Naseeruddin Shah Biography – अनुपम खेर को कहा था जोकर और चापलूस, जानिए नसीरुद्दीन शाह के विवादित बोल

Naseeruddin Shah Biography - Wiki, Bio, Career, Wife, Controversy, Net Worth

0

Naseeruddin Shah Biography – दोस्तों जब भी बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों का जिक्र होता है तो उसमें बॉलीवुड के लोकप्रिय कलाकार नसीरुद्दीन शाह का जिक्र जरुर होता है. नसीरुद्दीन शाह एक ऐसे कलाकार हैं बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. नसीरुद्दीन शाह ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है.

नसीरुद्दीन शाह ने सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में ही नहीं बल्कि कन्नड़, गुजरती, बंगाली, मलयालम, तमिल, मराठी और अंग्रेजी फिल्मो में भी अपने अभिनय का जादू बिखेरा है. वैसे तो हम सब नसीरुद्दीन शाह को उनकी फिल्मों के जरिए जानते ही हैं. लेकिन नसीरुद्दीन शाह के निजी जीवन को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठते रहते हैं. जैसे – नसीरुद्दीन शाह का धर्म क्या है?, नसीरुद्दीन शाह की पहली पत्नी कौन है? या फिर नसीरुद्दीन शाह के कितने बच्चे हैं?.

तो दोस्तों चलिए इस आर्टिकल के जरिए हम इन्हीं सभी सवालों के जवाब जानेंगे. साथ ही जानेंगे उनके बॉलीवुड में अब तक के सफ़र के बारे में. तो चलिए शुरू करते है नसीरुद्दीन शाह का जीवन परिचय.

Karishma Kapoor Biography – कभी अजय देवगन के प्यार में पागल थी करिश्मा

नसीरुद्दीन शाह की जीवनी (Naseeruddin Shah Biography)

नसीरुद्दीन शाह का जन्म उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. नसीरुद्दीन शाह के पिता का नाम एले मोहम्मद शाह है. नसीरुद्दीन शाह की माता का नाम फर्रुख सुल्तान है. नसीरुद्दीन शाह के दो भाई भी है. उनका एक भाई ‘रिटायर्ड जनरल ज़मीरूद-दिन शाह’ है.

नसीरुद्दीन शाह की शिक्षा (Naseeruddin Shah Education)

नसीरुद्दीन शाह ने अपनी स्कूली शिक्षा अजमेर के सेंट एन्सलमाज स्कूल से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से आगे की पढ़ाई की है. नसीरुद्दीन शाह को बचपन से ही अभिनय का शौक था. इसलिए उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद दिल्ली के ‘नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा’ में भाग लिया.

नसीरुद्दीन शाह का करियर (Naseeruddin Shah Career)

नसीरुद्दीन शाह ने अपने करियर की शुरुआत साल 1967 में फिल्म ‘अमन’ से की थी. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह ने एक छोटा किरदार निभाया था. इसके बाद नसीरुद्दीन शाह फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने लगे. साल 1975 में आई फिल्म ‘निशांत´ में नसीरुद्दीन शाह ने महत्वपूर्ण किरदार निभाया था. इसके बाद साल 1978 में नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म ‘जूनून’ में काम किया. यह फिल्म को खूब पसंद आई और इसमें नसीरुद्दीन शाह के अभिनय को भी लोगों ने सराहा. इसके बाद नसीरुद्दीन शाह ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया. साल 1980 में आई नसीरुद्दीन शाह की फिल्म ‘हम पांच’ सुपरहिट रही.

Sumona Chakravarti Biography – जानिए कौन है सुमोना चक्रवर्ती, जूझ रही हैं खतरनाक बीमारी से

नसीरुद्दीन शाह ने अपने करियर में ‘जूनून’, ‘आक्रोश’, ‘तजुर्बा’, ‘सितम’, ‘वो सात दिन’, ‘होली’, ‘ग़ुलामी’, ‘ये वो मंजिल तो नहीं’, ‘एक घर’, ‘सरफ़रोश’, ‘मानसून वेडिंग’, ‘मैं हूँ ना’, ‘ओमकारा’, ‘मेरे बाप पहले आप’, ‘इश्किया’, ‘7 खून माफ़’, ‘डेढ़ इश्किया’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘ओके जानू’, ‘ऐयारी’, ‘क्रिश’ और ‘बनारस’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है.

नसीरुद्दीन शाह की पत्नी (Naseeruddin Shah Wife)

नसीरुद्दीन शाह ने दो शादियां की है. नसीरुद्दीन शाह की पहली पत्नी (Naseeruddin Shah First Wife) का नाम मनारा सीकरी था. मनारा सीकरी को परवीन मुराद नाम से भी जाना जाता है. नसीरुद्दीन शाह जब 20 साल के थे, तभी उन्हें अपने से 15 साल बड़ी मनारा सीकरी से प्यार हो गया. दोनों ने शादी भी की, लेकिन कहा जाता है कि इस रिश्ते से नसीरुद्दीन शाह के परिवार वाले खुश नहीं थे.

