Raghuram Rajan Biography : करीब से जानिए RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को

0

Raghuram Rajan Biography – रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (Reserve Bank of India) के 23वें गवर्नर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) अपने कौशल से पहचाने जाते हैं. रघुराम राजन (Raghuram Rajan) साल 2003 से लेकर 2007 तक अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Moneary Fund) में आर्थिक सलाहाकर के रूप में कार्यरत रहे. इसके उपरांत उन्हें साल 2012 में वित मंत्रालय (Finance MInistry) के मुख्य आर्थिक सलाहाकर के तौर पर देखा गया.

इतना ही नहीं साल 2013 से लेकर साल 2016 तक रघुराम राजन रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर (Reserve Bank of India, Governor Raghuram Rajan) के रूप में काबिज हुए. रघुराम राजन (Raghuram Rajan) ने IIT दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. इसके बाद उनके पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई IIM अहमदाबाद से हुई है. 

साल 1991 में राजन ने मैसाचुसेटस से अर्थशास्त्र में PhD की है. टाइम मैगज़ीन के द्वारा सौ प्रभावशाली (100 powerful people by TIME) लोगों में राजन को भी स्थान दिया गया था. इसके अलावा भी रघुराम राजन (Raghuram Rajan awards) को कई सम्मान मिल चुके हैं. वे कई आर्थिक मामलों को लेकर बुक्स भी लिख चुके हैं.

Navjot Singh Sidhu Biography : नवजोत सिंह सिद्धू का क्रिकेटर से राजनेता बनने का सफ़र

आइए आज के इस आर्टिकल में हम जानते हैं रघुराम राजन कौन हैं (Who is Raghuram Rajan) से लेकर, रघुराम राजन की जीवनी (Raghuram Rajan Life Story) यानि रघुराम राजन की बायोग्राफी (Raghuram Rajan Biography in Hindi) और उनसे जुडी खास बातों के बारे में विस्तार से.

1. रघुराम राजन (Raghuram Rajan DOB) का जन्म 3 फरवरी 1963 को मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में हुआ था. राजन के पिता का नाम आर. गोविंद राजन है और उनकी माता का नाम मैथिली राजन है. रघुराम के पिता गोविंद राजन इंटेलिजेंस ब्यूरो में भारत में एक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में पदस्थ थे.

2. रघुराम राजन की पत्नी (Raghuram Rajan Wife Radhika) का नाम राधिका राजन है. इस कपल के दो बच्चे हैं. राजन के एक भाई और एक बहन भी हैं.

3. उनका जन्म चाहे भोपाल में हुआ लेकिन वे अपने परिवार के साथ हमेशा दूसरी जगहों जैसे श्रीलंका, इंडोनेशिया, बेल्जियम आदि में घूमते रहे. इसके साथ ही उनकी प्रारम्भिक शिक्षा भी ऐसे ही चलती रही.

4. साल 1974 में रघुराम राजन भारत आ गए और बाकि की पढ़ाई को उन्होंने दिल्ली में रहकर पूरा किया. उन्होंने साल 1985 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया.

5. साल 1987 में रघुराम राजन ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मनेजेमेंट, अहमदाबाद (Indian Institute of Management, Ahmedabad) से MBA किया. जिसके उपरांत उन्होंने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से साल 1991 में अर्थशास्त्र विषय में पीएच.डी. किया.

पत्रकारिता जगत के लिए आदर्श से कम नहीं थे रोहित सरदाना

6. ग्रेजुएशन के बाद रघुराम राजन शिकागो यूनिवर्सिटी (University of Chicago) में बूथ स्‍कूल ऑफ बिजनेस के फैकल्टी के रूप में कार्य करने लगे. जिसके उपरांत साल 2003 में उन्होंने इंटरनेशनल मोनेटरी फंड (IMF) में सबसे कम उम्र के आर्थिक सलाहकार और शोध के निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया. वे साल 2003 से लेकर 2007 तक अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोश में आर्थिक सलाहाकर के पद पर रहे.

7. साल 2003 के दौरान ही अमेरिकन फाइनेंस एसोसिएशन (American Finance Association) ने 40 साल से कम के अर्थशास्त्रियों के अवार्ड शो में भी हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्हें सेंटर फॉर फाइनेंस स्‍टडी ने फाइनेंस इकॉनोमिक्‍स में उनके योद्गन को ध्यान में रखते हुए 5th ड्यूश बैंक पुरस्कार भी दिया था.

