Smriti Mandhana : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शान हैं स्मृति मंधाना, जानें उनके बारे में

0

Smriti Mandhana Biography in Hindi –

क्रिकेट (cricket) को लेकर हमारे देश में आलम देखते ही बनता है. चाहे क्रिकेट हमारे देश का राष्ट्रीय खेल नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी देश में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला खेल ही क्रिकेट है. स्मृति मंधाना (Cricketer Smriti Mandhana) क्रिकेट की दुनिया का एक जाना-माना नाम बन चुकी हैं. वे एक भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी (India Women’s National Cricket Team) है और महिला क्रिकेट टीम की तरफ से भारत को रिप्रेजेंट करती हैं.

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के बारे में बता दें कि क्रिकेटर को मुख्य रूप से बाएं हाथ से बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. उन्होंने साल 2017 के दौरान महिला क्रिकेट विश्व कप में दो शतक लगाकर देश का नाम रोशन किया था.

आज हम स्मृति मंधाना की बायोग्राफी से लेकर उनके बारे में हर जानकारी जैसे – स्मृति मंधाना कौन हैं ? स्मृति मंधाना का करियर कैसा रहा ? स्मृति मंधाना की फैमिली में कौन हैं ? स्मृति मंधाना की जीवनी आदि जानेंगे. तो चलिए जानते हैं विस्तार से :

Who is Smriti Mandhana? Smriti Mandhana Biography? Smriti Mandhana career? Smriti Mandhana  family? Smriti Mandhana life Story etc. 

कौन हैं स्मृति मंधाना ? Who is Smriti Mandhana ?

स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Smriti Mandhana in Indian women’s cricket team) का हिस्सा हैं. वे बाएँ हाथ की बल्लेबाज हैं. स्मृति मंधाना जन्म (Smriti Mandhana date or birth) 18 जुलाई 1996 को हुआ था. सपनों के शहर मुंबई में जन्म लेने वाली (Smriti Mandhana family) स्मृति के पिता का नाम श्रीनिवास और उनकी माता का नाम  स्मिता है. स्मृति मंधाना का एक भाई भी है जिसका नाम श्रवण मंधाना है.

उनका जन्म चाहे मुंबई में हुआ है लेकिन जब वे दो साल की थीं तब ही उनका परिवार माधवनगर (सांगली) में रहने के लिए आ गए थे. इस कारण स्मृति की शुरूआती पढ़ाई भी माधवनगर से ही हुई है. स्मृति पढने में तो अच्छी थीं साथ ही उनकी रूचि खेल में भी थी.

स्मृति मंधाना और क्रिकेट की शुरुआत : (Smriti Mandhana Cricket Career)

स्मृति जब छोटी थीं तब वे अपने भाई को क्रिकेट खेलते हुए देखती थीं. इस दौरान ही उनका मन क्रिकेट खेलने के लिए करने लगा था. उनके भाई श्रवण भी महाराष्ट्र के लिए अंडर-15 (Under-15) टीम का हिस्सा बने थे. भाई को नाम कमाते देख स्मृति का मन भी इस दिशा में ही आगे बढ़ने का हुआ.

और आखिरकार उन्होंने यह सोच ही लिया कि उनके क्रिकेट में ही करियर भी बनाना है. भाई पहले से ही क्रिकेट फील्ड में था इसलिए स्मृति को भी क्रिकेट की तरफ बढ़ने से परिवार ने भी नहीं टोका. क्रिकेट की तरफ स्मृति बढ़ी और कुछ समय के बाद ही जब उनकी उम्र 11 साल थी तब उनका सिलेक्शन अंडर-19 (Smriti Mandhana in Under-19 team) टीम में हो गया था.

जैसे ही स्मृति मंधाना का सिलेक्शन अंडर-19 टीम में हुआ तो उनके परिवार ने उनकी डाइट से लेकर उनकी क्रिकेट प्रैक्टिस और क्रिकेट प्रोग्राम तक का ध्यान रखना शुरू कर दिया था. इन सबके कारण स्मृति मंधाना को क्रिकेट खेलने में अधिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ा.

Mithali Raj Biography – डांस का था शौक, लड़कों के साथ खेलती थी क्रिकेट

साल 2013 के अक्टूबर महीने के दौरान स्मृति मंधाना ने डोमेस्टिक मैच में अपना नाम बनाया. हुआ कुछ यूं कि स्मृति ने मैच में गुजरात के खिलाफ 150 गेंदों में 224 रन (नाबाद) बना दी. और इसके साथ ही स्मृति मंधाना वनडे (Smriti Mandhana oneday match) दोहरा शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं.

इसके बाद साल 2016 के दौरान स्मृति मंधाना ने वुमन चैलेंजर ट्रॉफी के दौरान इंडिया रेड (India red) की तरफ से अपना जबरदस्त खेल दिखाया और 3 अर्धशतक बनाए. इन अर्धशतकों में उनकी एक 62 रनों की पारी भी शामिल है. इस पारी के दौरान ही टीम ने फाइनल में जीत दर्ज की थी.

स्मृति मंधाना का क्रिकेट कुछ हद तक ही सीमित नहीं है बल्कि वे क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में देश का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं. उनके इंटरनेशनल करियर (Smriti Mandhana International Cricket) की शुरुआत साल 2013 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच से हुई थी.

इस मैच के बाद उन्हें साल 2014 के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ वोर्म्स्ली पार्क में भी खेलते हुए देखा गया था. स्मृति मंधाना ने साल 2017 के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 90 रन बनाए थे. इस कारन उन्हे काफी पोपुलिरिटी मिली थी.

यही नहीं स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए 106 रन बनाए थे. और अपना योगदान उन खिलाडियों के रूप में दिया था जिनके कारण भारत की महिला क्रिकेट टीम फाइनल तक पहुंची थी.

Deepak Chahar Biography – ग्रेग चैपल ने दी थी क्रिकेट छोड़ने की सलाह, अपनी मेहनत से दीपक चाहर…

स्मृति मंधाना कहलाती हैं नेशनल क्रश : National Crush Smriti Mandhana 

क्रिकेट के मामले में खुद की पहचान बना चुकी स्मृति मंधाना को लोग नेशनल क्रश भी कहते हैं. आए दिन उनके खूबसूरत फोटोज हमें सोशल मीडिया पर देखने को मिल ही जाते हैं. अक्सर ही उनके फोटोज पर लोगों के अच्छे-अच्छे कमेंट्स और लाइक आपको दिखाई देंगे. वे खूबसूरती के मामले में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. इसलिए ही स्मृति मंधाना को लोग नेशनल क्रश भी कहते हैं.

स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास :

इंडियन वुमन क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना ने महिला बिग बैश लीग में शतक लगाया और इसके साथ ही वे भारत की ऐसी पहली महिला खिलाडी भी बन गईं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में शतक (Smriti Mandhana, first player to score a century in the Women’s Big Bash League) लगाया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.