SBI Home Loan कैसे लें? SBI Home Loan का Interest Rate कितना है?

0

दोस्तों ! आज के समय में हम सबकी सबसे अहम जरुरत है खुद का घर. लेकिन खुद का घर लेना कोई आसान बात नहीं है. क्योंकि इसके लिए काफी पैसा लगता है और यह आम आदमी के बजट के बाहर होता है. ऐसे में सबके मन में ख्याल आता है होम लोन का. लेकिन होम लोन कैसे लें? होम लोन का इंटरेस्ट कितना होता है? होम लोन कैसे मिलता है ? ऐसे कई सवाल है जो सामने होते हैं. तो चलिए आज आपको बताते हैं SBI यानि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया यानि State Bank of India के होम लोन और इसके प्रोसेस के बारे में :

सबसे पहले आपको बता दें कि SBI की Home Loan Interest Rate यानि की ब्याज दर 6.95 प्रतिशत प्रति वर्ष होती है. इस लोन की अवधि की बात करें तो यह अधिकतम 30 वर्ष तक हो सकती है. नौकरी करने वाले और स्वयं का व्यवसाय करने वाले दोनों की बैंक से होम ले सकते हैं. इसके साथ ही यदि होम लोन के लिए महिला आवेदक हो तो 0.05 प्रतिशत प्रति वर्ष की छूट मिलती है.

Benefits and Impotant information of SBI Home Loan :

SBI अपने सभी ग्राहकों को घर से रिलेटेड नीड्स के अनुसार ही होम लोन प्रोवाइड करता है.

स्वयं का रोजगार या नौकरी होने, दोनों स्थिति में लोन दिया जाता है.

SBI Home Loan की न्यूनतम ब्याज दर 6.95 परसेंट से शुरू है.

आप इस लोन को अधिकतम 30 सालों तक चला सकते हैं.

SBI Home Loan आपको ओवर ड्राफ्ट के रूप में उपलब्ध होता है.

महिला ग्राहक के लिए 0.5 परसेंट की छूट मिलती है.

SBI Home Loan भारत के सबसे सस्ते लोन्स में से एक है.

SBI Home Loan में कोई प्री पेमेंट पेनल्टी नहीं होती है.

Fee and other charges for SBI Home Loan :

आपको बता दें SBI Home Loan के लिए प्रोसेसिंग फीस 0.40 परसेंट है. रुपए में बात करें तो यह न्यूनतम 10 हजार रुपए और अधिकतम 30 हजार रुपए तक हो सकती है.

फ्लोटिंग रेट्स के लिए किसी तरह का कोई पेमेंट शुल्क नहीं होता है.

जानकारी दे दें कि CERSAI रजिस्टर्ड शुल्क 50 रुपए होता है 5 लाख रुपए तक की लोन राशि पर जोकि 5 लाख  रुपए से अधिक लोन राशि होने पर 100
रुपए होगा.

(बता दें इन शुल्कों में GST शुल्क लागू हो सकता है)

SBI Home Loan Qualification :

लोन आवेदक का भारतीय निवासी/NRI/PIO होना जरुरी है.

आवेदक का खुद का बिज़नेस हो या वह नौकरीशुदा हो.

आवेदक की आयु 18 से 75 साल के बीच होना चाहिए.

आवेदक का क्रेडिट स्कोर 550 अंकों से अधिक होना चाहिए. (अलग-अलग मामलों में यह ऊपर या नीचे हो सकता है)

Documents required for SBI home loan : 

आवेदन फार्म

पहचान पत्र : (Identity Card : PAN/Passport/Driving Licence/Voter ID Card)

3 पासपोर्ट साइज़ फोटो

निवास का प्रमाण: (Electricity Bill/ Telephone Bill/Gas Bill Copy/Passport/ Aadhar Card/Driving Licence)

प्रॉपर्टी के पेपर्स

घर बनाने की अनुमति

घर बेचने के लिए स्टांप्ड एग्रीमेंट

व्यवसाय प्रमाण पत्र

आवेदक के बैंक अकाउंट के पिछले 6 महीने के अकाउंट स्टेटमेंट आदि.

Leave A Reply

Your email address will not be published.