8. यूएस फेडरल रिजर्व में क्रिटिकल ऑफ द फिनॉसियल सेक्‍टर सब्जेक्ट पर रघुराम राजन ने साल 2005 के दौरान एक पेपर पेश किया था जोकि साल 2008 के आर्थिक संकट में काफी मददगार साबित हुआ था.

9. इसके बाद साल 2009 में रघुराम के बारे में द वॉल स्‍ट्रीट जनरल में काफी लम्बा लेख छापा गया. और उन्होंने अकादमी पुरस्‍कार विजेता दस्‍तावेजिक फ़िल्‍म इनसाईड जॉब के लिए इंटरव्यू दिया.

10. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh) की सरकार ने साल 2008 के दौरान उन्हें आर्थिक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया. उन्हीं की अध्‍यक्षता उसी वर्ष एक हाई लेवल कमेटी ऑन फाइनेंसियल रिफॉम की बैठक भी हुई और इसकी रिपोर्ट प्‍लानिंग कमिशन को सौंपी गई.

11. साल 2011 मे़ं रघुराम राजन अमेरिकन फाइनेंस ऐसोसिएशन के अध्यक्ष थे जबकि फिलहाल की बात करें तो वे अमेरिकन अकैडमी ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज़ के सदस्य हैं.

12. रघुराम राजन को साल 2012 में भारतीय फाइनेंस मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार के प्रमुख के रूप में नियुक्ति मिली. 

Kalpana Saroj Story – 2 रुपये रोज कमाने वाली ने खड़ा किया 700 करोड़ का कारोबार

13. रघुराम राजन ने 4 सितम्बर 2013 को जब रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर (Reserve Bank of India, Governor) के रूप में पदभार ग्रहण किया था तब उन्होंने अपने पहले भाषण में ही भारतीय बैंकों की नई ब्रांचेज खोलने के लिए लाईसेंस प्रणाली को खत्म करने के लिए कहा था. राजन 5 सितम्बर 2013 से सितम्बर 2016 तक गवर्नर के पद पर रहे.

14. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को तमिलनाडु सरकार के द्वारा आर्थिक सलाहकार परिषद में शामिल किया गया है. राजन को बतौर आर्थिक विशेषज्ञ मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की एडवाइजरी काउंसिल में शामिल किया गया है.

रघुराम राजन ने कई बुक्स भी लिखी हैं जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं :

The Third Pillar – 2019

I Do What I Do – 2017

Fault Lines: How Hidden Fractures Still Threaten the World Economy – 2010

Saving Capitalism from the Capitalists – 2003

The Squam Lake Report: Fixing the Financial System – 2010

What the Economy Needs Now – 2019

What Undermines Aid’s Impact on Growth? Raghuram Rajan – 2005

Controlled Capital Account Liberalization: A Proposal Raghuram Rajan – 2005

India’s Pattern of Development: What Happened, What Follows? Raghuram Rajan – 2006

Modernizing China’s Growth Paradigm Raghuram Rajan – 2006

The Real Effect of Banking Crises Raghuram Rajan – 2005

Aid and Growth: What Does the Cross-Country Evidence Really Show? Raghuram Rajan – 2005

(EPub) Raghuram Rajan – 2003

raghuram rajan financial fire sales: evidence from bank failures – 2014

Business Environment and Firm Entry: Evidence from International Data Raghuram Rajan – 2004

Ritesh Agarwal Biography – जानिए कौन है रितेश अग्रवाल, कैसे बने दुनिया के दूसरे सबसे युवा…

रघुराम राजन के अवार्ड्स :

साल 2011 – नासकोम (ग्लोबल इंडियन ऑफ़ द ईयर)

साल 2012 – इन्फोसिस (आर्थिक विज्ञान के लिए सम्मान)

साल 2013 – वित्तीय अर्थशास्त्र के लिए सैंटर फ़ॉर फ़ाइनेंशियल स्टडीज़, ड्यूश बैंक सम्मान

साल 2014 – केंद्रीय बैन्किङ विती पत्रिका (साल के सर्वश्रेष्ठ राज्यपाल का पुरस्कार)

साल 2016 – सर्वश्रेष्ठ केंद्रीय बैंकर पुरस्कार द बैंकर.

Leave A Reply

Your email address will not be published.