Pramod Bhagat Biography – 5 साल की उम्र में ख़राब हो गया था पैर, पैरालंपिक में जीता गोल्ड

प्रमोद भगत का जीवन परिचय | Pramod Kumar Biography in Hindi | Pramod Bhagat Paralympic 2021 (Para Badminton Player Pramod Bhagat Early Life, Age, Birth Place, Medals, Education, Career etc.)

0

Pramod Bhagat Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम टोक्‍यो पैरालंपिक 2020 (tokyo paralympics 2020) में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाले भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत (Pramod Bhagat) के बारे में बात करेंगे. बचपन से एक पैर से पैरालिसिस होने के बावजूद प्रमोद भगत ने हार नहीं मानी और टोक्‍यो पैरालंपिक 2020 में सिंगल्स एसएल-3 स्पर्धा के फाइनल में पहुंचकर देश का नाम रोशन किया.

दोस्तों हम यह तो जान ही चुके हैं कि प्रमोद भगत कौन है? (Who is Pramod Bhagat) आगे इस आर्टिकल में हम प्रमोद भगत की कहानी (Story of Pramod Bhagat), प्रमोद भगत के करियर (Pramod Bhagat Career) और प्रमोद भगत की उपलब्धियों (Pramod Bhagat Achievements) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं प्रमोद भगत का जीवन परिचय.

Devendra Jhajharia Biography – पैरालम्पिक में जीत चुके है दो स्वर्ण पदक

प्रमोद भगत जीवनी (Pramod Bhagat Biography)

दोस्तों प्रमोद भगत का जन्म 4 जून 1988 को उड़ीसा राज्‍य के बरगढ़ जिले में हुआ था. प्रमोद भगत के पिता का नाम कैलाश भगत है. प्रमोद भगत की माता का नाम कुसुम देवी है. प्रमोद भगत के 5 भाई-बहन है.

प्रमोद भगत की शिक्षा (Pramod Bhagat Education)

पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने हीरानन्‍द आईटीआई से डिप्लोमा किया है. इसके अलावा प्रमोद भगत ने स्नातक की शिक्षा भी हासिल की है.

प्रमोद भगत करियर (Pramod Bhagat Career)

प्रमोद भगत जब 5 साल के थे, तभी उनके बाएं पैर में खराबी आ गई थी. उन्हें पोलियों की समस्या थी. परिवार ने उनके पैर का इलाज भी कराया, लेकिन उनका पैर ठीक नहीं हुआ. 13 साल की उम्र में प्रमोद भगत ने एक बार बैडमिंटन का मैच देखा था. उसी दौरान वह बैडमिंटन से प्रभावित हुए और इसी खेल में अपना करियर बनाने का निश्चय किया.

पोलियो ग्रसित होने के बावजूद भी देश का नाम रोशन कर रही हैं भाविना पटेल

इसके बाद प्रमोद भगत ने बैडमिंटन की प्रैक्टिस करना शुरू कर दी. प्रमोद स्कूल खत्म होने के बाद बैडमिंटन की प्रैक्टिस करते थे. 15 साल की उम्र में प्रमोद भगत ने सामान्य वर्ग में बैडमिंटन का मैच खेला. उस मैच में प्रमोद भगत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. लोगों ने उनके प्रदर्शन को बहुत सराहा. इससे प्रमोद भगत को बैडमिंटन के खेल में आगे बढ़ने के प्रेरणा मिली. इसके बाद प्रमोद भगत जिला और राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया.

प्रमोद भगत की उपलब्धियों (Pramod Bhagat Achievements)

  1. साल 2006 में प्रमोद भगत ने सेकेंड ऑल इंडिया सुपर सिक्स पैरा चैंपियनशिप में सिंगल और डबल दोनों ही प्रतियोगिताओं में स्वर्ण मेडल जीता.
  2. साल 2013 में बीडब्‍ल्‍यूएफ पैरा-बैडमिंटन विश्‍व चैपिंयनशिप के पुरुष डबल में गोल्ड मेडल जीता.
  3. साल 2014 में एशियन पैरा गेम्‍स में ब्रॉन्‍ज मैडल जीता.
  4. साल 2015 में बीडब्‍ल्‍यूएफ पैरा-बैडमिंटन विश्‍व चैपिंयनशिप में एक बार फिर गोल्ड मेडल जीता.
  5. साल 2015 में ही विश्‍व चैपिंयनशिप के पुरुष डबल में सिल्वर मेडल जीता.
  6. साल 2016 में एशियन पैरा-बैडमिंटन चैपिंयनशिप में दो ब्रॉन्‍ज मैडल अपने नाम किए.
  7. साल 2017 में विश्‍व चैपिंयनशिप में ब्रॉन्‍ज मैडल जीता.
  8. साल 2018 में एशियन पैरा खेलो में गोल्ड और ब्रॉन्‍ज मैडल जीता.
  9. साल 2019 में पैरा-बैडमिटंन विश्‍व चैपिंयनशिप में सिंगल और डबल दोनों ही प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया.
    1. साल 2021 में हुए टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

P. T. Usha Biography : जब सेकंड के 100वें हिस्से के कारण ओलंपिक पदक नहीं जीत सकी पीटी उषा

प्रमोद भगत को प्राप्‍त पुरस्‍कार (Pramod Bhagat Awards List)

  1. प्रमोद भगत को साल 2019 में भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था.
  2. साल 2019 में ही ओडिशा सरकार ने प्रमोद भगत को बीजू पटनायक खेल पुरस्‍कार उड़ीसा से सम्मानित किया था.
Leave A Reply

Your email address will not be published.