Rajeev Masand Biography in Hindi : भारतीय मूवी क्रिटिक और लेखक हैं राजीव मसंद

0

पत्रकारों की दुनिया में कई ऐसे नाम हैं जिन्हें हम एक उनके अच्छे कार्यकौशल के लिए जानते हैं. इन नामों में ही एक नाम है भारतीय मूवी क्रिटिक और लेखक (Movie Critic and Writer Rajeev Masand) राजीव मसंद का. Rajeev Masand को हम कई मौकों पर बॉलीवुड के क्षेत्र में अपनी पत्रकारिता करते हुए देख ही चुके हैं. राजीव काफी कुशलता के साथ अपनी बात सबके सामने रखते हैं. तो चलिए जाते हैं कि कौन हैं Rajeev Masand, राजीव मसंद का पत्रकारिता का सफर और उनसे जुड़ी खास बातें :

Rajeev Masand Date of Birth :

राजीव मसंद का जन्म 13 जनवरी 1979 को हुआ था. राजीव का जन्म गंगटोक, सिकिम में हुआ था. वे एक फेमस फिल्म समीक्षक (Media Personality) हैं.

Rajeev Masand Education and Media Career :

राजीव मसंद ने मुम्बई यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की. राजीव ने मात्र 16 साल की उम्र में ही “The Times of India paper” में काम करना शुरू कर दिया. यहाँ कुछ समय देने के बाद वे इंडियन एक्सप्रेस में Assistant Editorial Manager के रूप में काम करने लगे.

राजीव को पॉपुलैरिटी मिलना शुरू हुई जब वे साल 2003 के दौरान एक प्रोग्राम जो कि स्टार न्यूज़ पर टेलीकास्ट किया जाता था “Masand Ki Pasand” को होस्ट करने लगे.

इसके उपरांत राजीव ने साल 2005 में CNN-IBN की तरफ अपना रुख किया. वे CNN-IBN वेबसाइट, मसंद के फैसले पर चल रहे वीडियोज में नजर आते हैं. राजीव मसंद का अपना एक YouTube Channel भी है. इसके माध्यम से वे फिल्मों की समीक्षा (Films Review) का काम करते हैं.

इसके साथ ही राजीव ब्केलोग्स राइटिंग का काम भी करते हैं जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. Rajeevmasand.com पर आप उनके काम को देख सकते हैं.

राजीव मसंद को मिले अवार्ड (Rajeev Masand Awards list) :

राजीव मसंद को साल 2008, 2010 और 2011 में नेशनल टेलीविज़न (NT) अवार्ड्स ने ‘बेस्ट एंटरटेनमेंट क्रिटिक'(Best Entertaiment Critic Rajeev Masand) से सम्मानित भी किया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.