नसीरुद्दीन शाह और मनारा सीकरी का रिश्ता ज्यादा नहीं चला और शादी के एक साल बाद ही उनके बीच अनबन शुरू हो गई और वे अलग रहने लगे. नसीरुद्दीन शाह और मनारा सीकरी की एक बेटी भी है. नसीरुद्दीन शाह की बेटी (Naseeruddin Shah Daughter) का नाम ‘हीबा शाह’ है.

Amrish Puri Biography – बीमा कंपनी के कर्मचारी से बॉलीवुड के खलनायक का सफ़र

नसीरुद्दीन शाह की दूसरी बीबी (Naseeruddin Shah Second Wife) का नाम रत्ना पाठक है. मनारा सीकरी से तलाक लेने के बाद नसीरुद्दीन शाह ने 1 अप्रैल 1982 को अभिनेत्री रत्ना पाठक के साथ शादी कर ली. नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक की शादी के कुछ समय बाद ही मनारा सीकरी का निधन हो गया था. जिसके बाद हीबा शाह अपने पिता नसीरुद्दीन शाह के साथ रहने लगी.

नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक के दो बेटे है. नसीरुद्दीन शाह के बेटों (Naseeruddin Shah Son)  का नाम इमाद और विवान हैं. नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक ने मिर्च मसाला और द परफेक्ट मर्डर जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.

नसीरुद्दीन शाह की उपलब्धियां (Naseeruddin Shah Achievements)

  1. नसीरुद्दीन शाह को फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए भारत सरकार ने साल 1987 में पद्मश्री से सम्मानित किया था.
  2. साल 2003 में भारत सरकार ने नसीरुद्दीन शाह को ‘पद्मा भूषण’ अवार्ड से सम्मानित किया था.
  3. नसीरुद्दीन शाह को ‘स्पर्श’, ‘पार’ और इक़बाल जैसी फिल्मों के लिए तीन बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.
  4. साल 2000 में उन्हें ‘संगीत नाटक अकैडमिक अवार्ड’ से सम्मानित किया गया था.
  5. साल 2000 में नसीरुद्दीन शाह को ‘इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकैडमी अवार्ड्स’ से सम्मानित किया गया था.
  6. नसीरुद्दीन शाह को अब तक तीन बार Filmfare Best Actor Award से सम्मानित किया जा चुका है.

Kareena Kapoor Khan Biography : बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल है करीना कपूर खान का नाम

नसीरुद्दीन शाह की किताब (Naseeruddin Shah Book)

नसीरुद्दीन शाह ने साल 2014 में एक किताब भी लिखी है. नसीरुद्दीन शाह की किताब का नाम ‘एंड दैन वन डे: ए मिरर’ है.

नसीरुद्दीन शाह के विवाद (Naseeruddin Shah Controversy)

  1. नसीरुद्दीन शाह अपने अभिनय के साथ-साथ अपने बयानों को लेकर भी अक्सर विवादों में रहते है.
  2. नसीरुद्दीन शाह ने CAA के मुद्दे पर सरकार का समर्थन करने पर अनुपम खेर को जोकर और चापलूस कह दिया था.
  3. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नसीरुद्दीन शाह ने अपने एक बयान में अर्बन नक्सलियों को गरीबों के हक का रखवाला बताया था.
  4. नसीरुद्दीन शाह ने बुलंदशहर हिंसा पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि आज देश में पुलिस ऑफिसर की मौत से ज्यादा गाय की मौत को अहमियत दी जाती है.
  5. नसीरुद्दीन शाह ने अभिनेत्री कंगना पर तंज कसते हुए कहा था कि किसी को भी हाफ एजुकेटेड पढ़े-लिखे सितारों के बयानों में दिलचस्पी नहीं है.
  6. नसीरुद्दीन शाह ने केंद्र सरकार पर अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि पूरे मुल्क में नफरत और ज़ुल्म का बेखौफ नाच ज़ारी है और अब हक़ के लिए आवाज़ उठाने वाले जेलों में बंद हैं.
  7. दिसंबर 2021 में नसीरुद्दीन शाह ने ‘द वायर’ को दिए एक इंटरव्यू में हरिद्वार धर्म संसद में मुसलमानों के खिलाफ उकसाऊ भाषण को लेकर कहा था कि, ‘अगर उन्हें पता है कि वे किस बारे में बात कर रहे हैं, तो मैं हैरान हूं. वो एक गृह युद्ध की अपील कर रहे हैं. हम 20 करोड़ लोग लड़ेंगे. ये लड़ाई मजहब की रक्षा के लिए नहीं बल्कि अपने परिवार और घरों को बचाने की होगी.’

नसीरुद्दीन शाह नेट वर्थ (Naseeruddin Shah net worth)

एक वेबसाइट के अनुसार नसीरुद्दीन शाह की संपत्ति करीब 365 करोड़ है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.