Rani Rampal Biography – तांगा चलाने वाले की बेटी है भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल

0

Rani Rampal Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल के बारे में बात करेंगे. एक गरीब परिवार में जन्मी रानी रामपाल ने बहुत कम उम्र में ही हॉकी खेलना शुरू कर दिया था. रानी रामपाल आज हॉकी की बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है. रानी रामपाल की कप्तानी में भारतीय महिला हॉकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया है.

दोस्तों आज इस आर्टिकल में जानेंगे की रानी रामपाल कौन है? (Who is Rani Rampal), रानी रामपाल कहाँ की रहने वाली है? (Where is Rani Rampal from?) और साथ ही जानेंगे रानी रामपाल के परिवार (Rani Rampal family) व रानी रामपाल के अब तक के करियर के बारे में. तो चलिए शुरू करते है रानी रामपाल का जीवन परिचय.

Savita Punia Biography – महिला हॉकी टीम की दीवार कहलाती हैं सविता पुनिया

रानी रामपाल जीवनी (Rani Rampal Biography)

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल का जन्म 4 दिसंबर 1994 को हरियाणा के शाहबाद में एक गरीब परिवार में हुआ था. रानी रामपाल के पिता का नाम रामपाल है. रानी रामपाल के पिता घोड़ागाड़ी चलाते हैं जबकि उनकी मां गृहणी है. रानी रामपाल के दो बड़े भाई है.

रानी रामपाल करियर (Rani Rampal Career)

रानी रामपाल ने 6 साल की उम्र से ही एक लोकल ट्रेनिंग सेंटर में हॉकी की बारीकियां सीखने के लिए ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था. रानी रामपाल ने महज 14 साल की उम्र में अपना पहला अंतराष्ट्रीय मैच भी खेल लिया था. रानी रामपाल साल 2009 में हुए एशिया कप में रजत पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थी. रानी रामपाल साल 2010 में हुए महिला विश्व कप में भारत की ओर खेलने वाली सबसे युवा खिलाड़ी थी. उन्हें ‘यंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ भी दिया गया था.

Kamalpreet Kaur Biography – जानिए डिस्कस थ्रो में भारत की नई सनसनी कमलप्रीत कौर कौन है?

इसके अलावा साल 2013 में जब जूनियर महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड कप में कांस्य पदक जीता तो उसमें रानी रामपाल की महत्वपूर्ण भूमिका थी. इसके बाद रानी रामपाल ने साल 2016 में हुए रियो ओलंपिक में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. रानी रामपाल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें भारतीय महिला हॉकी टीम का कप्तान चुना गया.

रानी रामपाल की कप्तानी में भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इसके अलावा उनकी कप्तानी में भारतीय महिला हॉकी टीम 2018 वर्ल्ड कप के क्वार्टर-फाइनल में पहुंची जबकि कॉमनवेल्थ गेम्स में चौथे स्थान पर रही. साल 2019 में यूएसए के खिलाफ रानी रामपाल के महत्वपूर्ण गोल की बदौलत भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया.

भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में जीते थे लगातार 6 गोल्ड मेडल, पढ़िए एक-एक गोल्ड मेडल की कहानी

रानी रामपाल से जुड़ी अन्य जानकारी

  1. रानी रामपाल भारतीय रेलवे में क्लर्क की नौकरी करती है.
  2. हॉकी में उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए भारत सरकार द्वारा उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
  3. 26 जनवरी 2020 को भारत सरकार ने रानी रामपाल को पद्मश्री से सम्मानित किया था.
  4. रानी रामपाल का बचपन एक छोटे से घर में गुजरा है. हालांकि अपनी मेहनत के दम पर रानी रामपाल ने शाहबाद में स्वयं का एक घर खरीद लिया है.
  5. रानी रामपाल को साल 2014 में फिक्की कमबैक ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
Leave A Reply

Your email address will not be published.