कौन हैं Arundhati Choudhary ? अटैकिंग है जिनका असली गेम है

Arundhati Choudhary wikipedia, biography, boxing, boxer and more

0

Who is Indian Boxer Arundhati Choudhary –

इंडियन बॉक्सिंग की दुनिया में कई ऐसे बॉक्सर हैं जिन्होंने अपने खेल से भारत में अपना नाम बनाया है. इन्हीं नामों में एक नाम अरुंधति चौधरी का भी शामिल है. अरुंधति चौधरी राजस्थान की रहने वाली हैं और एक धाकड़ बॉक्सर के रूप में बहुत ही तेजी से अपनी पहचान कायम कर रही हैं. उन्होंने वर्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 5-0 से जीतकर गोल्ड मेडल भी देश को दिलाया है.

अरुंधति चौधरी जहां पहले राजस्थान को रिप्रेजेंट कर रही थीं तो वहीं अब वे भारत देश को अपने खेल से रिप्रेजेंट कर रही हैं. आज अरुंधति चौधरी का नाम बड़े बॉक्सर्स की लिस्ट में शामिल हो चुका है. वे राजस्थान की ऐसी पहली महिला बॉक्सर भी हैं जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर गोल्ड जीता है.

आज हम आपको अरुंधति चौधरी के जीवन से जुड़ी बातें बताने जा रहे हैं. इस आर्टिकल में हम जानेंगे अरुंधति चौधरी कौन हैं? (Who is Arundhati Choudhary?) अरुंधति चौधरी की बायोग्राफी (Arundhati Choudhary Biography), अरुंधति चौधरी का करियर (Arundhati Choudhary Career), अरुंधति चौधरी की लाइफ से जुड़े किस्से. तो चलिए जानते हैं अरुंधति चौधरी की जीवनी को करीब से.

Mary Kom Biography : 5 बार वर्ल्ड बॉक्सर चैंपियनशिप जीत चुकी हैं मैरी कॉम

कौन हैं अरुंधति चौधरी ? Who is Arundhati Choudhary ?

अरुंधति चौधरी एक बॉक्सर हैं जो देश के लिए इंटरनेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. अपने खेल से अरुंधति चौधरी अपना नाम बना रही हैं और साथ ही देश का नाम भी बड़े लेवल पर रोशन कर रही हैं.

अरुंधति चौधरी की बायोग्राफी : Arundhati Choudhary Biography in Hindi :

बॉक्सर अरुंधति चौधरी (Boxer Arundhati Choudhary) राजस्थान के कोटा की रहने वाली हैं. अरुंधति चौधरी के पिता का नाम सुरेश चौधरी है. उन्होंने काफी समय पहले से ही बॉक्सिंग करना भी शुरू कर दिया था. और इसके लिए ट्रेनिंग लेना भी शुरू कर दिया था.

अरुंधति चौधरी ने साल 2016 में अपनी बॉक्सिंग को ऑफिसियल तौर पर करना शुरू कर दिया था. इस समय अरुंधति का वजन काफी अधिक हुआ करता है. साल 2016 में अरुंधति का वजन 78 किलो के करीब था.

उनके वजन और हाइट के बारे में उनके कोच का यह कहना है कि शुरुआत में अरुंधति चौधरी कि हाइट के मुकाबले उनका वजन काफी अधिक हुआ करता था. जिसके चलते अरुंधति चौधरी ने अपना डाइट चार्ट भी बहुत गंभीरता से फ़ॉलो किया और अपना वजन भी 13 किलो कम किया.

Lovlina Borgohain – अपनी बॉक्सिंग स्टाइल के लिए जानी जाती हैं लवलीना बोरगोहेन

अरुंधति चौधरी ने वजन कम करने के साथ ही अपने गेम को सुधारने पर भी काफी काम किया. शुरुआत से ही अरुंधति का गेम अटैकिंग रहा है. उनका भरोसा डिफेंस में कम और अटैक करने में अधिक है. यह एक बड़ी वजह है कि अरुंधति चौधरी ने अपने अधिकतर गेम्स नॉक आउट फाइट से अपने नाम किए हैं.

बॉक्सर अरुंधति चौधरी ने खुद को कई मौकों पर साबित भी किया है. उन्होंने वर्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 69 किलो वर्ग में देश के लिए गोल्ड मेडल भी जीता है.

अरुंधति चौधरी ने दिसम्बर 2021 में आयोजित की जाने वाली वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के चयन के लिए बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Boxing Federation of India) पर सवाल खड़े किए. ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली लवलीना (Boxer Lovlina) का इस चैंपियनशिप के लिए बिना ट्रायल के चयन हुआ था. इस चयन पर भी अरुंधति चौधरी ने सवाल उठाए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.