SBI से Personal Loan कैसे लें ? (State Bank of India Personal Loan)

0

हेलो दोस्तों ! आम नागरिक की लाइफ में पैसे का काफी महत्व होता है. पैसे के आने का जरिया भी नौकरी के अलावा कुछ नहीं होता और ऐसे में उन्हें जरुरत पड़ती है पर्सनल लोन (Personal Loan) की, जोकि आसानी से कहीं से नहीं मिलता है. पर्सनल लोन के लिए कई चीजें आवश्यक होती हैं. ऐसे में हम आपको आज SBI (State Bank of India) यानि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से मिलने वाले पर्सनल लोन की जानकारी देने जा रहे हैं. चलिए बात करते हैं इस बारे में :

पर्सनल लोन के लिए योग्यता (Qualification for Personal Loan) :

SBI से पर्सनल लोन मिलना अब पहले से काफी आसान हो चुका है. अब लोन आपको 24*7 यानि दिन के हर घंटे में ऑफ़ हफ्ते के 7 दिनों में कभी भी मिल सकता है. इसके लिए आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के YONO एप को डाउनलोड करना है और यहां केवल कुछ ही क्लिक करने हैं. एसबीआई के द्वारा अपने कस्टमर या ग्राहक को कुछ मापदंडों के आधार पर यह लोन मिलता है. जिसकी जानकारी आपको एप या साईट पर आसानी से मिल जाती है.

कैसे पता करें अपनी लोन की योग्यता के बारे में :

इसका पता आपको YONO एप और साईट के साथ ही एक SMS से भी चल सकता है. जी हां, आपको केवल अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से PAPL<space><last 4 digits of Account No> लिखकर 567676 पर एसएमएस करना होगा. यहाँ से आपको लोन से जुड़ी काफी जानकारी मिल जाती है.

SBI Personal Loan में मिलने वाले फायदे :

1. SBI से मिलने वाले Personal Loan के लिए प्रोसेसिंग फीस काफी कम होती है जोकि ग्राहक के लिए काफी अच्छा है.

2. यहाँ से लोन लेने के लिए आपको किसी तरह से फिजिकल डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं है.

3. SBI Personal Loan, YONO एप पर 24*7 उपलब्द्ध है.

SBI के एप YONO से महज 4 स्टेप्स में लोन कैसे लें :

1. सबसे पहले आपको SBI बैंक का YONO एप डाउनलोड कर उसमें लॉग इन करना होगा.

2. यहाँ से आपको Avail Now पर क्लिक करना होगा.

3. इसके बाद आपको लोन अमाउंट और लोन अवधि को सेलेक्ट करना होगा.

4. यहाँ आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा जिसे डालना होगा.

5. लोन की राशि डालकर इसे अवेल करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.