Nora Fatehi Biography – अपने डांस से लोगों का दिल जीत चुकी हैं नोरा फतेही

0

Nora Fatehi Biography in Hindi –

नोरा फतेही (Nora Fatehi) आज बॉलीवुड (Bollywood) की गलियों का एक जाना-माना नाम बन चुकी हैं. वे ना केवल अपनी खूबसूरती के लिए बल्कि साथ ही अपने डांस को लेकर भी इंडस्ट्री में नाम कमा रही हैं. नोरा के डांस के दीवाने हर तरफ बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसका परिणाम यह हो रहा है कि नोरा फतेही (Nora Fatehi success Story) लगातार सफल हो रही हैं.

डांसर नोरा फतेही (Dancer Nora Fatehi) ने काफी कम समय में ही खुद को इंडस्ट्री में स्थापित कर लिया है. अपने डांस से इंडस्ट्री ने खुद का नाम बनाने वाली नोरा फतेही अब डांस के साथ ही एक्टिंग भी करने लगी हैं. यही नहीं उन्हें डांस जज के रूप में भी एक्टिव देखा जा रहा है.

आज के आर्टिकल में हम नोरा फतेही की बायोग्राफी, नोरा फतेही की जीवनी और नोरा फतेही के एक्टिंग करियर से लेकर उनकी लाइफ की हर बात पर गौर करने वाले हैं. तो चलिए शुरू करते हैं :

Nora Fatehi Biography, Nora Fatehi Biography in Hindi, Nora Fatehi Life Story, bollywood career Nora Fatehi, Dancer Nora Fatehi etc. 

Rashmi Desai Biography – बी ग्रेड फिल्मों से टीवी की टॉप एक्ट्रेस तक, कुछ ऐसा रहा है रश्मि देसाई का सफ़र

1. नोरा का जन्म (Nora Fatehi date of birth) कनाडा के मोरक्को शहर में हुआ था. एक्ट्रेस की बर्थ डेट 6 फरवरी 1992 है और एक्ट्रेस 28 साल की हो चुकी हैं. एक्ट्रेस के माता और पिता दोनों ही मोरक्को से बिलोंग करते हैं. जबकि नोरा की मॉम तीसरी पीढ़ी की पंजाबी हैं. यही कारण है कि नोरा हिंदी के साथ ही अरबी और फ्रेंच भी अच्छे से बोल पाती हैं.

2. कम ही लोग इस बारे में जानते हैं कि एक्ट्रेस का असली नाम नोरा फतेही नहीं बल्कि नूरा फथी है. बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले ही डांसर ने अपना नाम भी बदल लिया था.

3. नोरा का बचपन कनाडा में ही बीता, जिसके बाद डांसर की शुरूआती पढ़ाई टोरंटो के वेस्टव्यू सेंटेनियल सेकेंडरी स्कूल से हुई है. इसके बाद अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए नोरा ने यॉर्क विश्वविद्यालय टोरंटो में एडमिशन जरुर लिया लेकिन किन्हीं कारणों से वे इस पढ़ाई को पूरा नहीं कर पाई. (Nora Fatehi Education)

4. नोरा का इंटरेस्ट शुरू से ही डांस की तरफ था और इस कारण ही उन्होंने इन्टरनेट के माध्यम से डांसर सीखना भी शुरू कर दिया. केवल डांस ही नहीं नोरा ने इसके साथ ही मॉडलिंग की दुनिया में भी अपने कदम बढ़ाना शुरू कर दिया.

5. डांसर और एक्ट्रेस (dancer and actress Nora Fatehi) खूबसूरत तो हैं ही, इसके चलते ही उन्होंने जल्द ही एक टैलेंट एजेंसी ‘ऑरेंज मॉडल मैनेजमेंट’ (orange model managment) के साथ साइन किया और काम करना शुरू कर दिया.

6. यहाँ कुछ समय बिताने के बाद नोरा फतेही ने अपने कदम सपनों के शहर मुंबई की तरफ बढाए और यहाँ आने के बाद टीवी कमर्शियल में काम करने लगीं. उन्होंने कई बड़े ब्रांड के लिए इस दौरान काम किया.

