संधू मॉडलिंग के क्षेत्र में ही अपना करियर बनाना चाहती थी, इसलिए उन्होंने कई फैशन मॉडलिंग कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना शुरू कर दिया. हरनाज़ संधू को पहली बड़ी सफलता मिली साल 2017 में जब उन्हें मिस चंडीगढ़ के ख़िताब से नवाज़ा गया.

इसके बाद हरनाज़ संधू ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. हरनाज़ संधू ने साल 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का अवार्ड अपने नाम किया. इसके बाद हरनाज़ संधू ने साल 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब भी जीता. साल 2020 में हरनाज़ संधू ने ‘फेमिना मिस इंडिया’ ब्यूटी पेजेंट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में हरनाज़ संधू ने शीर्ष 12 में जगह बनाई. इसके साथ ही हरनाज़ संधू ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए अपना नाम पक्का कर लिया.

Nusrat Jahan Biography : सांसद नुसरत जहां के ग्लैमरस अंदाज के दीवाने हैं लोग

साल 2021 में हरनाज़ संधू को ‘मिस ब्यूटीफुल स्किन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया. इसके बाद साल 2021 में ही हरनाज़ संधू ने अपने जीवन की सबसे बड़ी प्रतियोगिता ‘मिस दिवा यूनिवर्स 2021’ (Miss Diva Universe 2021) का ख़िताब अपने नाम किया. इसी के साथ हरनाज़ संधू की पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बन गई. मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने उनकी ताजपोशी की.

इसके अलावा बता दे कि हरनाज़ संधू की माता स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं. अपनी मां से प्रेरणा लेकर हरनाज़ संधू स्त्री स्वच्छता के बारे में भी जागरूकता फैलाती हैं. उन्होंने इज़राइल दूतावास और राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र, और खुशी (एनजीओ) के सपोर्ट से महिलाओं के लिए एक मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया है.

हरनाज़ संधू को मिले अवार्ड्स (Harnaaz Sandhu Awards)

  • वर्ष 2017 में हरनाज ने मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता
  • 2018 में उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब अपने नाम किया
  • वर्ष 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब भी हरनाज़ संधू ने अपने नाम किया
  • वर्ष 2021 में मिस दिवा यूनिवर्स बनी

Shehnaaz Gill biography – सिद्धार्थ शुक्ला के बहुत करीब थी शहनाज गिल, फैंस कहते थे #sidnazz

हरनाज़ संधू नेट वर्थ (Harnaaz Sandhu net worth)

एक वेबसाइट के अनुसार हरनाज़ संधू के पास साल 2021 में 5 मिलियन डॉलर की सम्पत्ति है. मिस यूनिवर्स 2021 का टाइटल जीतने वाली हरनाज़ एक लग्जरी लाइफ जीती हैं. उनके पास महंगी ज्वेलरी और डिज़ाइनर कपड़े भी हैं जिनकी कीमत लाखों में हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.