कौन हैं सपना चौधरी के पति वीर साहू? कब हुई थी सपना और वीर की शादी ?

0

हेलो दोस्तों ! हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी के डांस के तो सभी दीवाने हैं. डांसर सपना चौधरी को हरियाणा की डांस क्वीन भी कहा जाता है. सपना अपने डांस से अच्छे अच्छों को चित्त करने का दम रखती हैं. सपना के डांस में एक अलग ही स्टाइल है जिसके चलते ही उन्हें अपने डांस से इतनी पॉपुलैरिटी मिली है. सपना के डांस से तो हम सभी वाकिफ ही हैं. वहीँ आपको सपना के बारे में कुछ खास बातें आज हम इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं जिनसे आप भी अंजान होंगे. तो चलिए जानते हैं :

सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि सपना चौधरी शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है. जी हाँ, यह जानकारी कई लोगों को चौंका सकती है क्योकि सपना की तरफ से कभी उनकी शादी की बात को किसी के सामने नहीं रखा गया. वहीँ उनके मां बनने की खबर पर बात करें तो वे कुछ समय पहले ही एक बेटे की मां बनी हैं. सपना के फैंस उनके मां बनने की खबर से जहां एक तरफ खुश हैं तो वे दूसरी तरफ इस बात से हैरान भी हैं कि सपना ने शादी कब की है? और सपना चौधरी के पति का क्या नाम है?

कौन हैं सपना चौधरी के पति वीर साहू ?

तो आपको बता दें कि सपना चौधरी के पति का नाम वीर साहू है. सपना और वीर की शादी की बात को इसलिए सामने नहीं लाया गया क्योंकि वीर के परिवार में किसी का निधन हो गया था और वे खुद ही इस बात को किसी के सामने नहीं लेकर आना चाहते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं हैं क्योंकि अब वीर और सपना पेरेंट्स बन चुके हैं और अपनी ख़ुशी को वे सबके साथ बाँटने के लिए तैयार हैं.

वीर साहू के बारे में जानकारी देते हुए बता दें कि वीर हरियाणा के हिसार के रहने वाले हैं. सपना चौधरी और वीर साहू बीते करीब 4 सालों से एकदूजे को डेट कर रहे थे जिसके बाद जनवरी महीने में दोनों ने शादी की. जनवरी से ही वे अपने हैप्पी फजे में रह रहे थे. तो वहीँ सपना के मां बनने के बाद उन्होंने इस खबर को सबके सामने रखते हुए अपनी शादी की बात को भी बताया.

वीर साहू के बारे में अधिक जानकारी देते हुए आपको बता दें कि वीर एक सिंगर हैं. सिंगर होने के साथ ही वीर साहू कंपोजर, राइटर, प्रोड्यूसर और एक्टर भी हैं. सपना की तरह ही वीर को उनके सिंगिंग टैलेंट के लिए जाना जाता है.  वीर को खलनायक, रसूक आला जाट, Yaar Landlord और थड्डी-बड्डी से काफी पॉपुलैरिटी मिली है. थड्डी-बड्डी इतना अधिक पॉपुलर हुआ था कि यह वीर साहू के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है.

इसके अलावा 2019 मार्च में भी वीर का एक गाना ‘शीबा की रानी’ भी रिलीज हुआ था जो कि काफी पॉपुलर हुआ था. इसके बाद उनका एक गाना 2020 में ‘देवदास’ नाम के टाइटल के साथ भी रिलीज हुआ था.

वीर एक किसान परिवार से बेलोंग करते हैं. यहाँ तक कि केंद्र सरकार के द्वारा कृषि के लिए पारित विधेयक को लेकर जब समूचे देश में प्रदर्शन किया जा रहा था तब वे भी इस प्रदर्शन का हिस्सा बने थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.