मॉडल और फिटनेस ट्रेनर है प्रतीक सहजपाल, बिग बॉस से मिली लोकप्रियता

Pratik Sehajpal Biography - Wiki, Bio, Girlfriend, Wife, Bigg Boss 15, Net Worth and More

0

Pratik Sehajpal Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम टीवी अभिनेता, मॉडल, फिटनेस ट्रेनर और एथलीट प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) के बारे में बात करेंगे. अब तक कई टीवी सीरियल और फिटनेस प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके प्रतीक सहजपाल पहले ‘बिग बॉस ओटीटी’ और फिर ‘बिग बॉस’ के 15वें सीजन में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा प्रतीक सहजपाल अपने रिलेशनशिप को लेकर भी अक्सर सुर्ख़ियों में रहते है.

दोस्तों हम यह तो जान ही चुके हैं कि प्रतीक सहजपाल कौन है? (Who is Pratik Sahajpal?) आगे इस आर्टिकल में हम प्रतीक सहजपाल के परिवार (Pratik Sehajpal Family), प्रतीक सहजपाल की गर्लफ्रेंड (Pratik Sehajpal Girlfriend), प्रतीक सहजपाल के करियर (Pratik Sehajpal Career) और प्रतीक सहजपाल की नेट वर्थ (Pratik Sahajpal Net Worth) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं प्रतीक सहजपाल का जीवन परिचय.

Nishant Bhatt Biography – ‘झलक दिखला जा’ से मिली पहचान, Bigg Boss OTT से जीता सबका…

प्रतीक सहजपाल जीवनी (Pratik Sahajpal Biography)

दोस्तों प्रतीक सहजपाल का जन्म 12 मई 1993 को देश की राजधानी दिल्ली में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. प्रतीक सहजपाल की जाति (Pratik Sahajpal Caste) की बात करे तो एक वेबसाइट के अनुसार प्रतीक सहजपाल हिन्दू धर्म और सारस्वत ब्राह्मण जाति से संबंध रखते है.

प्रतीक सहजपाल का परिवार (Prateek Sahajpal family)

प्रतीक सहजपाल के पिता एक निजी फर्म में कर्मचारी हैं. प्रतीक सहजपाल की माता का नाम शैलजा सहजपाल है. वह हाउस वाइफ हैं. प्रतीक सहजपाल की बहन (Pratik Sahajpal Sister) का नाम प्रेरणा सहजपाल है. प्रेरणा पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं.

प्रतीक सहजपाल की शिक्षा (Prateek Sahajpal Education)

प्रतीक सहजपाल ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरी की है. इसके बाद प्रतीक सहजपाल ने एमिटी से लॉ में स्नातक की शिक्षा हासिल की है. प्रतीक सहजपाल को बचपन से ही फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग का शौक रहा है. उन्होंने बड़ा होकर फिटनेस ट्रेनर के रूप में करियर बनाने का फैसला भी किया था.

Donal Bisht Biography : खूबसूरत एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार हैं डोनल बिष्ट

प्रतीक सहजपाल करियर (Prateek Sahajpal Career)

प्रतीक सहजपाल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. साथ ही उन्होंने कई फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं में ना सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि उन्हें जीता भी. प्रतीक सहजपाल ने एमटीवी फेम रियलिटी शो ‘लव स्कूल  सीजन 3’ और ‘ऐस ऑफ स्पेस’ में हिस्सा लिया है. इसके अलावा वह एकता कपूर की वेब सीरीज ‘बेबाक’ में भी अभिनय कर चुके हैं. इनके अलावा प्रतीक सहजपाल ने साल 2018 में एमटीवी टीवी रियलिटी शो ‘रोडीज़ एक्सट्रीम’ के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली.

प्रतीक सहजपाल बिग बॉस (Prateek Sahajpal Big Boss)

अपने काम के जरिए अपनी पहचान बनाने वाले प्रतीक सहजपाल को सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली बिग बॉस से. प्रतीक सहजपाल ने सबसे पहले साल 2021 में बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लिया. यहाँ प्रतीक सहजपाल के खेल को लोगों ने खूब पसंद किया. प्रतीक सहजपाल बिग बॉस ओटीटी के फाइनल तक पहुंचे थे. बिग बॉस ओटीटी के बाद प्रतीक सहजपाल ने बिग बॉस के 15वें सीजन में भी हिस्सा लिया.

प्रतीक सहजपाल की गर्लफ्रेंड (Prateek Sahajpal Girlfriend)

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रतीक सहजपाल बिग बॉस 14 में एंट्री लेने वाली पवित्रा पुनिया को डेट कर चुके हैं. प्रतीक सहजपाल और पवित्रा पुनिया (Prateek Sahajpal and Pavitra Punia) की उम्र में 14 साल का अंतर है. हालांकि बाद में यह दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए.

Jay Bhanusali Biography : एक्टिंग से लेकर होस्टिंग तक, टैलेंट से भरे हैं जय भानुशाली

प्रतीक सहजपाल नेट वर्थ (Pratik Sahajpal Net Worth)

प्रतीक सहजपाल रियलिटी शो, विज्ञापन सहित अन्य चीजों के जरिए कमाई करते है. एक वेबसाइट के अनुसार प्रतीक सहजपाल की सम्पत्ति लगभग 8 से 10 करोड़ रूपए के बीच हो सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.