ब्‍लैक फंगस क्या है? कैसे बच सकते हैं आप काली फंगस से ?

0

What is Black Fungal Infection ? What is black fungal disease ? कोरोना यानि कोव‍िड-19 (Corona/Covid-19) का कहर अभी देश में कम हुआ भी नहीं है कि एक नई बीमारी के रूप में काली फंगस (black fungus) का नाम सामने आने लगा है. कोरोना का बाद अब लोग काली फंगस से परेशान हो रहे हैं.

काली फंगस के लिए गवर्नमेंट ने भी गाइडलाइंस जारी की हैं और इसे लेकर सभी को सतर्क भी किया जा रहा है. काली फंगस को मात देने के लिए आपका हाइजीन काफी सहायक हो सकता है.

क्या है काली फंगस ? (What is black fungus?)

काली फंगस को म्यूकरमाइकोसिस (mucormycosis covid) या ब्‍लैक फंगस (black fungus) भी कहा जाता है. देश के कई इलाकों में अब कोरोना के बाद इसके भी केस बढ़ रहे हैं. कई लोगों को काली फंगस के कारण अपनी आँखों की रोशनी से भी हाथ धोना पड़ा है. म्यूकरमाइकोसिस या ब्‍लैक फंगस (mucormycosis or black fungus) इतनी खतरनाक है कि इसके मरीजों को सीधे ICU/आईसीयू में एडम‍िट करना पड़ता है.

यह काली फंगस या फंगल इंफेक्शन शरीर में कैसे फैलता है ? (How does black fungus or fungal infection spread in body?)

यह फंगल इंफेक्शन शरीर में काफी तेजी से फैलता है. कोरोना की पहली लहर के दौरान भी कई लोगों में फंगल इंफेक्शन देखने को मिला था. यह ब्‍लैक फंगस सीधा मरीज के ब्रेन के साथ ही फेफड़े और स्किन पर भी रिएक्शन दिखाता है.

कई मरीजों में इसके रिएक्शन के रूप में आंखों की रोशनी का चला जाना से लेकर जबड़े और नाक की हड्डी गलन तक देखा गया है. यही नहीं यदि मरीज इसे सहन नहीं कर पाता तो उसकी मौत भी हो सकती है.

फंगल इंफेक्शन या ब्‍लैक फंगल इंफेक्‍शन के लक्षण क्या है ? (symptoms of fungal infection or black fungal infection) :

बुखार आना, सिरदर्द होना, साँस लेने में तकलीफ होना, उलटी में खून या खून की उलटी आना, खांसी होना, आंखों और नाक के आसपास लाल निशान होना, मानसिक बदलाव होना आदि.

कोविड मरीजों में क्यों अधिक है फंगल इंफेक्शन का खतरा ? (Higher risk of fungal infection in covid patients)

दरअसल जब व्यक्ति को कोरोना होता है तो उसका इम्यून सिस्टम पहले की बजाय काफी कमजोर हो जाता है. इस कारण काली फंगस ऐसे लोगों को आसानी से अपनी पकड़ में ले लेता है.

यदि उक्त व्यक्ति को शुगर की भी समस्या होती है तो शुगर लेवल होने पर यह और भी खतरनाक हो सकता है. शुगर के साथ ही यदि आपको हार्ट प्रॉब्लम, किडनी की समस्या या कैंसर है तो आपको खुद की सेहत का ध्यान रखना जरुरी है.

म्यूकोरमाइकोसिस या काली फंगल से कैसे बचा जाए ? (How to avoid mucomycosis or black fungus)

यदि आप शुगर पेशेंट हैं तो आपको चाहिए कि आप शुगर के लेवल को कंट्रोल में रखें. इसके साथ ही यदि आपको कोरोन हुआ था तो डिस्चार्ज होने के बाद भी शुगर की जाँच करवाते रहे.

आपको चाहिए कि आप स्‍टीरॉयड्स का ध्यान रखें, ऑक्‍सीजन थेरेपी करवाते समय साफ पानी का इस्औतेमाल करें, एंटीबायोट‍िक्‍स और एंटीफंगल मेडिसिन लेते वक्त सावधान रहें.

आपको ब्लैक फंगस के दौरान क्या नहीं करना चाहिए ? (What not to do during black fungus)

हेल्थ को लेकर किसी भी अपडेट या अलर्ट से मुंह ना फेरें. यदि आप कोविड मरीज हैं तो नाक बंद होने पर इसे हलके में ना लें. फंगल इंफेक्‍शन में टेस्ट करवाएं और उचित सावधानी बरतें.

कैसे बच सकते हैं आप म्यूकोरमाइकोसिस या ब्‍लैक फंगस से ?

बाहर के खाने को अवॉयड करें, यदि बाहर खाने भी जाते हैं तो धुल का खास ध्यान रखें. पर्सनल हाइजीन का अधिक ध्यान रखें. गार्डनिंग करते वक्त दस्ताने जरुर पहनें. इसके अलावा हाथ धोना, सफाई रखना आदि बेहद जरुरी है.

कोविड-19 के बाद क्यों हो रही है ब्‍लैक फंगस की प्रॉब्लम ? (Why black fungus is happening after Covid-19)

इसके कुछ प्रमुख कारण हैं जिनमें अधिक समय तक ICU में रहने के कारण, शुगर का लेवल कंट्रोल में नहीं रहने के कारण, शरीर का इम्यून सिस्टम पहले की बजाय कमजोर हो जाने के कारण, Voriconazole थैरेपी आदि.  

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.