सबसे कम उम्र की हेयर डोनर बनीं दीपिका स्माइल्स, जानें और कहानियां

India Against Cancer details, organisation, hair donate, hair wigs and more

0

India Against Cancer (Hair Donate stories of Yongest Childrens) :

बच्चों के बारे में हमेशा से यही कहा जाता है कि वे कच्ची मिटटी का घड़ा होते हैं, उन्हें हम जिस रूप में ढालना चाहे वे आसनी से ढल सकते हैं. अब यह बात हम पर है कि हम अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देते हैं या नहीं. इसी कड़ी में आज हमारे सामने अच्छी शिक्षा का उदाहरण बनकर आए हैं कई ऐसे बच्चे जिन्होंने कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे मरीजों को अपने बाल डोनेट किए हैं.

एक साल से लेकर बारह साल की उम्र के ये बच्चे बड़े लोगों को भी मानवता के बारे में पढ़ा रहे हैं. इन जैसे बच्चों से ही हमें भी बहुत कुछ सिखने को मिल रहा है. चलिए आपको बताते हैं इन बच्चों के बारे में और इनके हौंसले के बारे में.

हजारों लावारिस लाशों का सहारा बने हैं पद्मश्री से सम्मानित ‘Mohammed Sharif’

दीपिका स्माइल्स बनीं सबसे कम उम्र की फिर डोनर (Youngest hair donor Deepika Smiles) :

घटना तक की हैं जब दीपिका स्माइल्स की उम्र सिर्फ केवल 1 साल और 1 महिना ही थी. इस दौरान ही उनकी माँ ने दीपिका स्माइल्स के बल दान कर दिए थे. इस बारे में दीपिका की माँ बताती हैं कि उनके किसी रिलेटिव का बेटा जिसकी उम्र केवल 4 साल थी वह कैंसर जैसी बीमारी का शिकार हुआ और उसका निधन हो गया. जिसके कारण दीपिका स्माइल्स की माँ को भी काफी सदमा लगा. और जैसे ही दीपिका की उम्र 1 साल हुई तो उनके पहले जन्मदिन के बाद माँ ने उनके बाल कैंसर पेशेंट की विग के लिए दान कर दिए. आपको बता दें कि दीपिका स्माइल्स सबसे कम उम्र की हेयर डोनर बन गई हैं.

कमर तक लंबे बाल कटवाकर मौना ने पेश की मिसाल (Hair Donor Mona from TamilNadu) :

यह बात तमिलनाडु की हैं जहाँ एक कॉलेज में पढ़ाने वाली मैथ्स टीचर रेवती ने यह देखा कि उनके कॉलेज की किसी लड़की ने कैंसर पेशेंट की विग के लिए अपने बाल दान किए हैं. इस बात को उन्होंने घर पर अपनी बेटी को बताया. यह बात उनकी 9 साल की बेटी मौना के दिल में घर कर गई. जिसके बाद मौना ने यह फैसला किया कि वे अपने कमर तक के लम्बे बाल को डोनेट करेंगी और आखिरकार उन्होंने अपने बाल कटवा दिए.

लॉकडाउन में बढ़ाए और विग के लिए कर दिन दान (2 Years old Taksh Jain Donate Hair for Wig) :

दुबई में रहने वाले तक्ष जैन का नाम भी इस हेयर डोनर की लिस्ट में शामिल है. तक्ष ने अपने बालों को जब डोनेट किया उस वक्त उनकी उम्र मात्र 2 साल और 11 महीने ही थी. दरअसल लॉकडाउन के कारण काफी पहले ही अपने बाल दान करने का मन बना चुके थे लेकिन हर जगह लॉकडाउन लग गया और वे ऐसा नहीं कर पाए. जिसके बाद जैसा ही लॉकडाउन खत्म हुआ उन्होंने अपने 16 इंच लंबे बाल दान किए और कैंसर पेशेंट की विग बनाने के लिए दिए.

कौन हैं मैत्री पटेल ? जो बनीं हैं भारत की सबसे कम उम्र की कमर्शियल प्लेन पायलट

बड़प्पन की हैं कई कहानियां और भी :

ये वो कहानियां हैं जो हमारे सामने नहीं आ पाती हैं. कैंसर की खिलाफ होने वाली जंग में आज कई नन्हे बच्चे हैं जो शामिल हुए हैं. वे बिना कुछ सोचे अपने बालों को बढ़ा रहे है और उनकी लम्बाई बढ़ जाने पर उन्हें कैंसर के खिलाफ काम करने वाली संस्थाओ को दान कर रहे हैं. ये बच्चे सभी लोगों को काफी कुछ सीखा रहे हैं.

इंडिया अगेंस्ट कैंसर (India Against Cancer) :

आज कैंसर की खिलाफ लड़ाई (India Against Cancer) में देशभर से कई लोग काम कर रहे हैं. ऐसी संस्थाएं जो इस दिशा में अपने कदम मजबूत कर चुकी हैं वे यह जानकारी भी देती हैं कि कई लोगों के डोनेट किए हुए बाल उनके पास आते हैं और फिर वे उसे आगे भेज देते हैं. इंडिया अगेंस्ट कैंसर के मुताबिक यह बात सामने आती है कि साल 2018 में ही 7 लाख 85 हजार के करीब लोग कैंसर का शिकार हुए और उनकी मौत हो गई.

गवर्नमेंट रजिस्टर्ड संस्था के द्वारा देशभइ में कहीं से भी विग की डिमांड आने पर उसे पूरा किया जाता है और इसके लिए कोई चार्ज भी नहीं लिया जाता है. आपको बता दें कि बालों को दान करने के लिए उनकी लम्बाई कम से कम 12 इंच जरुर होना चाहिए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.