Pingali Venkayya Biography – भारत का वह गुमनाम हीरो, जिसने देश को दिया तिरंगा

0

Pingali Venkayya Biography in Hindi –

तिरंगा (Tricolor) हमारे देश की आन-बान-शान का प्रतिक है. तिरंगे को लहराता (Waving Tricolor) देख देशवासियों का सीना फक्र से चौड़ा हो जाता है. देश के जवान तिरंगे के लिए अपनी जान दे देते हैं. तीन रंगों का यह झंडा पूरे देश की एकता का प्रतीक है. हमारे देश के झंडे को आज पूरी दुनिया पहचानती है, लेकिन उसे बनाने वाले के बारे में हमारे देश में भी कम लोग ही जानते है. तो चलिए आज हम जानते है तिरंगे का इतिहास, तिरंगा किसने बनाया था? और पिंगली वेंकैया कौन है?

History of Tricolor, How Made the Tricolor?, Who is Pingali Venkaiah?, Pingali Venkayya Biography, about Tricolor etc.

Rani Gaidinliu Biography – भारत की वह महिला स्वतंत्रता सेनानी जिससे डरते थे अंग्रेज

1. पिंगली वेंकैया है तिरंगे के निर्माता (Who is Pingali Venkaiah?/Pingali Venkayya Biography)

2 अगस्त 1876 को जन्मे पिंगली वेंकैया तिरंगे के निर्माता (Pingali Venkaiah is the creator of the Tricolor) है. वह आंध्रप्रदेश के मछलीपट्टनम पास के एक गांव में रहते थे. पिंगली वेंकैया ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भटाला पेनमरू और मछलीपट्टनम से पूरी की. इसके बाद 19 साल की उम्र में वह मुंबई (Mumbai) चले गए. मुंबई जाने के बाद पिंगली ब्रिटिश आर्मी में नायक बन गए। इस दौरान उन्होंने अफ्रीका में एंग्लो-बोएर जंग में हिस्सा लिया. अफ्रीका में पिंगली वेंकैया की मुलाकात महात्मा गाँधी से हुई. महात्मा गाँधी से मुलाकात के बाद पिंगली वेंकैया उनसे इतने प्रभावित हुए कि वह वापस भारत लौट आए और स्वतंत्रता संग्राम (Freedom Fighter) का हिस्सा बने।

2. तिरंगे का इतिहास (History of Tricolor) :

पिंगली वेंकैया ने साल 1916 में एक ऐसा झंडा बनाने के बारे में सोचा जिसके अंतर्गत सभी देशवासी अपनी लड़ाई लड़ सके. एसबी बोमान और उमर सोमानी ने भी पिंगली वेंकैया के इस कार्य में उनका साथ दिया और तीनों ने मिलकर ‘नेशनल फ्लैग मिशन’ (National Floag Mission) की स्थापना की. राष्ट्रीय ध्वज बनाने (National Flag Making) के लिए पिंगली वेंकैया महात्मा गाँधी से भी मिले और उनसे सलाह मांगी थी.

करीब 30 से ज्यादा देशों के झंडों को परखने के बाद पिंगली वेंकैया ने भारत की धर्मनिरपेक्षता को देखते हुए तीन रंगों का झंडा (Flag with three colors) बनाया. उन्होंने हिंदुओं के प्रतिनिधित्व के लिए लाल रंग, मुस्लिमों के प्रतिनिधित्व के लिए हरे रंग और बाकि सभी धर्मों के प्रतिनिधित्व के लिए सफ़ेद रंग का इस्तेमाल झंडे में किया (In Tricolor, Red (Orange) is for Hindus, Green is for Muslims and White for Others). साथ ही देश की प्रगति को दिखाने के लिए सफेद पट्टी में चरखे को भी स्थान दिया।

3. 22 जुलाई 1947 को बना राष्ट्रीय ध्वज (National Flag made on 22 July 1947) :

पिंगली वेंकैया (Pingali Venkaiah) द्वारा तैयार किए गए झंडे में समय के साथ कुछ बदलाव भी किए गए. जैसे हिंदुओं के प्रतिनिधित्व के लिए लाल रंग की जगह केसरिया रंग (red to orange) का इस्तेमाल किया गया. इसके बाद चरखे को हटाकर सम्राट अशोक (Ashok Chakra in Indian Flag) के धर्मचक्र को स्थान दिया गया। इस तरह 22 जुलाई 1947 को तिरंगे को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में मान्यता दी गई.

Female Freedom Fighters – जानिए भारत की 5 महिला स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में

4. सालों नहीं मिला उचित सम्मान

बहुत कम लोगों को पता होगा कि हमारे देश का राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) तैयार करने वाले पिंगली वेंकैया हमेशा गुमनामी में ही रहे. साल 1963 में विजयवाड़ा की एक छोटी सी झोपड़ी में पिंगली वेंकैया का निधन हो गया. उनके निधन के बाद भी हमारे देश की सरकारों ने उनकी सुध नहीं ली. उनके निधन के सालों बाद साल 2009 में भारत सरकार (Indian Government) ने उनके सम्मान में एक डाक टिकट जारी किया, जिसमें उनकी फोटो भी थी। वहीं साल 2016 में भाजपा नेता वेंकैया नायडू ने विजयवाड़ा स्थित ऑल इंडिया रेडियो की बिल्डिंग में उनकी एक मूर्ति लगवाई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.