Vicky Kaushal Biography : मुंबई की एक चौल में जन्मे विक्की कौशल कैसे बने बॉलीवुड के सुपरस्टार

Vicky Kaushal wikipedia, Biography, age, career, bollywood, net worth and more

0

Vicky Kaushal Biography in Hindi – विक्की कौशल भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के उभरते हुए कलाकारों में से एक है. विक्की कौशल ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. विक्की कौशल में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के अपनी ख़ास जगह बनाई है. साल 2015 में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाले विक्की कौशल ने मसान, रमन राघव 2.0, राजी, संजू और uri: The Surgical Strike जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. uri: The Surgical Strike में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आए थे और लोगों ने इस फिल्म में विक्की कौशल की भूमिका और उनके अभिनय को जमकर सराहा. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम विक्की कौशल के फ़िल्मी करियर और उनके निजी जीवन जुड़ी दिलचस्प बातों के बारे में:-

विक्की कौशल की जीवनी (vicky kaushal biography) :

विक्की कौशल का जन्म 16 मई सन 1988 को महाराष्ट्र के मुंबई की एक चौल में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. विक्की कौशल के पिता का नाम श्याम कौशल है. विक्की कौशल की माता का नाम वीणा कौशल है. विक्की कौशल के भाई का नाम सनी कौशल है (Vicky Kaushal family).

दरअसल विक्की कौशल का परिवार मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला है. विक्की कौशल के पिता साल 1978 में पंजाब से मुंबई आए थे और अपनी मेहनत व लगन से बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्शन निर्देशक और जाने-माने स्टंटमैन बने. श्याम कौशल ने ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’, ‘3 इडियट्स’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. विक्की कौशल के भाई सनी कौशल भी एक अभिनेता है. वह एक सहायक निर्देशक भी है, जिन्होंने ‘माय फ्रेंड पिंटू’ एवं ‘गुंडे’ जैसी फिल्मों के साथ काम किया है.

Sunny Leone Biography : सनी लियॉन ने देखे हैं करियर में कई उतार-चढ़ाव, पढ़िए आप भी

विक्की कौशल की शिक्षा (vicky kaushal education) :

विक्की कौशल को बचपन से ही किताबे पढ़ना, फ़िल्में देखना और क्रिकेट खेलने का काफी शौक रहा है. विक्की कौशल ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के ही सेठ चुन्नीलाल दामोदरदास बर्फीवाला हाई स्कूल से पूरी की है. इसके बाद विक्की कौशल ने मुंबई के राजीव गाँधी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है.

इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद विक्की कौशल एक आईटी कंपनी में काम करने लगे. हालांकि कुछ समय बाद जब उन्हें लगा कि उन्हें फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहिए तो वह नौकरी छोड़कर अपने पिता के साथ फिल्मों के सेट पर जाने लगे. इसके अलावा विक्की कौशल ने किशोर नामित कपूर की एकैडमी में एक्टिंग का कौर्स भी किया. विक्की कौशल ने सुपर हिट फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के दोनों पार्ट में अनुराग कश्यप के सहायक निर्देशक के रूप में काम किया. इससे उन्हें फिल्मों और अभिनय के बारे में करीब से जानने का मौका मिला.

Munmun Dutta Biography : बबिताजी बन सब के दिलों में रहती हैं मुनमुन दत्ता

विक्की कौशल का फ़िल्मी करियर (Vicky Kaushal’s film career) :

विक्की कौशल ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2012 में अनुराग कश्यप की फिल्म ‘लव शव ते चिकन खुराना’ से की. इस फिल्म में विक्की कौशल ने एक छोटी सी भूमिका निभाई थी. इसके बाद विक्की कौशल ने साल 2013 में आई शॉर्ट फिल्म ‘गीक आउट’ और साल 2015 में आई फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ में छोटी-छोटी भूमिकाएँ निभाए.

विक्की कौशल ने साल 2015 में ही फिल्म मसान में काम किया. इस फिल्म में विक्की कौशल ने एक निन्न जाति के ऐसे लड़के का किरदार निभाया, जिसे ऊँची जाति की लड़की से प्यार हो जाता है. इस फिल्म में अभिनेता संजय मिश्रा एवं अभिनेत्री ऋचा चड्डा ने भी काम किया था. विक्की कौशल की यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आई और फिल्म में उनके अभिनय को लोगों ने खूब सराहा.

