कोरोना संकट में आगे आए श्रीनिवास बी वी और उनकी टीम, सोशल मीडिया के जरिए लोगों की कर रहे मदद

0

देश में इस समय कोरोना की लहर अपने चरम पर है. देश में रोजाना 2 लाख से अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे है. देश में अलग-अलग जगहों से शमशान और कब्रिस्तान की भयानक तस्वीरें सामने आ रही है. जहां एक तरह शमशान में लोगों का अंतिम संस्कार करने के लिए जगह नहीं है, वहीं दूसरी तरह कब्रिस्तान में भी कुछ ऐसे ही हालत है. अस्पतालों में बेड के लिए जद्दोजहद करना पड़ रही है. देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. ऐसे मुश्किल हालातों में कुछ लोग है जो अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा में लगे है. इन्ही लोगों में से एक है कांग्रेस के युवा संगठन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी (Srinivas BV). श्रीनिवास ने कोरोना संकट के इस दौर में अपनी निजी कोशिशों से समाज के सामने मिसाल कायम की है. वो कोरोना मरीजों और उनके परिजनों के लिए ‘देवदूत’ से कम नहीं हैं.

ट्विटर के जरिए पहुंचा रहे मदद

बता दे कि यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस ने #SOSIYC हैशटैग जारी किया है. अगर किसी को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा है या फिर दवाओं की कमी तो वह इस हैशटैग के साथ यूथ कांग्रेस या श्रीनिवास को टैग कर मदद की मांग कर रहा है. इसके बाद श्रीनिवास बी वी और उनकी टीम लोगों की मदद कर रही है. इसके लिए बकायदा यूथ कांग्रेस के दिल्ली स्थित मुख्यालय में एक वॉर रूम भी बनाया गया है. जहां से लोगों से सम्पर्क कर उनकी मदद की जा रही है.

हजारों लोगों तक पहुंची मदद

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब तक 40 हजार से भी ज्यादा लोग ट्विटर के जरिए मदद मांग चुके हैं. इनमें से हजारों लोगों की मदद अब तक की जा चुकी है. एक इंटरव्यू में श्रीनिवास बी वी ने बताया है कि राहुल गांधी के निर्देश पर देश भर में सैंकड़ों की संख्या में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता मदद पहुंचा रहे हैं. कई लोग प्लाज्मा और रेमडेसिवीर इंजेक्शन के लिए मदद मांग रहे हैं तो वहीं कई लोग अस्पताल में बेड न मिलने और ऑक्सीजन सिलेंडर न मिलने को लेकर भी मदद मांग रहे है.

1200 किलोमीटर दूर पहुंचाई मदद

झारखंड की रहने वाली सना खान भी उन्ही लोगों में से एक है, जिन्होंने सोशल मीडिया के जरिए मदद की गुहार लगाईं थी. दरअसल सना की मां की तबियत ख़राब होने के चलते उन्हें रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) की जरुरत थी. ऐसे में सना ने सोशल मीडिया पर श्रीनिवास बी वी से मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद सना की मां तक मदद पहुंचाई गई. मदद मिलने के बाद सना ने श्रीनिवास और उनकी टीम का धन्यवाद अदा किया. वहीं श्रीनिवास ने भी ट्विटर पर लिखा है कि, ‘1200 किलोमीटर की दूरी हमें किसी की जिंदगी बचाने से नहीं रोक सकती. SOSIYC की टीम राहुल गांधी के नेतृत्व में लगातार इस काम में लगी हुई है, हम सना की मां के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं.’

इसी तरह अभिनव पांडे नाम के एक शख्स ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अपने दोस्त के पिता के लिए मदद मांगी. अभिनव ने बताया कि उनके दोस्त के पिता जिंदगी से जंग लड़ रहे है. अस्पताल में बेड ना मिलने पर घर पर सिलेंडर लगा दिया, लेकिन अब मात्र एक घंटे का ऑक्सीजन बचा है. इसके बाद श्रीनिवास ने मदद पहुंचाई और ट्विटर पर लिखा कि, ’ अभिनव भाई, आकाश के पिताजी को CIMS Bilaspur में किसी तरह ADMIT करा दिया गया है, बिलासपुर के हमारे साथी लगातार CIMS में आकाश के साथ प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सम्पर्क में है । उनके पिता को हमारी दुआओं की जरुरत है.’

यह दो मामले तो महज एक बानगी है. ऐसे में कई लोगों तक श्रीनिवास और उनकी टीम ने मदद पहुंचाई है. श्रीनिवास के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस बड़े पैमाने पर मदद अभियान चला रही है. पिछले साल भी यूथ कांग्रेस ने कई हफ्तों तक जरूरतमंदों तक भोजन, राशन, मास्क आदि पहुंचाया था. लोग श्रीनिवास और उनकी टीम की सराहना कर रहे है.

कौन है श्रीनिवास बी वी (Who is Srinivas BV)

बता दे कि श्रीनिवास बी वी कांग्रेस के युवा संगठन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष है. उनका जन्म 1980 में कर्नाटक के भद्रावती में हुआ था. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत एनएसयूआई से की थी. वह भारतीय युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष, जिला स्तर और राज्य स्तर पर कई पदों पर रहे है. 2018 से लोकसभा चुनाव 2019 तक बीवी श्रीनिवास भारतीय युवा कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट भी रहे थे. लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद उन्हें भारतीय युवा कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. बाद में उनकी सक्रियता को देखते हुए उन्हें पूर्णकालिक अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.