पढ़िए covid19 की वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में उठ रहे सवाल और उनके जवाब

0

भारत में इस समय कोरोना महामारी चरम पर है। देश में रोजाना कोरोना की रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं। देश के कई हिस्सों से अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी की खबरें सामने आ रही है। ऐसे में कोरोनावायरस से निपटने में वैक्सीन बड़ा हथियार बनकर सामने आई है। भारत में इस समय दुनिया का सबसे तेजी से वैक्सीनेशन प्रोग्राम चल रहा है। ऐसे में कोरोना वायरस से बचने के लिए 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाना चाहिए। देश में इस समय दो वैक्सीन लग रही है। बड़ी संख्या में लोग घरों से निकलकर वैक्सीन लगवा रहे हैं। हालांकि अब भी कई लोग ऐसे हैं जिनके मन में वैक्सीन को लेकर कई तरह के सवाल है। तो चलिए आज हम जानते हैं लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर उठ रहे ऐसी ही कुछ सवाल और उनके जवाब।

प्रश्न  – क्या टीके की दूसरी खुराक भी पहले वाली के सामान होनी चाहिए?

उत्तर – हाँ, क्यों कि उपलब्ध टीके कोविशिल्ड और कोवैक्सीन विनिमेय (प्रतिपूरक) नहीं है. जिसने कोविशिल्ड की पहली खुराक ली है उसे दूसरी खुराक भी उसी की लेनी होगी और जिसने कोवैक्सीन की पहली खुराक है उसे दूसरी खुराक भी उसी की लेनी होगी. ऐसा नहीं हो सकता है कि पहली खुराक कोविशिल्ड की ले और दूसरी खुराक कोवैक्सीन की ले.

प्रश्न – क्या टीका लगवाने के बाद कोई गंभीर समस्या या दुष्प्रभाव पैदा होता है?

उत्तर – नहीं, अभी तक दोनों टीकों का कोई गंभीर दुष्प्रभाव सामने नहीं आया है. टीका लगने के बाद केवल दर्द, बुखार या बदन दर्द जैसे मामूली समस्या ही सामने आई है जो टीका लगने के 1 से 2 दिन के भीतर कम हो जाती हैं. इसलिए दोनों टीमों को सुरक्षित माना जा सकता है. वैसे किसी भी असुविधा या शिकायत के मामले में लाभार्थी स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता से संपर्क कर सकते हैं या फोन कर सकते हैं, जिनका फोन नंबर टीकाकरण के समय दिया जाता है.

प्रश्न – टीकाकरण के कितने दिनों के बाद शरीर में एंटीबॉडी पैदा होगी?

उत्तर – टीके की दोनों खुराक लेने के बाद 2 से 3 सप्ताह के अंदर शरीर में कोरोना से लड़ने की क्षमता विकसित हो जाती हैं.

प्रश्न – क्या जो लोग कोरोना से संक्रमित है या जिन्हें संक्रमण हो चुका है. वह टीका लगा सकते हैं?

उत्तर – हां, कोरोना संक्रमण के बाद यह सुनिश्चित नहीं है कि कोरोना का संक्रमण दोबारा नहीं होगा. इसलिए यह सलाह दी जाती है कि यदि आप संक्रमित हो चुके हैं तो भी टीका जरूर लगवाएं. ऐसे लोगों को टीका कोरोना संक्रमण से उभरने के 4 से 8 हफ्ते बाद लगाया जाना चाहिए.

प्रश्न – कोवैक्सीन और कोविडशील्ड में कौन सी वैक्सीन अच्छी है?

उत्तर – अब तक किए गए अध्ययनों के अनुसार दोनों ही के संक्रमण को रोकने के लिए ठीक काम करती हैं और साथ ही एक व्यक्ति को बीमारी की गंभीर स्थिति में जाने से रोकते हैं जो कि बुजुर्ग लोगों या दूसरी बीमारियों से ग्रस्त लोगों में मृत्यु को रोकने में सहायक होता है.

पश्न – दोनों टीकों की खुराक और समय क्या है?

उत्तर – कोविशील्ड के लिए डीसीजीआई द्वारा दी गई अनुमति के अनुसार कोविशील्ड की पहली खुराक लेने के बाद दूसरी खुराक 6 से 8 सप्ताह बाद तथा कोवैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद दूसरी खुराक 28 दिन बाद किया जाना चाहिए.

पश्न – क्या वैक्सीन लेना अनिवार्य है?

उत्तर – कोविड-19 के लिए टीकाकरण स्वैच्छिक हैं। हालांकि अपने आप को बचाने और बीमारी के प्रसार को सीमित करने के लिए वैक्सीन का पूरा शेड्यूल लिया जाना जरूरी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.