Manika Batra Biography – टेबल टेनिस के सबसे बेहतरीन खिलाडियों में शामिल हैं मनिका बत्रा

0

Manika Batra Biography in Hindi –

मनिका बत्रा एक इंडियन टेबल टेनिस प्लेयर (Indian Table Tennis Player Manika Batra) हैं और टेबल टेनिस में भारत का नाम रोशन कर रही हैं. इसके साथ ही मनिका बत्रा को जनवरी 2019 तक भारत की टॉप लिस्टेड महिला टेबल टेनिस प्लेयर की सूची में शामिल किया गया था. मनिका बत्रा को विश्व के टेबल टेनिस प्लेयर्स की लिस्ट में 47 वां स्थान मिला है.

इसके अलावा मनिका बत्रा (Manika Batra) को जुलाई 2018 के दौरान फेमिना मैगज़ीन (Famina Magazin) के कवर पर भी जगह दी गई थी. यही नहीं वे नवम्बर 2018 में Vogue Magazine के कवर पर भी अपनी जगह बना चुकी हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम मनिका बत्रा कौन हैं ? से लेकर मनिका बत्रा की बायोग्राफी और मनिका बत्रा के करियर के बारे में बात करने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं –

Ankita Raina Biography – जानें कौन हैं भारतीय टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ?

Who is Manika Batra ? Manika Batra Biography in Hindi, Manika Batra table tennis player, Manika Batra career etc. 

मनिका बत्रा का जन्म (Manika Batra DOB) 15 जून 1995 को देश की राजधानी नई दिल्ली में हुआ था. टेबल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा की उम्र (Manika Batra age) 26 साल है. वे तीन भाई-बहन हैं जिनमें से मनिका का स्थान तीसरा है. मनिका बत्रा की फैमिली नारायण विहार दिल्ली की रहने वाली है.

बचपन से ही मनिका बत्रा को टेबल टेनिस (Manika Batra and table tennis) का काफी शौक था और इस कारण ही उन्होंने बचपन से ही टेबल टेनिस की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था. मनिका की बहन और भाई दोनों ही टेबल टेनिस के खिलाड़ी हैं और मनिका को भी टेबल टेनिस का ही शौक रहा.

महज 4 साल की उम्र से टेबल टेनिस की ट्रेनिंग लेने वाली मनिका बत्रा ने राज्य स्तर पर अंडर-8 (Under-8) प्रतियोगिता को अपने नाम किया. उस जीत के बाद मनिका ने संदीप गुप्ता से ट्रेनिंग लेना शुरू किया. मनिका बत्रा की शुरूआती पढ़ाई हंसराज मॉडल स्कूल से हुई है.

मनिका बत्रा को किशोरावस्था के दौरान ही मॉडलिंग (Manika Batra Modeling) से जुड़े कई प्रस्ताव मिलना शुरू हो गए थे लेकिन उन्होंने सभी को ठुकरा दिया और अपने करियर पर ध्यान दिया. वे जब 16 साल की थीं तब मनिका ने स्वीडन में पीटर कार्लसन अकैडमी में ट्रेनिंग के लिए मिलने वाली स्कॉलरशिप को भी ना कर दिया था.

जिसके बाद मनिका बत्रा ने जीसस एंड मैरी कॉलेज से एक साल पढ़ाई की और टेबल टेनिस खेलना शुरू कर दिया. साल 2011 में मनिका ने चिली ओपन में अंडर-21 (Under-21) में रजत पदक जीता था.

Mary Kom Biography : 5 बार वर्ल्ड बॉक्सर चैंपियनशिप जीत चुकी हैं मैरी कॉम

जिसके बाद साल 2014 के राष्ट्रमण्डल खेलों और एशियाई खेलों के दौरान उन्होंने देश का प्रतिनिधित्व भी किया. उन्होंने इस दौरान क्वार्टरफाइनल तक में अपनी जगह बनाई.

साल 2015 में मनिका ने राष्ट्रमण्डल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप (Manika Batra in Commonwealth Table Tennis Championship) में अपना शानदार खेल प्रदर्शन किया और तीन मैडल को अपने नाम किया. इस दौर में मनिका ने अंकिता दास और मौमा दास के साथ रजत पदक को अपने नाम किया और इसके बाद उन्होंने अंकिता दास के साथ कांस्य पदक को जीतकर अपना नाम बनाया.

मनिका बत्रा ने साल 2016 के दौरान दक्षिण एशियाई खेलों की महिला युगल स्पर्धा में मौमा दास, शामिनी कुमारेसन, पूजा सहस्रबुद्धे और एंथोनी अमलराज के साथ मिलकर तीन गोल्ड मैडल जीते. इसके बाद इसी साल के दौरान उन्होंने ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में भी अपनी जगह बनाई.

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कास्ट में आयोजित किए गए साल 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में मनिका बत्रा के नेत्रत्व में ही महिला टेबल टेनिस टीम ने सिंगापूर को हराकर गोल्ड मैडल (Gold Medal) को अपने नाम किया था. यह एक एतिहासिक पल इसलिए था क्योंकि राष्ट्रमण्डल खेलों में टेबल टेनिस खेल को जोड़ने के बाद से कभी सिंगापूर टीम की हार नहीं हुई थी.

मनिका ने इस दौरान ही सिंगापुर की यू मेंगयु को हराया और भारत को पहली बार टेबल टेनिस महिला एकल स्पर्धा (table tennis women’s singles event) में गोल्ड मैडल दिलाया था. इसके साथ ही उन्होंने मौमा दास के साथ मिलकर रजत पदक भी जीता था. जबकि फाइनल में उनका मुकाबला फेंग तियानवेई और यू मेंगयु की जोड़ी से हुआ जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

Priya Malik Biography – विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, जानिए कौन है पहलवान…

राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टीम और महिला एकल में मनिका बत्रा ने कुल 4 पदक देश को दिलाए हैं. वे भारतीय टेबल टेनिस के सबसे बेहतरीन खिलाडियों में अपना नाम बना चुकी हैं. 

मनिका बत्रा को टेबले टेनिस में उनके शानदार खेल के लिए ITTF ने ‘ब्रेकथ्रू स्टार’ का ख़िताब भी दिया है. और यह ख़िताब अपने नाम करने वाली एक एकमात्र इंडियन टेबल टेनिस प्लेयर भी बन चुकी हैं.

बात करें ओलिंपिक की तो मनिका बत्रा ने ओलिंपिक (Manika Batra in Olympics) में भी अपने खेल का प्रदर्शन दिखाया है और भारत का नाम रोशन किया है. हालाँकि वह ओलिंपिक में कोई मेडल नहीं जीत सकी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.