Shehnaaz Gill biography – सिद्धार्थ शुक्ला के बहुत करीब थी शहनाज गिल, फैंस कहते थे #sidnazz

0

Shehnaaz Gill biography in Hindi –

हेलो दोस्तों ! पंजाब की खूबसूरत एक्ट्रेस कहें या पंजाब की कैटरीना कैफ (shehnaz gill punjabi katrina kaif), दोनों लफ्ज हमें एक ही एक्ट्रेस की तरफ लेकर चलते हैं जिनका नाम है शहनाज़ गिल (actress shehnaz gill). शहनाज़ गिल आज एक जाना पहचाना नाम बन चुकी है और उनके किसी परिचय की जरुरत भी नहीं है. तो चलिए बात करते हैं शहनाज़ गिल की जिन्दगी या शहनाज़ गिल की बायोग्राफी (shehnaz gill Biography) के बारे में विस्तार से :

शहनाज़ गिल का जन्म (shehnaz gill date of birth) :

सबसे पहले आपको यह बता दें कि शहनाज़ का पूरा नाम शहनाज़ कौर गिल (shehnaz kaur gill) है. शहनाज़ को उनके फैंस पंजाब की कैटरीना (punjab ki katrina kaif) भी कहते हैं. शहनाज़ का जन्म 27 जनवरी 1993 को पंजाब में हुआ था. एक्ट्रेस के तौर पर अपना नाम बनाने वली शहनाज़ गिल (actress shehnaz gill) अपनी फैमिली के साथ चंडीगढ़ में ही रहती हैं. उन्हें बेहतरीन एक्टर के तौर पर जाना जाता है. लेकिन साथ ही यह भी बता दें कि शहनाज़ को गाना गाना और डांस (shehnaz gill dance and sing) करना बेहद पसंद है.

बिग बॉस-13 में असीम रियाज़ के खिलाफ सिद्धार्थ शुक्ला बन गए थे एंग्री यंग मैन

शहनाज़ गिल की फैमिली (shehnaz gill family) :

शहनाज़ गिल खुद ही अपना अच्छा नाम बना चुकी हैं. इसके साथ ही यह बता दें कि वे एक बिज़नस फैमिली से बिलोंग करती हैं. शहनाज़ के पिता एक बिजनेसमैन हैं. शहनाज़ को बिज़नस की बजाय एक्टिंग में अधिक रूचि रही है. बचपन से ही एक्टिंग की तरफ अपना शौक रखने वाली शहनाज़ ने शुरू से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. वे अपने स्कूल टाइम में भी कई प्रोग्राम में एक्टिंग कर चुकी हैं. शहनाज़ की पढ़ाई (shehnaz gill education) के बारे में बात करें तो उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई पंजाब के ‘लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ‘से की है.

शहनाज़ का एक्टिंग करियर (shehnaz gill acting career) :

शहनाज ने बचपन से ही मॉडलिंग (shehnaz gill modeling) में अपना हाथ आजमाना शुरू कर दिया था. लेकिन सही तरह से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद पंजाब वीडियोस में काम करना शुरू किया. 21 साल की उम्र में शहनाज़ ने मॉडलिंग करना शुरू किया. साल 2015 में शहनाज़ ने अपने पहले वीडियो में रोल निभाया था.

Sidharth Shukla Biography – टीवी के सबसे महंगे अभिनेताओं में से एक थे सिद्धार्थ शुक्ला

शहनाज़ का यह गाना गुरविन्दर बरार द्वारा गाया गया था जिसका नाम ‘शिव दी किताब’ (shehnaz gill shiv di kitaab) है. इस वीडियो को फैंस के द्वारा काफी पसंद किया गया था. और इस वीडियो से मिली पोपुलिरिटी के बाद शहनाज़ को अपने करियर में कभी पीछे नहीं देखना पड़ा और उनका कारवां आगे बढ़ता गया.

इस गाने के बाद शहनाज़ ने कई और गानों में भी काम किया और एक्ट्रेस ने कई शहरों जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली आदि जगहों पर अपने गानों पर डांस परफॉर्म (shehnaz gill dance) भी किया. शहनाज़ के कई गाने हैं जो काफी फेमस हुए हैं जैसे: ‘या बेबी’, ‘लख लहंता ‘और ‘यारी’ आदि.

शहनाज़ ने गानों के साथ ही फिल्म्स (shehnaz gill film actress) में भी एक्टिंग की है. एक्ट्रेस ने साल 2019 में ही पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहली फिल्म ‘काला शह काला’ में अभिनय किया है.

Rashmi Desai Biography – बी ग्रेड फिल्मों से टीवी की टॉप एक्ट्रेस तक

शहनाज़ ने एक्टिंग के साथ ही मॉडलिंग और सिंगिंग में भी अच्छा नाम कमाया है. इसके साथ ही उन्हें बिग बॉस के सीजन 13 (shehnaz gill in bigg boss 13) में भी देखा गया था. इस सीजन से शहनाज़ के करियर को एक नई उड़ान मिली है.

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल (Siddharth Shukla and Shahnaz Gill)

बिग बॉस के सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल काफी नजदीकियां देखी गई थी. दोनों की केमेस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था. सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को उनके फैंस प्यार से #sidnazz बुलाते थे. शो में दोनों के बीच लड़ाई भी होती तो काफी हंसी मजाक भी देखने को मिलता था. बिग बॉस के बाद भी दोनों का साथ बना रहा. दोनों ने साथ में ख़ूब काम भी किया. हालाँकि 2 अगस्त 2021 को सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो जाने के कारण दोनों की जोड़ी टूट गई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.