साल 2016 में विक्की कौशल की दो फ़िल्में ‘जुबान’ और ‘रमन राघव 2.0’ आई. ‘रमन राघव 2.0’ में नवाजुद्धीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में थे, लेकिन इस फिल्म में विक्की कौशल ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

साल 2018 में विक्की कौशल ने एक जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘राज़ी’ में काम किया. इस फिल्म में विक्की कौशल बॉलीवुड अभिनेत्री अलिया भट्ट के अपोजिट नजर आए थे. फिल्म में अलिया भट्ट ने एक भारतीय जासूस की भूमिका निभाई थी, जबकि विक्की कौशल ने फिल्म में एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी की भूमिका निभाई. यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आई और लोगों ने फिल्म में अलिया भट व विक्की कौशल के अभिनय की खूब प्रशंसा की.

साल 2018 में ही विक्की कौशल ने एक और सुपरहिट फिल्म ‘संजू’ में भी काम किया. यह फिल्म बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर बनी थी. इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया था जबकि विक्की कौशल ने फिल्म में संजय दत्त के दोस्त कमली का किरदार निभाया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई. फिल्म में रणबीर कपूर और विक्की कौशल दोनों के ही अभिनय को खूब सराहा गया.

साल 2018 के आखिर में विक्की कौशल की फिल्म मनमर्जियाँ रिलीज हुई. यह एक लव ट्रायंगल पर बनी फिल्म थी. इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और अभिनेता अभिषेक बच्चन नजर आए थे. इस फिल्म को भी लोगों ने खूब प्यार दिया.

साल 2019 भी विक्की कौशल के लकी साबित हुआ. इस साल विक्की कौशल की फिल्म uri: The Surgical Strike रिलीज हुई. यह फिल्म भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित थी. फिल्म में विक्की कौशल ने भारतीय सेना के ऑफिसर का किरदार निभाया था. यह फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई और फिल्म ने खूब कमाई की. इस फिल्म ने विक्की कौशल को बॉलीवुड और लोगों के बीच एक अलग पहचान दिलाई. इसके अलावा साल 2020 में विक्की कौशल की फिल्म ‘Bhoot – Part One: The Haunted Ship’ भी रिलीज हुई थी.

Sai Pallavi Biography : अपनी फिल्मों में बिना मेकअप नजर आती हैं साई पल्लवी

विक्की कौशल लव लाइफ (Vicky Kaushal love life) :

विक्की कौशल की पत्नी का नाम कटरीना कैफ है. कटरीना कैफ खुद बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक है. विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने दिसंबर 2021 में राजस्थान में शादी की थी. शादी से पहले दोनों काफी लंबे समय तक रिलेशन में रहे थे.

विक्की कौशल को मिले अवार्ड्स (Vicky Kaushal awards)

Zee Cine Award in Best Male Debut for film masaan

Screen Awards in Best Male Debut for film masaan

International Indian Film Academy Awards in Star Debut of the Year – Male for film masaan

Indian Film Festival of Melbourne in Best Supporting Performance for film sanju

Zee Cine Awards in Best Actor in a Supporting Role – Male for film sanju

Filmfare Awards in Best Supporting actor for film sanju

International Indian Film Academy Awards in Best Supporting actor for film sanju

National Film Awards in best actor for film Uri: The Surgical Strike

विक्की कौशल की फिल्मों की सूची (Vicky Kaushal film list) :

Luv Shuv Tey Chicken Khurana, Bombay Velvet, Masaan, Zubaan, Raman Raghav 2.0, Love per Square Foot, Raazi, Sanju, Manmarziyaan, Uri: The Surgical Strike, Bhoot – Part One: The Haunted Ship

विक्की कौशल की पसंदीदा चीजें (Vicky Kaushal Favorite Things) :

विक्की कौशल को खाने में आलू पराठा, राबड़ी जलेबी, गुलाब जामुन, चिकन टिक्का पसंद है.

विक्की कौशल के पसंदीदा अभिनेता मनोज वाजपेयी, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, हृतिक रोशन और अमिताभ बच्चन है.

विक्की कौशल की पसंदीदा अभिनेत्रियाँ आलिआ भट्ट और माधुरी दीक्षित है.

विक्की कौशल की पसंदीदा फिल्में गैंग्स ऑफ़ वास्सेय्पुर, कहो ना प्यार है, ब्लैक फ्राइडे और दीवार है.

फिल्मों के अलावा विक्की कौशल को क्रिकेट खेलना काफी पसंद है.

Divyanka Tripathi Biography : दिव्यांका त्रिपाठी के जन्म से एक्ट्रेस बनने का सफर

विक्की कौशल की नेट वर्थ :

एक्टर विक्की कौशल को अपनी फिल्मों के लिए काफी पैसा मिलता है. उन्होंने अपना खासा नाम बना लिया है और विक्की कौशल की नेट वर्थ करीब 21 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है. 

Leave A Reply

Your email address will not be published.