SBI से Education Loan कैसे लें? जानें SBI Education Loan Interest Rates

0

हेलो दोस्तों ! हर किसी की यह इच्छा होती है कि उसे अच्छी शिक्षा मिले, ताकि वह बढ़िया से बढ़िया नौकरी कर सके और अच्छा पैसे कमा सके. लेकिन हर किसी का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है क्योंकि शिक्षा भी काफी महंगी हो गई है और ऐसे में हर कोई इतना पैसा नहीं लगा पाता है. जिसके चलते उनकी पढाई अच्छी नहीं हो पाती है. लेकिन ऐसी स्थिति में एजुकेशन लोन एक अच्छा उपाय साबित हो सकता है. आज हम SBI के Education Loan के बारे में अपको बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि SBI Education Loan मिलता कैसे हैं? SBI Education Loan का Interest Rate क्या होता है? SBI Education Loan कितने प्रकार के होते हैं ? और भी SBI Education Loan से जुड़ी बातें :

SBI Education Loan कितने प्रकार के होते हैं ?

1.SBI स्कॉलर लोन

2. SBI स्टूडेंट लोन

3. SBI ग्लोबल एडवांटेज स्कीम

चलिए अब आपको बताते हैं इनके बारे में विस्तार से :

SBI Scholar Loan :

State Bank of India के द्वारा इस लोन को देश के कुछ चयनित इंस्टिट्यूट्स में हायर एजुकेशन के लिए दिया जाता है, इस लोन के अंतर्गत किसी भी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस आवेदक से नहीं ली जाती है. और साथ ही बैंक कोर्स की 100 प्रतिशत फायनेंसिंग भी करता है. SBI के इस लोन को चुकाने का समय आवेदक के कोर्स के खत्म होने के बाद अतिरिक्त 12 महीने का रिपेमेंट हॉलिडे जोड़कर 15 वर्ष तक होती है. कोई भी इंडियन सिटिजन इस लोन का लाभ उठा सकता है.

SBI Scholar Loan Interest Rates :

इस लोन में आपके जिन खर्चों को कवर किया जाता है वे इस प्रकार हैं : स्कूल/कॉलेज या हॉस्टल की फीस, एग्जाम/लाइब्रेरी फीस, किताब और जरुरी इंस्ट्रूमेंट्स का खर्च, कॉशन मनी/बिल्डिंग फंड/रिफंडेबल अमाउंट, ट्रेवलिंग शुल्क, कंप्यूटर खरीद खर्च, पढ़ाई से संबंधित अतिरिक्त खर्च आदि शामिल हैं.

SBI Student Loan :

एसबीआई के द्वारा यह लोन इंडिया या विदेश में हायर एजुकेशन के लिए दिया जाता है. इस लोन में भी कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाती हैं और इसे चुकाने का समय भी आवेदक के कोर्स के खत्म होने के बाद अतिरिक्त 12 महीने का रिपेमेंट हॉलिडे जोड़कर 15 वर्ष तक होता है.

इस लोन के अंतर्गत आने वाले कोर्स जिन्हें कवर किया गया है.

1. UGC/ AICTE/IMC/ गवर्नमेंट के द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज/यूनिवर्सिटीज के ग्रेजुएशन कोर्सेस (टेक्निकल और प्रोफेशनल डिग्री एंड डिप्लोमा)

2. पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स

3. IIT/IIM इंस्टिट्यूट के रेगुलर डिग्री/डिप्लोमा कोर्स

4. केन्द्र या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त टीचर ट्रेनिंग/नर्सिंग कोर्स

5. DGCA/शिपिंग/संबंधित रेगुलेटरी अथॉरिटी द्वारा मान्यता प्राप्त एरोनॉटिकल, पायलट ट्रेनिंग, ​शिपिंग आदि जैसे रेगुलर डिग्री/डिप्लोमा कोर्स

SBI Student Loan Interest Rates :

इस लोन के अंतर्गत कवर किए जाने वाले खर्च : स्कॉलर लोन वाले सभी खर्च, विदेश में पढ़ाई के लिए पासेज मनी, टू-व्हीलर की लागत के लिए 50 हजार रुपए, प्रोजेक्ट वर्क आदि खर्च. इसके अलावा यदि आप भारत में पढ़ाई करते हैं तो लोन अमाउंट और सिक्योरिटी के तौर पर 10 लाख रुपए और विदेश में पढ़ाई के लिए मैक्सिमम 20 लाख रुपए मिलते हैं.

SBI Global Ed-Vantage Scheme :

इस लोन के अंतर्गत विदेश में की जाने वाली पढ़ाई कवर की जाती है. इसके तहत 20 लाख रुपए से लेकर 1.5 करोड़ रुपए तक का लोन आवेदक को दिया जा सकता है. लोन को चुकाने के लिए समय अवधि 15 साल होती है. इसके लिए प्रोसेसिंग फीस 10000 रुपए प्रति आवेदन होती है.

SBI के इस लोन के अंतर्गत Regulatory Graduate / Post Graduate / Doctoral Courses from US, UK, Canada, Australia, Europe, Singapore, Japan, Hong Kong and New Zealand University / Foreign Institutes कवर किए जाते हैं.

SBI Global Ed-Vantage Scheme Interest Rates :

इस लोन के अंतर्गत कवर किए जाने वाले खर्च : स्कॉलर लोन वाले सभी खर्च, विदेश में पढ़ाई के लिए पासेज मनी, टू-व्हीलर की लागत के लिए 50 हजार रुपए, प्रोजेक्ट वर्क आदि खर्च. इसके अलावा यदि आप भारत में पढ़ाई करते हैं तो लोन अमाउंट और सिक्योरिटी के तौर पर 10 लाख रुपए और विदेश में पढ़ाई के लिए मैक्सिमम 20 लाख रुपए मिलते हैं.

लोन की अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर या यहां क्लिक कर सीधे बैंक की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.