2-DG दवाई क्या है ? 2-DG दवाई किस तरह काम करती है ?

0

DRDO (Defence Research and Development Organisation) ने कोरोना/कोविड-19 से जूझ रहे मरीजों के लिए दवाई लॉन्च की है. DRDO के द्वारा लॉन्च की गई इस एंटी कोविड दवाई का नाम 2-DG है. यह एक ऐसी दवाई है जिसे एंटी-कोविड दवाई का नाम दिया गया है. तो चलिए जानते हैं 2-DG दवाई क्या है? 2-DG दवाई शरीर पर कैसे काम करेगी ? 2DG दवाई के बारे में सभी बातें विस्तार से :

2-DG दवाई क्या है ? (what is 2dg?)

कोरोना मरीजों के लिए 2-DG दवाई का निर्माण किया गया है. इस दवा को DRDO यानि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के द्वारा महामारी के दौर में गेम चेंजर के तौर पर देखा जा रहा है. इस दवाई के द्वारा कोविड के मरीजों की रिकवरी काफी तेजी से की जाने की बातें कही जा रही हैं. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि 2-DG दवाई से ऑक्सीजन सपोर्ट को भी कम किया जाता है.

2-DG दवाई का निर्माण किसने किया है ?

DRDO यानि रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन की प्रयोगशाला इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड अलाइड साइंसेज की इस 2-DG दवाई को बनाने में काफी अहम भूमिका रही है. हैदराबाद की डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज भी इस दवाई के निर्माण में एक पार्टनर के रूप में काम कर रही है. इस दवाई का निर्माण भी सभी लोगों के लिए किया जा रहा है. इस दवाई को लोगों के लिए काफी यूज़फुल बताया जा रहा है.

कोरोना/कोविड के बाद क्यों हो रहा है ब्‍लैक फंगस? क्या है काली फंगस?

शरीर पर यह 2-DG दवाई क्या और किस तरह से काम करती है ? (how 2dg works)

इस एंटी-कोविड की दवाई को लेकर DRDO के प्रमुख जी. सतीश रेड्डी ने पहले ही अपनी बात रख दी है. उन्होंने इस बारे में कहा है कि यह दवाई सीधे कोरोना से इन्फेक्टेड या कोविड पेशेंट के सेल्स पर काम करती है. इस दवाई के खाने से उक्त व्यक्ति का ना केवल इम्यून सिस्टम सही होता है. बल्कि मरीज को भी अपने शरीर में इसका फर्क पता चलेगा.

पेशेंट का शरीर तेजी से स्वस्थ होगा और मरीज इसके कारण जल्दी ही ठीक हो जाएगा. उन्होंने इस दवाई को ग्लूकोज एनालॉग बताया है. (ग्लूकोज एनालॉग ऐसा पदार्थ है जो ग्लूकोज की तरह ही दिखाई देता है लेकीन यह वह है नहीं). इस दवाई से शरीर में ग्लूकोज एनालॉग की मात्रा बढ़ेगी.

यह इस तरह से काम करेगा कि कोरोना पेशेंट की बॉडी में वायरस को बढ़ने के लिए ऊर्जा लगती है और यह ग्लूकोज के जरिए ही मिलती है. इस तरह से वायरस ग्लूकोज एनालॉग को सेवन करते ही बेअसर हो जाएगा. इस तरह से यह दवाई  वायरस कोई शरीर में बढ़ने से रोकेगी.

Covaxine vs covishield कौन है ज्यादा असरदार, कैसे करें रजिस्ट्रेशन, जानिए कोरोना से जुड़े सभी सवालों…

2-DG दवाई से ऑक्सीजन लेवल कम होने पर इलाज कैसे होगा ?

कई लोगों के मन में यह सवाल तो आ ही रहा है कि यह दवाई रोगी के ऑक्सीजन लेवल कम होने पर इलाज कैसे कर सकती है? तो हम आपको बता दें कि इस बारे में इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (INMAS) के डायरेक्टर डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि, जब रोगी के शरीर में यह वायरस तेजी से बढ़ रहा होता है तब उसे ऑक्सीजन की जरूरत होती है.

यह दवाई उस वायरस को आगे बढ़ने से रोकती है. वायरस को बढ़ने से रोका जाता है और इसके चलते शरीर में ऑक्सीजन की कमी भी अपने आप ठीक होने लगती है. यह दवाई शरीर में वायरस के प्रकोप को कम कर ऑक्सीजन का लेवल सही करने में मदद करती है.

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर क्या होता है ? इसका इस्तेमाल कैसे करें ?

2-DG दवाई की कीमत क्या है ? (price of 2dg)

इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (INMAS) के एक साइंटिस्ट का यह कहना है कि इस दवाई की कीमत को डॉ रेड्डीज के द्वारा ही तय किया जाना है. डॉ रेड्डीज के द्वारा ही इस दवाई का निर्माण किया जा रहा है इसलिए वे ही इसकी किमत्त के बारे में विचार करेंगे. हालाँकि उन्होंने यह भी कहा कि दवा की कीमत सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए सभी के लिए किफ़ायत रखी जाने वाली है.

2-DG दवाई का सेवन कैसे किया जाता है ?

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि यह दवाई ग्लूकोज के पाउडर की तरह ही होती है. इस कारण इसे भी पानी के साथ ही लिया जाता है. आप रोगी को इस दवाई को दिन में 2 बार पानी के साथ दे सकते हैं. जब कोविड का मरीज पूरी तरह से ठीक हो जाता है तो इसे 5 से 7 दिनों तक मरीज को देना पड़ सकता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.