Lisa Haydon Biography – लिसा हेडन की खूबसूरती के कायल हैं लोग

7. नोरा फतेही का बॉलीवुड डेब्यू या नोरा फतेही के बॉलीवुड करियर (Nora Fatehi Bollywood Debut) की शुरुआत फिल्म ‘दहाड़ : टाइगर्स ऑफ़ द सुंदरवन’ से हुई थी. इस फिल्म में नोरा का काम अच्छा था लेकिन उन्हें यहाँ से पहचान नहीं मिली.

8. इसके बाद नोरा ने विक्रम भट्ट की एक फिल्म ‘मिस्टर एक्स’ में काम किया. इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ इमरान हाशमी और गुरमीत चौधरी मुख्य भूमिका में नजर आए थे.

9. साल 2015 के दौरान ही नोरा फतेही ने एक तेलुगु फिल्म ‘शेर’ को साइन करने के साथ ही तेलुगु सिनेमा की तरफ भी अपने कदम बढ़ा लिए. इसी साल में एक्ट्रेस ने पुरी जगन्नाध की एक फिल्म को भी साइन किया था.

10. साल 2015 के दिसम्बर महीने के दौरान ही नोरा फतेही ने टीवी के सबसे अधिक विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के 9 वें (Nora Fatehi in Bigg Boss 9) सीज़न में एंट्री की. नोरा इस शो में तीन सप्ताह बिताए और घर के साथ ही बाहर के लोगों के दिलों पर भी अपने हुस्न का जादू चला दिया.

11. नोरा फतेही ने साल 2016 में डांस शो झलक दिखला जा (jhalak dikhla jaa) में भी पार्टिसिपेट किया था. जिसके बाद उनकी पोपुलिरिटी में चार चाँद लग गए और लोगों के बीच उनकी पहचान बनना भी शुरू हुई.

12. साल 2018 में नोरा फतेही ने एक आइटम सॉंग ‘दिलबर’ (Nora Fatehi Dilbar song) में डांस किया था. यह गाना आयशा शर्मा और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में दर्शाया गया था. इस गाने को लोगों ने इतना प्यार दिया कि देखते ही देखते यह गाना टॉप गानों में शामिल हो गया.

13. नोरा फतेही के गाने ‘दिलबर’ को लोगों ने काफी पसंद किया और रिलीज होने के केवल 24 घंटो के भीतर ही इसे 20 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा गया. इस गाने ने YouTube पर सबसे तेजी से 100 मिलियन व्यूज वाले गानों में शामिल होकर रिकॉर्ड बनाया है.

14. एक्ट्रेस ने प्रभास की मशहूर फिल्म ‘बाहुबली’ में भी एक डांस नंबर में काम किया है. आप इस फिल्म में भी उनकी डांसिंग स्किल्स को देख सकते हैं.

15. नोरा हिंदी के साथ ही कुछ और लैंग्वेज को भी अच्छे से जानती हैं. इसके चलते ही उन्होंने हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगु आदि फिल्मो में भी काम किया है. साउथ की फिल्मों में भी नोरा एक बड़ा नाम बन चुकी हैं.

16. मॉडल, एक्ट्रेस और डांस नोरा फतेही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी लाखों की संख्या में फ़ॉलोअर्स हैं.

Rhea Chakraborty Biography : सुशांत सिंह राजपूत संग रिश्ते से चर्चा में आईं रिया चक्रवर्ती

नोरा फतेही की फ़िल्में : Nora fatehi Films/ movies list :

Roar : Tigers of the Sundarbans, Crazy Cukkad Family, Temper, Mr.X, Double Barrel, Baahubali : The Beginning, Kick 2, Sher, Loafer, Rocky, Oopiri, My Birthday Song, Satyameva Jayate, Stree, Kayamkulam Kochuni, Bharat, Batla House, Marjaavaan, Street Dancer 3D, Bhuj The Pride of India.

नोरा फतेही के डांस म्यूजिक वीडियोज : Nora Fatehi music and dance videos :

Naah, Baby Marvake Maanegi, Dilbar, Pachtaoge, Pepeta, Naach Meri Rani, Pachtaoge Female Version.

Leave A Reply

Your email address will not be published.