Rashmi Desai Biography – बी ग्रेड फिल्मों से टीवी की टॉप एक्ट्रेस तक, कुछ ऐसा रहा है रश्मि देसाई का सफ़र

0

Rashmi Desai Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे भारतीय टेलिविज़न की दुनिया की एक जानी मानी अदाकारा रश्मि देसाई के बारे में. टीवी सीरियल के शौक़ीन लोगों में शायद ही कोई ऐसा होगा, जो रश्मि देसाई को नहीं जानता होगा. रश्मि देसाई की एक बड़ी फैन फोलोइंग भी है. सोशल मीडिया पर उनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स है. रश्मि देसाई को साल 2008 में आए टीवी सीरियल ‘उतरन’ से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई और वह जल्द ही टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो गई.

रश्मि देसाई ने साल 2019 में टीवी के लोकप्रिय शो ‘बिग बॉस’ के 13वें सीजन और 15वें में भी दिखाई दी. रश्मि देसाई बिग बॉस’ के 13वें सीजन के फाइनल तक पहुंची थी, हालाँकि वह यह शो जीत नहीं पाई थी. रश्मि देसाई अपने अभिनय को लेकर तो चर्चा में रहती ही है, साथ ही वह अपनी निजी जिन्दगी को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहती है. रश्मि देसाई की जिन्दगी को लेकर लोगों के मन में कई सवाल उठते रहते हैं. जैसे कि रश्मि देसाई के पति कौन है?, रश्मि देसाई की बेटी का नाम क्या है?, या रश्मि देसाई अपने काम के बदले कितने पैसे लेती है?

तो चलिए दोस्तों हम इस आर्टिकल के जरिए आज हम रश्मि देसाई के अब तक के सफ़र और उनकी निजी जिन्दगी के बारे में जानेंगे. तो शुरू करते है रश्मि देसाई का जीवन परिचय –

Upasana Singh Biography : हमेशा अपने किरदार ने उपासना सिंह ने जीता लोगों का दिल

रश्मि देसाई की जीवनी (rashmi desai biography)

रश्मि देसाई का जन्म 13 फरवरी 1986 को हुआ था. रश्मि देसाई का असली नाम दिव्या देसाई है. रश्मि देसाई के पिता का नाम अजय देसाई है. उनके पिता का निधन हो चुका है. रश्मि देसाई की माता का नाम रसीला देसाई है. रसीला देसाई पेशे से शिक्षक है. रश्मि देसाई का एक छोटा भाई भी है.

रश्मि देसाई की शिक्षा (rashmi desai education)

रश्मि देसाई ने अपनी शिक्षा मुंबई से ही हासिल की है. उन्होंने मुंबई के नर्सी मुंजी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से डिप्लोमा किया है. रश्मि देसाई को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. यही कारण है कि इन्होंने अपना करियर एक्टिंग में ही बनाया है.

Devoleena Bhattacharjee Biography – विवादों लिए भी जानी जाती है टीवी की लोकप्रिय बहु देवोलीना

रश्मि देसाई का करियर (rashmi desai Career)

रश्मि देसाई ने बहुत छोटी उम्र से ही अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया था. रश्मि देसाई शुरू में भोजपुरी और हिंदी फिल्मों में अभिनय करने लगी. रश्मि ने सबसे पहले साल 2002 में कन्यादान नाम की एक फिल्म में काम किया. इसके बाद रश्मि देसाई ने कुछ हिंदी और कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया. भोजपुरी फिल्मों में अभिनय के चलते रश्मि देसाई ने बहुत छोटी उम्र में ही अपना एक नाम बना लिया था. रश्मि देसाई ने बी ग्रेड की फिल्मों में भी काम किया है.

इस बीच रश्मि देसाई ने साल 2006 में ‘रावण’ नाम के टीवी सीरियल से अपने टीवी करियर की शुरुआत की. इसके बाद रश्मि देसाई ने परी हूं मैं, Ssshhh… फिर कोई है, मिला दे रब्बा से मिलें जैसे सीरियल में भी अभिनय किया. साल 2008 में रश्मि देसाई ने उतरन नामक एक प्रसिद्ध सीरियल में काम किया. यह सीरियल जबरदस्त हिट रहा और इससे रश्मि देसाई को घर-घर में पहचान मिली.

अभिनय के अलावा रश्मि ने डांस और कॉमेडी में भी हाथ आजमाया है. रश्मि देसाई डांस शो झलक दिखला जा एवं नच बलिए 7 का हिस्सा रह चुकी है. वहीँ कॉमेडी की बात करे तो रश्मि देसाई कॉमेडी सर्कस महासंग्राम और कॉमेडी का महा मुक़ाबला में नजर आ चुकी है. इनके अलावा रश्मि देसाई ज़रा नच के दिखा, क्राइम पेट्रोल, बिग मनी, किचन चैंपियन सीज़न टू, फीयर फैक्टर- खतरों के खिलाड़ी जैसी टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी है. रश्मि देसाई ने साल 2019 में Bigg Boss 13 में हिस्सा लिया था. इसके बाद उन्होंने साल 2021 में Bigg Boss 15 में हिस्सा लिया.

Heena Panchal Biography : एक्ट्रेस होने के साथ ही बेहतरीन डांसर भी हैं हिना पांचाल

रश्मि देसाई के पति (rashmi desai husband)

रश्मि देसाई ने साल 2012 में नंदीश संधू के साथ शादी के बंधन में बंध गई थी. हालांकि इनका यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और तीन साल बाद ही साल 2015 में रश्मि देसाई और नंदीश संधू का तलाक हो गया. रश्मि देसाई की एक बेटी भी है. रश्मि देसाई की बेटी का नाम (rashmi desai daughter name) मान्या संधू है.

इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रश्मि देसाई का किसी समय सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भी अफेयर रहा है. वहीँ बिग बॉस 13 के दौरान रश्मि देसाई और अरहान खान के करीब आने की ख़बरें भी सामने आई थी, लेकिन शो के दौरान सलमान ने खुलासा किया था कि अरहान शादीशुदा है तो रश्मि ने उनसे दूरी बना ली. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रश्मि देसाई अपने से 10 साल छोटे एक्टर लक्ष्य लालवानी को भी डेट कर चुकी है.

Sumona Chakravarti Biography – जानिए कौन है सुमोना चक्रवर्ती, जूझ रही हैं खतरनाक बीमारी से

रश्मि देसाई की सम्पत्ति (rashmi desai net worth)

एक रिपोर्ट के अनुसार रश्मि देसाई की सम्पत्ति लगभग 10 करोड़ रुपए है. वह एक एपिसोड के लिए 1 लाख रुपए चार्ज करती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.