कौन हैं Leena Nair ? जो बनीं हैं Chanel की सीईओ

Leena nair wikipedia, biography, age, net worth, husband and more

0

Leena Nair Biography and Who is Leena Nair in Hindi –

लीना नायर ने आज पूरी दुनिया में अपनी पहचान कायम कर ली है. भारतीय मूल की लीना नायर फ़्रांस की लग्जरी ग्रुप शनैल की सीईओ (Chanel CEO Leena Nair) के रूप में काम कर रही हैं. लीना नायर का सफ़र काफी जिम्मेदारी से भरा हुआ और अच्छा रहा है. हालाँकि यहाँ तक पहुँचने में लीना नायर को काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा है.

आज के इस आर्टिकल में हम लीना नायर कौन हैं ? Who is Leena Nair? लीना नायर की बायोग्राफी Leena Nair Biography, लीना नायर की नेट वर्थ Leena Nair net worth, लीना नायर की फैमिली Leena Nair family, लीना नायर के पति आदि के बारे में बात करने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं लीना नायर की लाइफ स्टोरी विस्तार से.

भारत की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला है फाल्गुनी नायर, पढ़िए नायका की सफलता की कहानी

कौन हैं लीना नायर ? who is Leena Nair ?

लीना नायर दुनिया की कई प्रतीष्ठित कंपनियों में अच्छे पदों पर काम कर चुकी हैं. उनका नाम बड़े बिज़नस पर्सन की लिस्ट में भी शामिल है. लीना नायर फ़िलहाल शनैल ग्रुप के सीईओ के रूप में खुद को स्थापित कर चुकी हैं. बिज़नसवुमन लीना का कामयाबी का सफ़र काफी मुश्किलों भरा रहा है.

लीना नायर की बायोग्राफी : Leena Nair biography in Hindi :

मशहूर बिज़नसवुमन लीना नायर का जन्म 11 जून 1969 को (Leena Nair date of birth) महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुआ था. लीना नायर की उम्र 52 साल हो चुकी है और वे प्रतिष्ठित बिज़नस पर्सन में अपना नाम शुमार कर चुकी हैं.

लीना नायर की स्कूल की पढ़ाई (Leena Nair education) भी कोल्हापुर के एक स्कूल होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल से हुई है. उनका जन्म एक माध्यम परिवार में हुआ था.

स्कूल की पढ़ाई करने के बाद एमबीए के लिए भी लीना नायर को अपने पिता को मनाने में काफी मेहनत करना पड़ी. लीना नायर की इंजीनियरिंग पूरी हुई और उन्हें एमबीए के लिए जमशेदपुर के जेवियर्स कॉलेज से ऑफर प्राप्त हुआ. लेकिन वहां तक पहुँचने में ट्रेन से 48 घंटों का समय लगता था और इस कारण ही उनके पिता ने उन्हें इसके लिए मना कर दिया. मगर कुछ मेहनत के बाद उन्होंने अपने पिता को मना लिया.

लीना नायर ने जमशेदपुर के जेवियर्स कॉलेज से अपना एमबीए कम्पलीट किया और इसके बाद वे साल 1992 से हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (hindustan unilever and Leena Nair) के साथ काम करने लग गईं. हिंदुस्तान यूनिलीवर के साथ लीना नायर ने करीब 30 सालों तक काम किया.

Kamla Bhasin Biography : जानें कौन थीं महिला अधिकारों के लिए लड़ने वाली कमला भसीन ?

अपनी मेहनत के दम पर लीना नायर को पहचान मिलना शुरू हो गई और साल 2013 के दौरान लीना भारत से लंदन चली गईं. उन्होंने लंदन में Anglo-Dutch नामक कंपनी के हेक्वार्टर में ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर काम करना शुरू किया. यहाँ कुछ साल काम करने के बाद वे साल 2016 में यूनीलीवर की पहली और सबसे कम उम्र की महिला सीएचआरओ बन गईं.

इसके बाद लीना नायर ने फेमस फैशन ब्रांड शनैल (Leena Nair in Chanel) को ज्वाइन किया. शनैल के बारे में बता दें कि यह एक फेमस फैशन ब्रांड है और यह कपड़ों, फैशन एसेसरीज, पर्स आदि को बनाता है. इस कंपनी को एलेन वर्थाइमर और जेरार्ड वर्थाइमर ने बनाया है.

लीना नायर प्रोफेशनल लाइफ में एक्टिव होने के साथ ही सोशल मीडिया (Leena Nair social media) पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन लीना नायर अपने इंस्टाग्राम (Leena Nair Instagram) अकाउंट से अपने ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं. वे इस उम्र में भी काफी यंग नजर आती हैं.

लीना नायर के पति (Leena Nair Husband) का नाम कुमार नायर है. लीना और कुमार के दो बेटे हैं जिनके नाम आर्यन और सिद्धांत हैं. कुमार नायर खुद भी एक बिजनेसमैन हैं और एक वित्तीय सेवा कंपनी चलाते हैं.

बुसिनेस पर्सन के रूप में लीना नायर ने काफी पैसा भी कमाया है. लीना नायर की नेट वर्थ (Leena Nair Net Worth) करीब 8 मिलियन डॉलर बताई जाती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.