जानिए भाजपा नेता किरीट सोमैया कौन है?, उद्धव ठाकरे से विवाद पड़ा था भारी

Kirit Somaiya - Net Worth, Age, Height, Biography, Birthday, Wiki!

0

Kirit Somaiya Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भाजपा नेता किरीट सोमैया (kirit somaiya) के बारे में बात करेंगे. किरीट सोमैया महाराष्ट्र से आते हैं और महाराष्ट्र में भाजपा के बड़े नेताओं में से एक है. किरीट सोमैया महाराष्ट्र भाजपा के उपाध्यक्ष और लोकसभा सांसद भी रहे हैं. किरीट सोमैया को भाजपा में आडवाणी गुट के समर्थक माना जाता रहा है.

दोस्तों हम यह तो जान ही चुके हैं कि किरीट सोमैया कौन है? (who is kirit somaiya) आगे इस आर्टिकल में हम किरीट सोमैया के परिवार (kirit somaiya family), किरीट सोमैया के राजनीतिक (kirit somaiya political career) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है किरीट सोमैया का जीवन परिचय.

Yash Dasgupta Biography : कौन हैं यश दासगुप्ता? बताया जा रहा नुसरत जहां के बच्चे का पिता

किरीट सोमैया जीवनी (Kirit Somaiya Biography)

दोस्तों किरीट सोमैया का जन्म 12 फ़रवरी 1954 में महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ था. अगर हम बात करें किरीट सोमैया के परिवार (Kirit Somaiya Family) के बारे में तो बता दे कि किरीट सोमैया के पिता का नाम जयंतीलाल है जबकि किरीट सोमैया की माता का नाम गुणवंती है. किरीट सोमैया शादीशुदा है. किरीट सोमैया की पत्नी (Kirit Somaiya Wife) का नाम मेधा सोमैया है. किरीट सोमैया और मेधा सोमैया का एक बेटा भी है.

किरीट सोमैया की शिक्षा (Kirit Somaiya Education)

किरीट सोमैया ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई से ही पूरी की है. किरीट सोमैया पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट (Chartered Accountant) है. किरीट सोमैया ने बॉम्बे यूनिवर्सिटी और दिल्ली के इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स से B.Com., F.C.A., Ph.D. की शिक्षा हासिल की है.

किरीट सोमैया का राजनीतिक (kirit somaiya political career)

किरीट सोमैया ने साल 1975 में छात्र कार्यकर्ताओं के आंदोलन राजनीति में कदम रखा था. उन्होंने जयप्रकाश नारायण आंदोलन में भाग लिया और बाद में भाजपा में शामिल हो गए. किरीट सोमैया साल 1995 से साल 1999 तक मुंबई में भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष रहे है. इसके अलावा किरीट सोमैया महाराष्ट्र भाजपा के उपाध्यक्ष, मुंबई भाजपा के अध्यक्ष और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव भी रहे हैं.

Nusrat Jahan Biography : सांसद नुसरत जहां के ग्लैमरस अंदाज के दीवाने हैं लोग

वहीं अगर चुनाव लड़ने की बात करे तो बता दे कि किरीट सोमैया साल 1991 में मुलुंड से विधायक चुने गए. इसके बाद उन्होंने साल 1999 में लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इस दौरान वह लोकसभा में कई कमेटियों के मेंबर रहे हैं. इसके बाद साल 2014 में किरीट सोमैया एक बार फिर से लोकसभा सांसद बने.

किरीट सोमैया साल 2019 में भी लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से विवाद के बाद भाजपा ने किरीट सोमैया का टिकट काट दिया था. बता दे कि साल 2019 का लोकसभा चुनाव भाजपा और शिवसेना ने साथ मिलकर लड़ा था.

क्या आप जानते हैं पीएम मोदी हमेशा क्यों पहनते हैं उल्टी घड़ी?

किरीट सोमैया नेट वर्थ (Kirit Somaiya Net Worth)

एक वेबसाइट के अनुसार किरीट सोमैया की सम्पत्ति लगभग 6 से 7 करोड़ के आसपास हो सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.