कपिल शर्मा ने कई परिस्थिति का सामना करके आज बन चुके हैं कॉमेडी के बादशाह

0

कॉमेडी करना हर किसी की बात नहीं होती है. लेकिन एक मामूली सा पी.सी.ओ. में काम करने वाला व्यक्ति आज भारत का सबसे पॉपुलर कॉमेडियन बन गया है. ओर कई नहीं वह कपिल शर्मा ही है जो उस मुकाम पर है जहाँ पर पहुंचना छोटे-मोटे लोगो की बात नही है. आज बादशाह कहलाने वाले कपिल शर्मा ने अपने करियर की शुरआत में बहुत संघर्ष किया है. उनके संघर्ष से किसी भी व्यक्ति को एक प्रेरणा मिल सकती है.

कपिल शर्मा : 

Kapil Sharma have faced many situations today, the comedies are the king

कपिल का जन्म 2 अप्रैल 1981 को अमृतसर में हुआ था. उनके पिता एक पंजाब पुलिस में कांस्टेबल थे. और माँ जनक रानी एक गृहणी है. कपिल ने अपनी 12वीं की पढाई के बाद कॉलेज में वाणिज्यिक कला पाठ्क्र्यम के लिए एडमिशन लिया लेकिन घर की स्तिथि ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने पॉकेट मनी नहीं मिल पाती थी और इसके साथ ही उन्हें कॉलेज की फीस देने के लिए पैसे नही रहते थे.

टेलीफोन बूथ :

Kapil Sharma have faced many situations today, the comedies are the king

घर में सिर्फ पिता ही थे कमाने वाले,उनकी सैलरी से सिर्फ घर का खर्च ही चल पता था, इसके लिए कपिल ने टेलीफोन बूथ में काम करते रहे. इसके बाद वह थियटर की ओर चले गए.

थियटर में काम :

Kapil Sharma have faced many situations today, the comedies are the king

कपिल शर्मा ने थियटर में करीबन दस साल काम किया था और उसी दौरान ही उनके पिता की कैंसर की वजह से मृत्यु हो गई, जिसके बाद कपिल शर्मा पर घर की सारी जिम्मेदारी उनके के ऊपर आ गई.

कॉमेडी की शुरुआत :

Kapil Sharma have faced many situations today, the comedies are the king

लाफ्टर चैलेंज को जितने के बाद उन्हें पहला 10 लाख का चेक अमाउंट मिला जिससे उन्हें बहन की शादी करवाने में मदद मिली और इसके साथ उन्हें नाम भी मिला. कपिल शर्मा ने अपनी मेहनत कर अपना नाम टेलीविजन पर बना लिया था. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा कामयाबी कॉमेडी सर्कस से मिली, जिसके वो विजेता भी रहे.

सिंगिंग का शौक : 

Kapil Sharma have faced many situations today, the comedies are the king

कपिल शर्मा को सिंगिंग का बहुत शौक था और वह बचपन से ही सिंगर बनना चाहते थे, वह 2011 में ज़ी-टीवी के शो स्टार या रॉक स्टार में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर आए भुई थे. लेकिन इस शो में कपिल अपनी छाप नहीं छोड़ पाए, शायद उनकी किस्मत ही कुछ और ही चाहती थी.

दुनिया में पॉपुलर :

Kapil Sharma have faced many situations today, the comedies are the king

कपिल शर्मा ने लाफ्टर चैलेंज शो का किताब जीत लिया था. लेकिन उन्हें बेहतरीन कॉमेडी करना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने 2013 में अपने खुद के प्रोडक्शन में एक शो बनाया. जिसका नाम कॉमेडी नाइट्स विद कपिल था. लेकिन इस शो से कपिल को इतनी ज़्यादा उम्मीद नहीं थी कि वो रातों रात इस शो की मदद से पूरी दुनिया में पॉपुलर बन जाएगे.

मेहनत रंग लाई : 

Kapil Sharma have faced many situations today, the comedies are the king (6)

शो के सेट पर आग लगने के बाद कपिल शर्मा ने नई उम्मीद और मेहनत से काम किया. कपिल शर्मा की मेहनत रंग लाई, इस शो के साथ-साथ बुलंदियां छूने लगे, उनके इस शो में लगभग पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री आ चुकी थी. कपिल ने शो के साथ साथ अपनी किस्मत का सिक्का फिल्मो में भी आजमाया.

धूम मचाई :

Kapil Sharma have faced many situations today, the comedies are the king

अब्बास मस्तान की डायरेक्ट की हुई फिल्म किस किस से प्यार करू में कपिल शर्मा ने काम किया और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई थी. इसके बाद कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म फिरंगी है और इससे दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं फिरंगी में कपिल शर्मा की जोड़ी ईशिता दत्ता और मोनिका गिल के साथ बनी है. कपिल शर्मा ने दो साल बाद सिल्वरस्क्रीन पर वापसी की है.

Kapil Sharma have faced many situations today, the comedies are the king

कपिल शर्मा ने यह करके दिखा दिया की मेहनत के आगे सब फीका होता है. हर कोई जन्म से सेलिब्रिटी नहीं बनता. कुछ लोग किस्मत और मेहनत करके अपनी किस्मत बदल सकते है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.