Kiara Advani Biography – ‘कबीर सिंह’ ने दिलाई कियारा आडवाणी को बॉलीवुड में नई पहचान

0

Kiara Advani Biography In Hindi –

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Bollywood Actress Kiara Advani) ने हिंदी फिल्म सिनेमा में अपना खासा नाम बना लिया है. आज कियारा किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बॉलीवुड के अंदर काफी कम समय में ही कियारा ने अपना एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है. फिल्मों में अपनी एक्टिंग के साथ ही कियारा अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं.

यह कहना गलत नहीं होगा कि आज कियारा (Kiara Advani) का नाम बॉलीवुड की नामी और सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शामिल हो गया है. कियारा आडवाणी को फिल्म ‘कबीर सिंह’ (Kiara Advani in Kabir Singh) के लिए काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में कियारा आडवानी शाहिद कपूर के साथ नजर आई थीं.

आज हम कियारा आडवाणी की बायोग्राफी, कियारा आडवाणी के फिल्म करियर और उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं विस्तार से :

Kiara Advani Biography in Hindi, Kiara Advani Film Career, Kiara Advani Personal Life, Kiara Advani Family etc.

Shilpa Shetty Biography : खूबसूरती में फिट और डांस में हिट हैं शिल्पा शेट्टी कुंद्रा

कौन हैं कियारा आडवाणी ? (Who is Kiara Advani ?)

कियारा आडवाणी (Kiara Advani film actress) एक हिंदी फिल्म एक्ट्रेस हैं. उनका नाम आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है. बॉलीवुड के गलियारों में आज कियारा का नाम उनकी एक्टिंग के साथ ही उनके लुक्स के लिए भी फेमस है. उन्होंने काफी कम समय में ही वह मुकाम हासिल कर लिया है जिसे पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है.

कियारा आडवाणी का प्रारम्भिक जीवन –

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का जन्म (Kiara Advani date of birth) 31 जुलाई 1992 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था. कियारा एक सिंधी परिवार (Kiara Advani Family) से बिलोंग करती हैं. एक्ट्रेस के पिता का नाम जगदीप आडवाणी है और वे एक बिजनेसमैन हैं. जबकि कियारा की की माता का नाम जेनेविव जाफरी है और वे एक टीचर हैं. कियारा आडवाणी का एक छोटा भाई है जिसका नाम मिसाल आडवाणी है.

इसके अलावा ही आपको जानकारी में यह बात भी बता दें कि कितारा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता स्वर्गीय अशोक कुमार की पोती हैं. इसके साथ ही वे दिग्गज अभिनेता स्वर्गीय सैयद जाफरी की नातिन भी हैं. उनकी सहेली का नाम ईशा अम्बानी हैं जो बिजनेसमैन मुकेश अम्बानी की बेटी हैं.

कियारा आडवाणी (Kiara Advani qualification) की शुरूआती पढाई मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल से हुई है. वे पढ़ाई में भी बेहद अच्छी हैं और उन्होंने 12 वीं क्लास में 92 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. उनकी इसके बाद की पढ़ाई जय हिंद कालेज फॉर मास कम्युनिकेशन, मुंबई से हुई है. यहाँ से उन्होंने ग्रेजुएशन किया है.

Bhumi Pednekar Biography – हर किरदार में बिलकुल फिट बैठती हैं भूमि पेडनेकर

ग्रेजुएशन में भी कियारा ने अच्छे अंक हासिल किए थे. अपनी पढ़ाई को पूरी करने के बाद कियारा ने एक्टिंग की क्लास, अनुपम खेर और रोशन तनेजा जैसे अभिनय केंद्र में लेना शुरू किया था.

बॉलीवुड में आने से पहले बदला अपना नाम (Kiara Advani change her name) –

कियारा का बचपन का नाम आलिया आडवाणी था. लेकिन बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले एक्ट्रेस ने अपना नाम बदलकर कियारा आडवाणी रख लिया. इसके पीछे यह वजह बताई जाती हैं कि आलिया नाम से पहले ही बॉलीवुड में आलिया भट्ट हैं और काफी फेमस भी हैं इसलिए एक्ट्रेस ने अपना नाम कियारा रख लिया.

कियारा आडवाणी का बॉलीवुड करियर (Kiara Advani Bollywood Career) –

बॉलीवुड में कियारा आडवाणी का डेब्यू (Kiara Advani Bollywood Debut) डायरेक्टर कबीर सदानंद की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘फुगली’ से हुआ था. हालाँकि इस फिल्म को सफलता नहीं मिली लेकिन कियारा कर साथ ही फिल्म के अन्य अभिनेताओं को भी पसंद किया गया और उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया. फिल्म से कियारा को एक एक्ट्रेस के तौर पर पहचान मिलना शुरू हुई.

इस फिल्म के बाद कियारा आडवाणी को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra singh dhoni’s biopic) की बायोपिक में देखा गया था. फिल्म में कियारा आडवाणी ने धोनी की पत्नी साक्षी धोनी (Kiara Advani as Sakshi Dhoni) का किरदार निभाया था. फिल्म ना केवल बॉक्स ऑफिस पर सफल रही बल्कि कियारा की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया गया और एक्ट्रेस ने सभी के दिलों में अपनी जगह बनाई.

इस फिल्म के सफल होने के बाद कियारा को अली अब्बास की फिल्म ‘मशीन’ (Kiara Advani in Machine) ने लीड रोल में देखा गया. इस फिल्म को भी बॉक्स ऑफिस पर असफलता का सामना करना पड़ा. इस बीच कियारा ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है. उन्होंने महेश बाबू की एक फिल्म ‘भारत अने नेनु’ (Kiara Advani with Mahesh Babu in Bharat Ane Nenu) में भी अपने अभिनय का प्रदर्शन किया है.

कियारा आडवाणी को बॉलीवुड में बड़ी सफलता मिली फिल्म ‘कबीर सिंह’ (Kiara Advani Kabir Singh) से. इस फिल्म को साल 2019 में रिलीज किया गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकार्ड्स तोड़े और बहुत कमाई की थी. फिल्म में कियारा के साथ ही शाहिद कपूर (Shahid Kapoor and Kiara Advani) भी लीड रोल में दिखाई दिए थे. फिल्म में कियारा ने प्रीति का किरदार निभाया था जिसे लोगों ने काफी प्यार दिया.

फिल्म ‘कबीर सिंह’ अपनी रिलीज के साथ ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल हो गई. फिल्म को यूथ ने अधिकता के साथ पसंद किया और कियारा को एक बड़ा स्टार भी बना दिया.

Priyanka Chopra Biography : हर कदम पर प्रियंका चोपड़ा ने किया खुद को साबित

कियारा आडवाणी इस फिल्म (Kiara Advani Films) के साथ ही ‘गुड न्यूज़’, ‘लक्ष्मी बम’, ‘कलंक’, ‘इंदु की जवानी’ आदि फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. सभी फिल्मों में कियारा आडवाणी के अभिनय को काफी पसंद किया गया है.

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के बारे में खास बातें –

कियारा को साल 2019 में ज़ी सिने अवार्ड्स तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में बेस्ट फाइंड ऑफ़ द ईयर दिया गया था. यह अवार्ड उन्हें फिल्म ‘भारत अने नेनु’ के लिए दिया गया.

इसी साल के दौरान कियारा को एशिया विजन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था.

कियारा ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि उनकी चाची शाहीन जाफरी को बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने डेट किया था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला और कियारा अडवाणी के भी फैमिली रिलेशन हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.