उत्तरप्रदेश के एक बड़ा ब्राहमण चेहरा है जितिन प्रसाद, राहुल गाँधी के साथ शुरू की थी राजनीति

Jitin Prasad biography - Age, Caste, Wife, Children, Family, Net Worth, Bio, Wiki

0

Jitin Prasad biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे उत्तरप्रदेश में भाजपा के बड़े नेता जितिन प्रसाद (Indian Politician Jitin Prasad) के बारे में. एक राजनेता के तौर पर उभरे जितिन प्रसाद आज किसी पहचान के मोह्र्ताज नहीं रह गए हैं. भाजपा में आने से पहले कांग्रेस में थे. वे पूर्व केंद्रीय मंत्री तो हैं ही इसके साथ ही जितिन प्रसाद को कांग्रेस (Indian National Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress president rahul gandhi) के भी काफी करीबी माना जाता था. 

जितिन प्रसाद का राजनीती (Jitin Prasad in Politics) से बेहद पुराना और गंभीर नाता रहा है. वे हमेशा अपने कामों को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बने ही रहते हैं. 

चलिए आज हम जानते हैं जितिन प्रसाद कौन हैं (who is Jitin Prasad) ? जितिन प्रसाद की बायोग्राफी (Jitin Prasad biography) ? जितिन प्रसाद का राजनैतिक करियर (Jitin Prasad political career) आदि बातें विस्तार से :

Azam Khan Biography – विवादित बयानों के लिए जाने जाते है आजम खान, जानिए कैसा रहा है राजनीतिक…

कौन हैं जितिन प्रसाद ? (who is Jitin Prasad ?)

जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) एक जाने-माने राजनेता के तौर पर जाने जाते हैं. उनके पिता का नाम जितेन्द्र प्रसाद (Jitendra Prasad) (बाबा साहिब) था जोकि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी (Rajiv Gandhi) और पी.वी.नरसिम्हा राव (PV Narsimha Rao) के राजनितिक सलाहकार(UP) कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के अलावा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष के पद पर रहे थे.

राजनेता जितिन प्रसाद (Politician Jitin Prasad) की पढ़ाई के बारे में बात करें तो बता दें कि जितिन की शुरूआती पढ़ाई दून पब्लिक स्कूल (देहरादून) से हुई है. इसके अलावा उनकी ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली विश्विवद्यालय से बी.कॉम के रूप में और उनका पोस्ट ग्रेजुएशन अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान (दिल्ली) से MBA की डिग्री के रूप में हुआ है.

जितिन प्रसाद का राजनीती का सफ़र कैसा रहा ? (Jitin Prasad in Politics)

पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) शुरुआत से ही राजनीती (politics) में काफी इंटरेस्ट रखते थे. उन्होंने साल 2001 में भारतीय युवा कांग्रेस (Indian youth congress) के सचिव के रूप में कार्यभार संभाला था. 

Amarinder Singh Biography – सेना से दिया इस्तीफा, पाक से युद्ध छिड़ा तो फिर हो गए शामिल

जबकि इसके बाद साल 2004 के दौरान उन्होंने अपने ही गृह लोकसभा सीट शाहजहाँपुर से 14वीं लोकसभा चुनाव में अपने कदम ज़माने के बारे में सोचा. और इस चुनाव में उनकी जीत भी हुई.

साल 2008 में ही जितिन प्रसाद को केन्द्रीय राज्य इस्पात मंत्री का पद मिल गया जिसे उन्होंने काफी अच्छे से संभाला. जिसके बाद साल 2009 में उन्होंने 15वीं लोकसभा चुनाव में भी अपनी किस्मत को आजमाया. इस चुनाव में जितिन को 184509 वोटों से जीत मिली थी.

जितिन प्रसाद के कार्यकाल में कुछ और पद भी हैं. जैसे साल 2009 से लेकर 18 जनवरी 2011 तक उन्हें सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का कार्यभार मिला. जिसके बाद उन्होंने 19 जनवरी 2011 से लेकर 28 अक्टूबर 2012 तक पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय संभाला था.

इसके बाद 28 अक्टूबर 2012 से लेकर मई 2014 तक जितिन प्रसाद को मानव संशाधन एवं विकास मंत्रालय भी मिला था. वे यूपीए गवर्नमेंट के अंतर्गत एक केन्द्रीय राज्यमंत्री के पद पर भी रहे थे. 

जितिन प्रसाद को वैसे तो राजनीती समझने वालों में ही माना जाता है. उन्हें शाहजहाँपुर ,लखीमपुर, सीतापुर आदि जगहों पर काफी सम्मान भी मिलता है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में जितिन प्रसाद को विकास कार्यों के लिए जाना जाता है.

जून 2021 में जितिन प्रसाद कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए. जिसके बाद सितंबर 2021 में भाजपा ने उन्हें उत्तरप्रदेश की योगी सरकार में मंत्री बनाया.

बता दे कि जितिन प्रसाद उत्तरप्रदेश में एक बड़ा ब्राह्मण चेहरा है. ब्राह्मण समुदाय के बीच उनकी अच्छी पेठ है.

KK Shailaja Biography – जानिए कौन हैं केरल की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा, दुनियाभर में…

जितिन प्रसाद के बारे में खास बातें : About Jitin Prasad :

इनका राजनैतिक करियर कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गाँधी की तरह ही शुरू हुआ था. दोनों ने साल 2004 में हुए लोकसभा चुनावों से ही राजनीती में कदम रखा था. 

जितिन प्रसाद ने अपनी लाइफ में कई बड़े कामों को किया है, जिनमें कई जिम्मेदारी वाले काम शामिल रहे. इन कामों में ही एक काम मनमोहन सिंह की मंत्रिपरिषद में शामिल एक मंत्री पद का कार्य भी शामिल रहा है.

जितिन प्रसाद की पत्नी का नाम नेहा सेठी है, नेहा सेठी एक पूर्व पत्रकार हैं. नेहा और जितिन ने साल 2010 में फरवरी महीने के दौरान शादी की थी.

जितिन प्रसाद की संपत्ति (Jitin Prasad’s property)

एक मीडिया वेबसाइट के अनुसार जितिन प्रसाद की सम्पत्ति लगभग 12 करोड़ रूपए है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.